बहुमत व नतीजों के बाद भी BJP ने अब तक नहीं बनाई राज्यों में सरकार
उत्तर प्रदेश में CM चेहरे को छोड़ मंत्रि पदों को लेकर असमंजस वही उत्तराखंड में अभी मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं
bjp-form-government-in-4-state manipur-goa-uttarakhand-and-uttar-pradesh in-this-week
नयी दिल्ली (समयधारा) : पिछले दिनों 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव संम्पन हुए और बीजेपी ने 4-1 से किला फतह कर लिया l
पंजाब में आम आदमी पार्टी के भगवंत मान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली और नयी सरकार का कार्यभार भी संभाल लिया l
पर बीजेपी ने अभी तक उत्तर प्रदेश (UP), उत्तराखंड (Uttarakhand) और गोवा (Goa) में और मणिपुर (Manipur) में नईं सरकार नहीं बनायीं l
इसके पीछे का कारण बीजेपी ने होली से पहले की अवधि को बताया था l
COVISHIELD का दूसरा टीका अब 8 से 16 हफ्तों के बीच दिया जाएंगा:NTAGI की सिफारिश
COVISHIELD का दूसरा टीका अब 8 से 16 हफ्तों के बीच दिया जाएंगा:NTAGI की सिफारिश
अपने मुख्यमंत्रियों की घोषणा और शपथ ग्रहण में देरी को होली से पहले नहीं करना अशुभ माना जाता है इसलिए बीजेपी ने देरी की l
bjp-form-government-in-4-state manipur-goa-uttarakhand-and-uttar-pradesh in-this-week
इस बीच इन राज्यों में सरकार गठन को लेकर जारी कवायद के बीच केंद्रीय मंत्री अमित शाह,
राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी शामिल हुए। अब बात करते है राज्यों की तो…
Monday thoughts: कितने लोग आपको जानते हैं, यह मायने नहीं रखता…
Monday thoughts: कितने लोग आपको जानते हैं, यह मायने नहीं रखता…
मणिपुर :
मणिपुर में बीजेपी ने एक बार फिर एन बिरेन सिंह पर भरोसा जताया है और उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है। वह फिर से राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
उत्तराखंड : (bjp-form-government-in-4-state manipur-goa-uttarakhand-and-uttar-pradesh in-this-week)
उत्तराखंड में सोमवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।
देहरादून में होने वाली इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक और विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी सह पर्यवेक्षक के रूप में शिरकत करेंगे।
बिहार – LJD का RJD में विलय, बिहार में विपक्ष मजबूत
उत्तराखंड में बीजेपी ने लगातार दो चुनाव जीत कर ऐतिहासिक सफलता हासिल की लेकिन,
इस पहाड़ी राज्य में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसे लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खटीमा से चुनाव हार गए हैं। सीएम के नाम पर सस्पेंस जारी है, मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक,
उत्तराखंड बीजेपी नेताओं ने पुष्टि की कि नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री 23 मार्च को सुबह 11 बजे शहर के परेड ग्राउंड में 11 कैबिनेट मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे।
यह शायद पहली बार है, जब बीजेपी को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, जहां एक मौजूदा मुख्यमंत्री चुनाव हार गया है,
bjp-form-government-in-4-state manipur-goa-uttarakhand-and-uttar-pradesh in-this-week
लेकिन पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सीधे दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में लौट आई है।
Summer Special-गर्मी से परेशान, कोल्ड-ड्रिंक्स पर न हो मेहरबान, वरना जायेगी जान
Summer Special-गर्मी से परेशान, कोल्ड-ड्रिंक्स पर न हो मेहरबान, वरना जायेगी जान
उत्तर प्रदेश :
वहीं उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और गोवा में प्रमोद सावंत का फिर से मुख्यमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में उपमुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा, यह पेंच अभी तक फंसा हुआ है।
क्योंकि केशव प्रसाद मौर्य को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। वह निवर्तमान सरकार में उपमुख्यमंत्री थे।
ऐसा माना जा रहा है कि अगले हफ्ते पार्टी तीनों राज्यों में सरकार गठन की प्रक्रिया को पूरी कर लेगी।
गौरतलब है की बीजेपी ने सभी चार राज्यों में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की थी,
जबकि पंजाब में आप ने 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटों पर जीत हासिल कर कांग्रेस को पछाड़ दिया था।
ऐसे WhatsApp Profile और Videos शेयर करने पर पछताएंगे आप,न करें ये 6 गलतियां
ऐसे WhatsApp Profile और Videos शेयर करने पर पछताएंगे आप,न करें ये 6 गलतियां
वही गोवा में फिर से वर्तमान मुख्यमंत्री शपथ लेंगे अब इस तरह से बीजेपी चारों राज्यों में इस हफ्ते सरकार बना लेगी l
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के नाम का सस्पेंस आज खत्म हो जाएगा l