Trending

दिल्लीवालों को फ्री बिजली चाहिए या नहीं,बताने के लिए केजरीवाल सरकार देगी मिस्ड कॉल,Whatsapp का विकल्प

आप दिल्ली में फ्री बिजली सब्सिडी(Delhi Power Subsidy)जारी रखना चाहते है या फिर छोड़ना, इसके लिए दिल्ली सरकार(Delhi Govt)एक फोन नंबर जल्द ही जारी करेगी।

Delhiites-to-get-missed-call-or-whatsApp-options-to-select-power-subsidy

नई दिल्ली:दिल्लीवासियों(Delhiites)को 1 अक्टूबर से फ्री बिजली(Delhi Free Electricity)चाहिए या नहीं,इसके चुनाव के लिए जल्द ही विकल्प मिलने वाला है।

इसके लिए केजरीवाल सरकार दिल्लीवालों को मिस्ड कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से विकल्प चुनने का मौका(Delhiites-to-get-missed-call-or-whatsApp-options-to-select-power-subsidy)देगी।

आप दिल्ली(Delhi)में फ्री बिजली सब्सिडी(Power Subsidy)जारी रखना चाहते है या फिर छोड़ना, इसके लिए दिल्ली सरकार(Delhi Govt)एक फोन नंबर जल्द ही जारी करेगी।

जिस पर मिस्ड कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से आप चयन कर सकेंगे कि 1 अक्टूबर 2022 से आपको फ्री बिजली के लिए सब्सिडी चाहिए या(Delhiites-to-get-missed-call-or-whatsApp-options-to-select-power-subsidy)नहीं।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia)जिनके पास ऊर्जा मंत्रालय भी है, उन्होंने शनिवार को विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, बिजली वितरण कंपनियों के अफसरों के साथ बैठक की।

Delhi में आज से 150 इलेक्ट्रिक बसें शुरू,3 दिन तक फ्री सफर,I-pad जीतने का मौका..

इसमें सिसोदिया ने कहा, हम पॉवर सब्सिडी के विकल्प को चुनने के लिए प्रक्रिया को बेहद आसान बनाना चाहते हैं।

हम जल्द ही एक फोन नंबर जारी करेंगे, जिस पर मिस्ड कॉल देकर या व्हाट्सएप (WhatsApp)पर वो नंबर सेव करके भी सब्सिडी लेने या न लेने का विकल्प चुना जा सकता(Delhiites-to-get-missed-call-or-whatsApp-options-to-select-power-subsidy)है।

बिजली बिल पर भी एक क्यू आर कोड(QR Code)का विकल्प होगा,जिसको स्कैन करके भी बिजली सब्सिडी का विकल्प चुना जा सकेगा।

इसके अलावा डिस्कॉम (Discom) सेंटर पर जाकर बिजली(Electricity)बिल के साथ एक फार्म भर कर भी ऐसा किया जा सकेगा।  

फिलहाल दिल्ली में 47 लाख से ज्यादा (47,11,176) परिवार बिजली सब्सिडी का लाभ उठा रहे हैं।

1 अक्टूबर से सभी बिजली बिल उपभोक्ताओं को यह विकल्प दिया जाएगा कि वे सब्सिडी(Delhi Power Subsidy)जारी रखना चाहते हैं या छोड़ना चाहते(Delhiites-to-get-missed-call-or-whatsApp-options-to-select-power-subsidy)हैं। 

इस बैठक का एजेंडा बिजली सब्सिडी चुनने या छोड़ने के तरीके को आसान बनाने का था।

दिल्ली में बस में महिलाओं का फ्री सफर,बिजली-पानी पर सब्सिडी जारी रहेगी:सिसोदिया

सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के अधिकारियों को इसका तरीका बेहद आसान रखने को कहा, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और आसानी से कोई भी अपना विकल्प चुन सके।

इस बैठक में तय किया गया कि पावर सब्सिडी के लिए दिल्ली सरकार ने फोन लाइन जारी करेगा।

मई में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Delhi CM Arvind Kejriwal)ने फ्री इलेक्ट्रिसिटी के विकल्प को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की थी।

इसके तहत 1 अक्टूबर से वे सभी लोग जो, सब्सिडी छोड़ना चाहते हैं, उन्हें इसका विकल्प मिलेगा।

लंबे समय से यह मांग की जाती रही है कि आर्थिक रूप से मजबूत लोगों के लिए सब्सिडी जारी रखने के बजाय जरूरतमंदों को ही इसका लाभ देना चाहिए और इससे बचने वाला पैसा स्कूलों और अस्पतालों में लगाना चाहिए।

 

Breaking:Delhi के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के घर समेत 21 जगह CBI रेड,CM केजरीवाल बोले-CBI का स्वागत है

 

 

 

 

 

Delhiites-to-get-missed-call-or-whatsApp-options-to-select-power-subsidy

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button