breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीति
Trending

J&K DDC चुनाव परिणाम: धारा 370 के खिलाफ वोटिंग! गुपकार ग्रुप की जीत तय,भाजपा बनी सबसे बड़ी पार्टी

भाजपा (BJP) ने जम्मू पर अपना दबदबा बनाए रखा है, वहीं कश्मीर घाटी में पार्टी कोई कमाल नहीं दिखा सकी है....

J&K DDC Election Results: Gupkar alliance to be win

जम्मू/कश्मीर:5अगस्त2019 को जम्मू-कश्मीर(J&K) से धारा 370(removal article 370) हटने और विशेष राज्य का दर्जा छिने जाने के बाद केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में पहली बार जिला विकास परिषद् चुनाव (J&K DDC Election Results) हुए,

जिनके नतीजों में फारुक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाले गुपकार ग्रुप को बड़ी जीत हासिल होती दिख रही(Gupkar alliance to be win) है और इन भाजपा हिंदू बहुल जम्मू में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

नतीजों से उत्साहित जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जनता ने भाजपा को आईना दिखा दिया है। सुरक्षा के नाम पर हमारे प्रत्याशियों को कोई कैंपेनिंग नहीं करने दी गई थी।

फिर भी गुपकार ग्रुप की बड़ी जीत से(J&K DDC Election Results: Gupkar alliance to be win)जनता ने दिखा दिया है कि उन्होंने धारा 370 (Article 370) हटाने और विशेष राज्य का दर्जा छिनने के खिलाफ वोट दिया है। जिसे बीजेपी ने अपनी प्रतिष्ठा का मुद्दा बना लिया था।

जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव (DDC Election) के तकरीबन सभी सीटों के नतीजे आ गए हैं।

J&K DDC चुनाव परिणाम: गुपकार ग्रुप की जीत तय,भाजपा बनी सबसे बड़ी पार्टी

J&K DDC Election Results: Gupkar alliance to be win

DDC की 280 में से अब तक 276 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। इसमें सात दलों के गठबंधन गुपकार ग्रुप (Gupar Alliance) को सबसे अधिक सीटें मिली हैं।

वहीं, BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी(BJP emerges single largest party) है। इस चुनाव में अब तक BJP 74 सीटें मिली हैं।

वहीं गुपकार एलायंस को कुल 112 सीटों पर जीत मिली है। 4 सीटों के नतीजे आने अभी बाकी हैं। बांदीपुरा, कुपवाड़ा, नॉर्थ कश्मीर और पूंछ जिले की एक-एक सीटों पर नतीजे आने अभी बाकी हैं।

गुपकार एलायंस में शामिल नेशनल कॉन्फ्रेंस को 67 और PDP को 27 सीटें मिल चुकी हैं। अपनी पार्टी को 12 सीटें, PDF और नेशनल पैंथर्स पार्टी को 2-2 सीटें, साथ ही कांग्रेस के पास भी 26 सीटें गई हैं।

वहीं, BSP को एक सीट पर जीत मिली है। इस चुनाव में निर्दलीय प्रपत्याशियों को 49 सीटों पर जीत मिली है।

इस चुनाव में भले ही गुपकार गठबंधन ने बहुमत हासिल करने में सफलता हासिल कर ली है, लेकिन भगवा दल यहां पर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

भाजपा (BJP) ने जम्मू पर अपना दबदबा बनाए रखा है, वहीं कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में पार्टी कोई कमाल नहीं दिखा सकी है।

 

भाजपा ने कश्मीर घाटी में भी खाता खोला-J&K DDC Election Results: Gupkar alliance to be win

वैसे भाजपा ने कश्मीर घाटी में खाता खोल दिया है। हालांकि, गुपकर का प्रदर्शन कश्मीर घाटी और जम्मू के पीर पंजाल और चेनाब घाटी क्षेत्रों में बेहतर रहा है।

गुपकार गठबंधन इस चुनाव को अनुच्छेद 370 हटने पर जनमत संग्रह की तरह देख रहा है।

बांदीपुरा, कुपवाड़ा, नॉर्थ कश्मीर और पूंछ जिले की एक-एक सीटों पर नतीजे आने अभी बाकी हैं।

गठबंधन के इस प्रदर्शन पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती खासी खुश नजर आ रही हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, शांति और निष्पक्ष तरीके से पूरे हुए चुनाव लोकतंत्र की जीत हैं, लेकिन जमीनी हकीकत सामान्य से कहीं दूर थी, जिसके खिलाफ गुपकार गठबंधन ने चुनाव लड़ा था।

 

उमर अब्दुल्ला ने कहा-यह लोकतंत्र की जीतJ&K DDC Election Results: Gupkar alliance to be win

वहीं, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, जम्मू-कश्मीर DDC चुनाव से जो नतीजे सामने आए हैं, वह गुपकार को काफी उत्साह देने वाले हैं।

उन्होंने लिखा, BJP ने आर्टिकल 370 और जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को लेकर प्रतिष्ठा का मुद्दा बना दिया था।

अब लोगों ने जवाब दे दिया है और यह उन लोगों के लिए है, जो इन आवाजों को ध्यान से सुनने के लिए लोकतंत्र पर भरोसा करते हैं।

वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में इतिहास लिखा गया है। यहां से दुनिया को संदेश गया, ये लोकतंत्र की जीत है।

 

J&K DDC Election Results: Gupkar alliance to be win

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button