
G-20-Summit-2023-live-update-World-leaders-gathered-in-New-Delhi-PM-Modi-welcome-speech
नई दिल्ली:जी20 शिखर सम्मेलन 2023(G 20 Summit 2023 in India)की अध्यक्षता इस वर्ष भारत कर रहा है।
जी 20 समिट(G 20 Summit 2023)के लिए दुनिया भर के दिग्गज नई दिल्ली पहुंच चुके है और जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंच चुके है,जहां पीएम मोदी ने विश्व नेताओं का स्वागत किया और बतौर अध्यक्ष जी 20 सदस्य देशों का स्वागत करते हुए अपना भाषण(G-20-Summit-2023-live-update-World-leaders-gathered-in-New-Delhi-PM-Modi-welcome-speech)दिया और कहा कि यह वक्त सभी के साथ मिलकर चलने का समय है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi)G20 शिखर सम्मेलन(2023 G 20 Summit New Delhi)की अध्यक्षता कर रहे है और उन्होंने अपने स्वागत भाषण में कहा कि विश्व में विश्वास के अभाव का संकट है जोकि मिलकर दूर करना होगा और बरसों पुरानी चुनौतियों अब नए समाधान मांग रही है।
The Prime Minister of Bharat 🙏🇮🇳
Proud moment for Every Indian 🙏🇮🇳
G-20 Summit begins today at the iconic Bharat Mandapam 🙏🇮🇳
Jai Hind, Jai Bharat 🙏🇮🇳One Earth, One Family, One Future🙏🇮🇳#G20India2023 #BharatMandapam #G20Bharat #G20Summit #Burnol pic.twitter.com/0fcBQehoMl
— Ashutosh Srivastava 🇮🇳 (@sri_ashutosh08) September 9, 2023
नई दिल्ली आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन(G 20 Summit Delhi) की थीम वसुधैव कुटुम्बकम् है। इसमें तीन सत्र होंगे। पहला सत्र आज है जोकि वन अर्थ पर आधारित है।
ये सत्र सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक है. फिर दोपहर 3 बजे से चार बजकर 45 मिनट तक वन फैमिली का सत्र(G-20-Summit-2023-live-update)होगा।
इसके बाद तमाम मेहमान होटलों में लौट जाएंगे. फिर सभी राष्ट्राध्यक्ष डिनर के लिए शाम सात बजे जुटेंगे। 8 बजे से सवा नौ बजे तक यहां भी राष्ट्राध्यक्षों में बातचीत(G-20-Summit-2023-live-update-World-leaders-gathered-in-New-Delhi-PM-Modi-welcome-speech)होगी.
PM मोदी(PM Modi) ने G20 समिट में हिस्सा लेने आए मेहमानों का हाथ मिलाकर स्वागत किया। प्रगति मैदान में आयोजन स्थल भारत मंडपम(Bharat-Mandapam) के बैकग्राउंड में एक चक्र बना हुआ है।
यह चक्र बेहद खास है, यह कोणार्क चक्र है जिसे 13वीं सदी में बनाया गया था।
A historic moment!
PM @narendramodi arrives in grand style at #BharatMandapam, the distinguished venue for the #G20Summit.#G20#G20India#G20SummitDelhi#G20India2023 #G20Summit2023 pic.twitter.com/bilWSlRxUs
— MyGovIndia (@mygovindia) September 9, 2023
जी20 शिखर सम्मेलन 2023 में भाग लेने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन(Joe Biden), ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक(Rishi Sunak), इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी समेत कई नेता नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में शिरकत कर चुके है।
जी 20 में अब अफ्रीकन यूनियन को भी स्थायी सदस्य बनाने पर सहमति हो गई है और इस तरह अब जल्द ही यह शिखर सम्मेलन जी 21 हो जाएगा।
For a #G20, which is more inclusive and more vocal for Global South!
PM @narendramodi warmly invites President @_AfricanUnion & Comoros Azali Assoumani to join other G20 leaders as African Union becomes a permanent member of the G20.
