breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीति
Trending

गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली को मिली मंजूरी,पांच रूटों पर निकालेंगे परेड

किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि अब हम दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालेंगे,तो पुलिस अब हमें नहीं रोकेगी...

Farmers tractor parade on Republic Day permitted 

नई दिल्ली:किसानों की ट्रैक्टर रैली(tractor parade) को गणतंत्र दिवस(Republic Day) पर आज निकालने की मंजूरी मिल गई(Farmers tractor parade on Republic Day permitted)है।

दिल्ली और एनसीआर(Delhi/NCR) की पुलिस ने किसानों के साथ बातचीत के बाद ट्रैक्टर रैली को 26 जनवरी को निकालने की अनुमति दे दी है।

आज किसानों (Farmers) और दिल्ली व एनसीआर की पुलिस (Police) के साथ हुई बैठक में पुलिस ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर किसानों के ट्रैक्टर रैली निकालने की बात मान ली (Farmers tractor parade on Republic Day permitted) गई।

किसान नेता दर्शन पाल(Darshan Pal)ने कहा कि अब हम दिल्ली में ट्रैक्टर परेड (Tractor parade) निकालेंगे,तो पुलिस अब हमें नहीं रोकेगी।

उन्होंने कहा कि हम अलग-अलग पांच रूटों से अपनी परेड निकालेंगे। परेड शांतिपूर्वक होगी।

किसान नेताओं की पुलिस के साथ हुई बैठक के बाद किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि ट्रैक्टर परेड तकरीबन 100 किलोमीटर चलेगी।

परेड में जितना समय लगेगा, वो हमें दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि यह परेड ऐतिहासक होगी जिसे दुनिया देखेगी। कल परेड के पूरे रूट और समय के बारे में जानकारी देंगे।

दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने पर किसान अड़े हुए थे लेकिन दिल्ली पुलिस उन्हें रैली निकालने से रोकने की कोशिश कर रही थी।

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में भी किसान आंदोलन (kisan andolan) के मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि इस पर फैसला पुलिस को लेना होगा।

दिल्ली एनसीआर में निकलने वाली ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए कई राज्यों के किसान दिल्ली आ रहे हैं।

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता जोगेंद्र तालु ने शनिवार को दावा किया कि 24 जनवरी को भिवानी जिले से पांच हजार ट्रैक्टर दिल्ली में प्रस्तावित किसानों की ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए रवाना होंगे।

किसान नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि करीब दो महीने से अन्नदाता ठंड के मौसम में अपने हकों के लिए बॉर्डर पर धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार अपना तानाशाही रवैया छोड़ने को तैयार नहीं है।

तालु ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सरकारी व सावर्जनिक क्षेत्र को बर्बाद करने के बाद अब खेती व खाद्य सुरक्षा को उजाड़ने के लिए तीन कृषि कानून (new farm laws) के लेकर आई है

भारतीय किसान यूनियन (Farmers Union) के नेता ने कहा कि हजारों किसान करीब दो महीने से दिल्ली के चारों ओर डेरा डाले बैठे हैं, लेकिन सरकार उनके साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा देश-विदेश के चंद उद्योगपतियों के मुनाफों के लिए ऐसा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कि ये तीनों कृषि कानून किसान विरोधी हैं।

 

Farmers tractor parade on Republic Day permitted 

 

 

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

 

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button