Trending

कांग्रेस का घोषणापत्र SC/ST/OBC को लेकर किया यह बड़ा वादा, जानें 5 न्याय और 25 गारंटी की सभी बातें

Congress Manifesto - घोषणापत्र में लोगों से अपील - धर्म, भाषा, जाति से परे देखें और बुद्धिमानी से चुनें तथा लोकतांत्रिक सरकार स्थापित करेंl

Congress-Manifesto-In-Hindi Congress-ka-Ghoshnapatra 5-Nyay-Gurantee

नई दिल्ली (समयधारा) : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणापत्र जारी कर दिया।

घोषणापत्र जारी करने के अवसर पर कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा,

पार्टी की घोषणा पत्र समिति के प्रमुख और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थेl

#कांग्रेस (#Congress) पार्टी ने वादा किया कि देश में उसकी सरकार बनने पर वह जाति आधारित जनगणना कराएगी और आरक्षण की अधिकतम सीमा को बढ़ा कर 50 प्रतिशत से ज्यादा करेगीl

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पांच ‘न्याय’ का वादा किया l वह 5 न्याय इस प्रकार है l 

क्या आपने Godzilla x Kong मूवी देखी..? नहीं तो तुरंत करें यहाँ से फ्री में करें Download

  1. हिस्सेदारी न्याय
  2. किसान न्याय
  3. नारी न्याय
  4. श्रमिक न्याय
  5. युवा न्याय

साथ ही साथ कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में  ’25 ‘गारंटी’ का वादा भी किया है।

चलियें अब डिटेल्स में जानते है कांग्रेस की यह 5 न्याय का वादा क्या हैं : 

1.हिस्सेदारी न्याय

पार्टी ने ‘हिस्सेदारी न्याय’ के तहत जाति जनगणना कराने की ‘गारंटी’ दी हैl साथ ही संवैधानिक संशोधन द्वारा 50% सीमा हटाकर SC/ST/OBC को आरक्षण का पूरा हक, SC/ST सब प्लान की कानूनी गारंटी – जितनी SC/ST जनसंख्या, उतना बजट; यानी ज़्यादा हिस्सेदारी, ज़मीन का क़ानूनी हक़- वन अधिकार क़ानून वाले पट्टों का 1 साल में फैसला, अपनी धरती, कांग्रेस उन बस्तियों को अनुसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित करेगी जहां आदिवासी सबसे बड़ा सामाजिक समूह हैं आदि शामिल हैंl

RBI MPC Policy Live-महंगाई का हाथी वापस जंगल में गया

2.किसान न्याय

उसने ‘किसान न्याय’ के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा, कर्ज माफी आयोग के गठन तथा जीएसटी मुक्त खेती का वादा किया हैl

3.नारी न्याय

कांग्रेस ने ‘नारी न्याय’ के अंतर्गत ‘महालक्ष्मी’ गारंटी के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को एक-एक लाख रुपये प्रति वर्ष देने, केंद्र सरकार की नई नौकरियों में 50% महिला आरक्षण, आशा, मिड डे मील और आंगनवाड़ी वर्कर्स को ज़्यादा सैलरी, दोगुने सरकारी योगदान, महिलाओं को कानूनी हक़ और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाली एक अधिकार-सहेली, हर पंचायत में, कामकाजी महिलाओं के लिए दोगुने होस्टल देने का वादा किया हैl

Congress-Manifesto-In-Hindi Congress-ka-Ghoshnapatra 5-Nyay-Gurantee

4.श्रमिक न्याय

कांग्रेस ने ‘श्रमिक न्याय’ के तहत मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने, न्यूनतम मजूदरी 400 रुपये प्रतिदिन सुनिश्चित करने और शहरी रोजगार गारंटी का वादा किया है।

आपका मोबाइल नंबर होने वाला है बंद! ऐसी कॉल्स पर सरकार ने जारी किया अलर्ट

5.युवा न्याय

 

कांग्रेस ने यह भी कहा है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिलने वाले 10 प्रतिशत आरक्षण को वह सभी वर्गों के गरीबों के लिए बिना भेदभाव के लागू करेगीl घोषणा पत्र में कांग्रेस ने यह भी कहा है कि सरकार में आने के बाद वह नई शिक्षा नीति को लेकर राज्य सरकारों के साथ परामर्श करेगी और इसमें संशोधन करें करेगीl

कांग्रेस ने कहा कि ‘पिछले 10 वर्षों में हुए भ्रष्टाचार’ के मामलों की जांच कराई जाएगीl  कांग्रेस ने वादा किया कि वह ऊपरी अदालतों में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए उच्चतम न्यायालय के साथ विचार विमर्श कर राष्ट्रीय न्यायिक आयोग का गठन करेगीl

Friday Thoughts:पीठ पीछे कौन क्या बोलता है फर्क नहीं पड़ता…

कांग्रेस ने घोषणापत्र में कहा कि लोगों से अपील है कि वे धर्म, भाषा, जाति से परे देखें और बुद्धिमानी से चुनें तथा लोकतांत्रिक सरकार स्थापित करेंl साथ ही कहा कि सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए 25 लाख रुपये तक के कैशलेस बीमा का राजस्थान मॉडल अपनाया जाएगाl

Congress-Manifesto-In-Hindi Congress-ka-Ghoshnapatra 5-Nyay-Gurantee

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button