A key outcome of #G20India. pic.twitter.com/ScLTGkQ4G1
— G20 India (@g20org) September 9, 2023
आपको बता दें कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति पुतिन जी 20 में शामिल नहीं हो रहे है।
अमेरिका,ब्रिटेन,यूएन सहित 19 देशों और यूरोपियन यूनियन के नेता यहां ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
जी 20 के चलते दिल्ली में चाक-चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था की गई है और सभी सरकारी कार्यालयों,स्कूल,कॉलेजों को आज 9 और कल 10 सितंबर तक के लिए बंद रखा गया है।
सुरक्षा के लिहाज से ट्रैफिक भी डायवर्ट(G 20 Summit traffic diversion)किया गया है। जिसके चलते दिल्लीवालों को थोड़ी परेशानी हो सकती है।
दिल्ली में जी20 समिट के लिए प्रगति मैदान का आयोजन स्थल भारत मंडपम दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार है।
भारत तैयार है!
Delhi Awaits #G20 World Leaders !!#G20India2023 #G20SummitDelhi pic.twitter.com/2WzVeivZ40— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 7, 2023
भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी 20 शिखर सम्मेलन(G 20 Summit in India) के ताजे अपडेट्स दिल्ली से समयधारा आपको दे रहा है। चलिए बताते है:
G-20-Summit-2023-live-update-World-leaders-gathered-in-New-Delhi-PM-Modi-welcome-speech:
जी 20 शिखर सम्मेलन की औपचारिक शुरूआत करते हुए पीएम मोदी ने भाषण दिया और कहा कि ‘मानवता का कल्याण और सुख सदैव सुनिश्चित किया जाएं। ढ़ाई हजार साल पहले भारत की भूमि ने पूरे विश्व को यह संदेश दिया था।
कोविड 19(COVID 19) के बाद विश्व में विश्वास के अभाव का संकट आया है। जब हम कोविड को हरा सकते है तो आपसी विश्वास पर आएं संकट को भी मिलकर हरा सकते(G-20-Summit-2023-live-update-World-leaders-gathered-in-New-Delhi-PM-Modi-welcome-speech)है।
बतौर अध्यक्ष भारत(India)आव्हान करता है कि हम इस विश्वास के अभाव के संकट को दूर करें। सबका साथ,सबका विश्वास,सबका विकास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलें।’
G20 शिखर सम्मेलन 2023 की आधिकारिक शुरुआत, पीएम मोदी कर रहे हैं संबोधित
रूस, तुर्की, चीन… ‘भारत मंडपम’ पहुंच रहे G20 के नेता
United Kingdom PM Rishi Sunak Arrives In Delhi For The G 20 Summit. #G20India2023 pic.twitter.com/DEbszY96R5
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) September 8, 2023
G-20-Summit-2023-live-update-World-leaders-gathered-in-New-Delhi-PM-Modi-welcome-speech

G20 समिट LIVE: ‘भारत मंडपम’ में मेहमानों की अगवानी
कौन-कौन से नेता पहुंचे ‘भारत मंडपम’
VIDEO | António Guterres, Secretary-General of the United Nations, arrives in New Delhi for #G20India2023. pic.twitter.com/9Zbm6MaMMb
— Press Trust of India (@PTI_News) September 8, 2023
G20 समिट LIVE: भारत मंडपम पहुंचने लगे नेता, PM कर रहे स्वागत
इससे पहले शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति से पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता हुई. AI और रक्षा समेत कई मुद्दों पर सहमति बनी।
साझा बयान भी जारी किया गया, जिसमें बाइडेन ने भारत की जी20 अक्ष्यक्षता की सराहना की. चंद्रयान-3(Chandrayaan-3)की कामयाबी पर पीएम मोदी ने बधाई दी।
वहीं G-20 सम्मेलन के लिए दिल्ली आए संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि रूस और यूक्रेन की लड़ाई ख़त्म होने को लेकर फ़िलहाल कोई उम्मीद नहीं दिख रही।
दोनों देश लड़ाई बढ़ाने पर आमादा हैं। G20 शिखर सम्मेलन के लिए ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भी भारत में हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और मैं दोनों एक व्यापक व्यापार समझौते को संपन्न होते देखना चाहते हैं। व्यापार सौदों में हमेशा समय लगता है, हालांकि हमने काफ़ी प्रगति की है, लेकिन अभी भी कड़ी मेहनत बाकी है।
G-20-Summit-2023-live-update-World-leaders-gathered-in-New-Delhi-PM-Modi-welcome-speech
(इनपुट एजेंसियों से भी)