Trending

Big News-झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन जमानत पर रिहा,बाहर आते ही मोदी सरकार पर हल्लाबोल

सोरेन को कथित जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत ईडी ने जनवरी में गिरफ्तार किया था और आज उन्हें झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।

झारखंड/नईं दिल्ली (समयधारा):Jharkhand-Former-CM-Hemant-Soren-gets-bail- झारखंड उच्च न्यायालय(Jharkhand high Court)ने कथित अवैध खनन घोटाला(illegal Mining)मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(Hemant Soren)को जमानत पर रिहा कर दिया(Jharkhand-Former-CM-Hemant-Soren-gets-bail)है।

उन्हें इसी साल 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्होंने जेल जाने से पहले अपने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह चंपई सोरेन(Champai Soren)को अगला सीएम चुना गया था l 

जेएमएम(JMM)नेता और झारखंड(Jharkhand)के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज,शुक्रवार 28 जून को झारखंड हाईकोर्ट ने 50,000 रुपये के जमानती बांड और इतनी ही राशि के दो जमानती की पेशी पर रिहा कर दिया (Hemant-Soren-gets-bail)गया।

आखिरकार 5 महीने की जेल की सजा के बाद हेमंत सोरेन रांची की बिरसा मुंडा जेल से बाहर आ गए और जमानत पर रिहा होते ही उन्होंने मोदी सरकार पर हल्लाबोल दिया(Jharkhand-Former-CM-Hemant-Soren-gets-bail-by-HC-attacked-on-Modi-govt)है।

सोरेन को कथित जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग केस(Money Laundering)के तहत ईडी(ED)ने जनवरी में गिरफ्तार किया था और आज उन्हें झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,हेमंत सोरेन जैसे ही जेल से बाहर निकले बड़ी तादाद में जेएमएम समर्थकों ने उनका स्वागत किया और उनकी पत्नी भी उन्हें लेने पहुंची थी।

हेमंत सोरेन(Hemant Soren)के समर्थकों ने उनके पक्ष में नारे लगाएं और सोरेन ने भी जमानत पर रिहा होते(Jharkhand-Former-CM-Hemant-Soren-gets-bail)ही मोदी सरकार की आलोचना की और मीडिया से बातचीत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी(Arvind Kejriwal arrested)के बारे में भी बात की।

उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार(Modi Govt)पर भी हमला बोलते हुए कहा, ‘मुझे 5 महीने तक सलाखों के पीछे रखा गया।

हम देख रहे हैं कि कैसे न्यायिक प्रक्रिया में दिन या महीने नहीं बल्कि साल लग रहे हैं।

आज यह पूरे देश के लिए एक संदेश है कि कैसे हमारे खिलाफ साजिश रची गई। हमने जो लड़ाई शुरू की और जो संकल्प लिए, हम उन्हें पूरा करने के लिए काम करेंगे।’

 

Delhi:केजरीवाल को बड़ा झटका,गिरफ्तारी के खिलाफ HC ने खारिज की याचिका,अब आगे क्या?

 

हेमंत सोरेन ने केजरीवाल का जिक्र किया

हेमंत सोरेन ने जेल से बाहर आने के बाद अपने बयान में कहा, ‘न्याय पाने में जो वक्त लगता है, वो वक्त सामान्य वक्तों से महत्वपूर्ण वक्त होते हैं, उन वक्तों के बड़े सुनियोजित तरीके से वर्तमान वक्त में लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर रही है।

एक झूठे मनगढ़ंत कहानी गढ़कर मुझे 5 महीनों तक जेलों के अंदर रखा गया। इसी प्रकार आप देख रहे होंगे, देश के अलग अलग हिस्सों में कहीं पत्रकार बंद है, कहीं सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने वाले लोग और उनकी आवाज को कुचलने का काम किया जा रहा है।

दिल्ली में मुख्यमंत्री जेल में बंद हैं, कई एक मंत्री रहते हुए जेल में डाल दिया जा रहा है और न्याय की प्रक्रिया इतनी लंबी हो रही है कि दिन महीने नहीं वर्षों लग रहे हैं और कहीं ना कहीं, जो लोग पूरा शिद्दत के साथ अपने-अपने राज और समाज, देश के प्रति दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं, उन सब में बाधाएं डाली जा रही हैं।’

 

 

सोरेन को 50000 रुपये के जमानत बांड पर रिहा

हेमंत सोरेन की रिहाई के बाद उनकी पत्नी और जेएमएम विधायक कल्पना सोरेन ने न्यायपालिका और लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

अधिकारी ने कहा, ‘कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद हेमंत सोरेन को जेल से रिहा कर दिया(Jharkhand-Former-CM-Hemant-Soren-gets-bail)गया।’

जेल से रिहा होने पर सोरेन लोगों की ओर हाथ हिलाते और अपने पिता और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से आशीर्वाद लेते दिखे।

इससे पहले दिन में न्यायमूर्ति रोंगोन मुखोपाध्याय की एकल पीठ ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री को जमानत दे दी। न्यायमूर्ति मुखोपाध्याय द्वारा पारित आदेश में कहा गया, …याचिकाकर्ता को 50,000 रुपये के जमानत बांड और इतनी ही राशि के दो जमानती पेश करने पर जमानत पर रिहा करने का निर्देश दिया जाता है।’

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन को धन शोधन(Money Laundering)मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।

 

बड़ी खबर-अरविंद केजरीवाल को लगा हाई कोर्ट से झटका, जमानत का फैसला पलटा

 

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

 

 

 

Jharkhand-Former-CM-Hemant-Soren-gets-bail

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button