breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिराज्यों की खबरें
Trending

Bihar Breaking News-नीतीश आज ही करेगें खेला, देंगे इस्तीफा..!

#Bihar #PoliticalCrisis-#NDA में शामिल होगी #JDU महागठंबधन (I.N.D.I.A.) का साथ छोड देंगे नीतीश बाबू

Bihar Political Crisis Nitish Play The Game Will Resign Today

बिहार (समयधारा) : बिहार में राजनीतिक अस्थिरता (Bihar Political Crisis) पल-पल बदल रही है l 

राज्य के सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफा देने की अटकलें तेज हो गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश आज ही अपना इस्तीफा दे सकते है l 

वही #NDA में शामिल होगी #JDU महागठंबधन (I.N.D.I.A.) का साथ छोड देंगे नीतीश बाबू l 

इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने आवास पर 28 जनवरी को सभी विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है।

आदर्श बनाम सत्ता: भारत रत्न पर वीर सावरकर को फिर क्यों भूली मोदी सरकार…?

आदर्श बनाम सत्ता: भारत रत्न पर वीर सावरकर को फिर क्यों भूली मोदी सरकार…?

जिसमें नीतीश कुमार अपने पत्ते खोल सकते हैं। हालांकि JDU ने इस बैठक का एजेंडा अभी तक नहीं बताया है।

इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल विधायक दल की बैठक आज (27 जनवरी 2024) को पटना में दिन में 1.30 बजे हो सकती है।

वहीं बीजेपी ने भी आज शाम को 4 बजे विधायकों के साथ बैठक कर सकते है। ऐसे में नीतीश कुमार की रविवार को होने वाली बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।

आज है कर्पूरी ठाकुर का जन्मदिन,मरणोपरांत मिलेगा भारत रत्न,जानें बिहार की सियासत से क्या है नाता

आज है कर्पूरी ठाकुर का जन्मदिन,मरणोपरांत मिलेगा भारत रत्न,जानें बिहार की सियासत से क्या है नाता

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि नीतीश कुमार NDAके समर्थन से सरकार बनाकर शपथ ग्रहण की तैयारी कर रहे हैं।

शपथ ग्रहण समारोह 28 जनवरी को होने की उम्मीद जताई जा रही है। Bihar Political Crisis Nitish Play The Game Will Resign Today

वहीं ये भा कहा जा रहा है कि बीजेपी के सुशील कुमार मोदी बतौर डिप्टी सीएम की शपथ ग्रहण कर सकते हैं।

वहीं कांग्रेस भी पूरी तरह से तैयारी कर रही है। इसके लिए पार्टी ने 27 जनवरी को पुर्णिया में सभी कांग्रेसी विधायकों की बैठक बुलाई है।

वहीं JD(U) और RJD के बीच दरार तभी नजर आने लगी थी,

जब नीतीश कुमार ने पटना के राजभवन में गणतंत्र दिवस के मौके पर चाय समारोह (tea ceremony) में हिस्सा लिया।

जबकि उस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) नजर नहीं आए।

#Bihar Breaking-नीतीश कुमार की राज्यपाल से मुलाकात, मांझी का बयान ‘खेला होबे’

#Bihar Breaking-नीतीश कुमार की राज्यपाल से मुलाकात, मांझी का बयान ‘खेला होबे’

जब पत्रकारों ने नीतीश कुमार से तेजस्वी के नहीं शामिल होने पर सवाल किया तो सीएम नीतीश कुमार ने तीखे अंदाज मे कहा कि यह तो तेजस्वी को बताना होगा कि वो इस कार्यक्रम में क्यों नहीं शामिल हुए।

बता दें कि इस समय JDU के पास 45 विधायक हैं। वहीं बीजेपी के पास 76 विधायक हैं।

पटना में आज ही दिन में करीब 1.30 बजे RJD विधायक दल की बैठक है। इसमें पार्टी के सभी 79 विधायकों के साथ वरिष्ठ नेताओं को भी रहने के लिए कहा गया है।

कहा जा रहा है कि गठबंधन टूटने की सूरत में राजद भी सरकार बनाने का दावा कर सकती है।

हालांकि, उसके पास फिलहाल बहुमत 122 सीट से 8 सीटें कम हैं।

ऐसे में कहा जा रहा है कि राजद गठबंधन 114 की अपनी संख्या को 122 तक ले जाने के लिए जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के 4, एआईएमआईएम के 1 और एक निर्दलीय विधायक को अपने पाले में करने की कवायद में लगी हुई है।

75वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ समारोह की सभी झलकियाँ विस्तार से Video सहित

Bihar Political Crisis Nitish Play The Game Will Resign Today

Bihar Politics: बिहार (Bihar) में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के BJP के नेतृत्व वाले NDA में फिर से शामिल होने की अटकलों के साथ गठबंधन सरकार के भविष्य पर खतरा मंडराने लगी है।

इसी के चलते एक बार फिर बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में विधायकों की संख्या पर केंद्रित हो गया है।

नीतीश के NDA में वापस आने की अफवाहें गुरुवार को तब शुरू हुईं,

जब RJD सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने X पर पोस्ट में \हवाओं की दिशा बदलने के साथ विचारधारा बदलने की बात कही।

ये अटकलें तेज हो गईं, क्योंकि JDU और RJD दोनों ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए अलग-अलग बैठकें कीं।

बिहार विधानसभा में कुल 243 सदस्य हैं, जिसमें राज्य में सबसे ज्यादा विधायक RJD के हैं,

75th Republic Day 2024:आज भारत मना रहा अपना 75 वां गणतंत्र दिवस,पहली बार परेड होगी महिला केंद्रित,जानें शेड्यूल

उसके बाद BJP और फिर नीतीश कुमार की JDU है। बिहार में प्रत्येक पार्टी में विधायकों की कुल संख्या है:

  • RJD – 79
  • BJP – 78
  • JDU – 45
  • CON – 19
  • LEFT – 16 
  • HAM – 4 
  • AIMIM -1
  • OTH – 1

वर्तमान में, बिहार में ‘महागठबंधन’ सरकार में RJD, JDU, कांग्रेस और तीन वामपंथी दल शामिल हैं l 

Bihar Political Crisis Nitish Play The Game Will Resign Today

जिनके कुल 159 विधायक हैं। हालांकि, अगर JDU गठबंधन से बाहर हो जाता है, तो उनके पास 114 विधायक रह जाएंगे, जिससे गठबंधन सरकार गिर जाएगी।

बता दें कि 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में अगर कोई पार्टी या गठबंधन सरकार बनाना चाहती है, तो उसके पास कम से कम 122 विधायकों का समर्थन होना जरूरी है।

अब, अगर कुमार की JDU फिर से BJP से हाथ मिलाती है, तो उनके पास 125 से ज्यादा विधायक होंगे, जो सरकार बनाने के लिए पर्याप्त हैं।

नीतीश कुमार अपना मुख्यमंत्री पद बरकरार रखने के लिए पाला बदलने के लिए जाने जाते हैं। 2020 में नीतीश ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ा था।

जबकि वह गठबंधन में एक छोटे भागीदार थे, दोनों दलों के बीच चुनाव पूर्व समझौते के कारण कुमार मुख्यमंत्री बन गए।

हालांकि, 2022 में बिहार के सीएम ने सरकार बनाने के लिए बीजेपी छोड़ दी और महागठबंधन में शामिल हो गए।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Bihar Political Crisis Nitish Play The Game Will Resign Today

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button