breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिराज्यों की खबरें

AI इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड पर कंगना रनौत ने पुरुषों पर मढ़ा दोष,कहा-99 फीसदी शादी में पुरुष ही दोषी

चूंकि अतुल ने सुसाइड करने से पहले न केवल अपना सुसाइड वीडियो शूट किया बल्कि एक 24 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा,जिसमें अपने आत्महत्या की वजह अपनी पत्नी और उसके मायके वाले के झूठे केस और अत्याचारों को बताया। इसके साथ ही ज्यूडिशरी सिस्टम की खामियों को उजागर करते हुए उनके केस में एक जज की कथित भ्रष्टाचारी भूमिका को भी उजागर किया। 

नई दिल्‍ली:Kangana Ranaut reaction on AI Engineer Atul Subhash Suicide-बेंगलुरु में कार्यरत AI इंजीनियर अतुल सुभाष(AI Engineer Atul Subhash Suicide)की आत्महत्या से पूरा देश स्तब्ध है।

चूंकि अतुल(Atul Subhash)ने सुसाइड करने से पहले न केवल अपना सुसाइड वीडियो शूट(Atul Subhash Suicide video) किया बल्कि एक 24 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा,जिसमें अपने आत्महत्या की वजह अपनी पत्नी और उसके मायके वाले के झूठे केस और अत्याचारों को बताया।

इसके साथ ही ज्यूडिशरी सिस्टम की खामियों को उजागर करते हुए उनके केस में एक जज की कथित भ्रष्टाचारी भूमिका को भी उजागर किया। 

आपको बता दें कि 34 वर्षीय AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने सोमवार आत्महत्या कर(Bengaluru AI Engineer Atul Subhash Suicide)ली।

उन्होंने अपनी पत्नी और उसके मायके वालों पर प्रताड़ना की हदें पार करने के कई गंभीर आरोप लगाएं और अपने बेंगलुरू स्थित घऱ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

मौत को गले लगाने से पहले अतुल सुभाष ने अपनी आत्महत्या की वजह बताते हुए अपने दर्द को एक डेढ़ घंटे के वीडियो में बयां किया और साथ ही फांसी लगाने से पहले 24 पेजेस का एक सुसाइड नोट (Atul Subhash Suicide Note)छोड़ा,जिसमें केस का सारा कच्चा-चिट्ठा खोला और साथ ही लिखा-न्याय अभी बाकी है।

इस आत्महत्या का वीडियो औऱ सुसाइड नोट सोशल मीडिया(Social Media)पर वायरल है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

ऐसे में भाजपा सांसद कंगना रनौत से जब अतुल सुभाष के सुसाइड सवाल किया गया तो उन्होंने बहुत ही विवादास्पद बयान दे(Kangana Ranaut reaction on AI Engineer Atul Subhash Suicide)डाला।

Kangana Ranaut reaction on AI Engineer Atul Subhash Suicide-99prc of the marriages, men are at fault
अतुल सुभाष की आत्महत्या पर कंगना रनौत का विवादास्पद बयान

कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने कहा कि, “एक गलत महिला का उदाहरण लेकर जितनी महिलाओं को हर दिन प्रताड़ित किया जा रहा है, उसे नहीं झुठला सकते। 99 फीसदी शादी में पुरुषों का ही दोष होता है, इसलिए ऐसी गलतियां हो जाती(Kangana Ranaut reaction on AI Engineer Atul Subhash Suicide-99prc of the marriages, men are at fault)है।”

कम्युनिजम, सोशलिज्म और फेमनिज्म का निंदनीय कीड़ा

कंगना रनौत ने कहा, “देश शॉक्ड है। उनका वीडियो दिल दहलाने वाला है। शादी जब तक हमारी भारतीय परंपरा से जुड़ी हुई है, तब तक ठीक है। लेकिन जो कम्युनिजम, सोशलिज्म और एक तरह से निंदनीय फेमनिज्म का कीड़ा है इसमें, वो दिक्कत वाली बात है।”

 

Delhi Triple Suicide case:घर को बनाया गैस चैंबर और मां-बेटियों ने कर ली खुदकुशी,साथ में छोड़ा सुसाइड नोट,जानें इनसाइड स्टोरी

 

कंगना रनौत ने कहा कि कैपिसिटी से बाहर पैसा मांगना निंदनीय

हिमाचल के मंडी से BJP सांसद कंगना ने कहा, “उससे (अतुल सुभाष) करोड़ों रुपए मांगे जा रहे थे, जो उसकी कैपिसिटी से बाहर था।

ये निंदनीय है। युवाओं पर इस तरह का बोझ नहीं होना चाहिए। जो उनकी सैलरी थी, उससे तीन गुना चार गुना वह (अतुल सुभाष) प्रोवाइड करा रहे थे।

इस मामले का रिव्यू तो करना ही चाहिए। साथ ही इस तरह की घटना से निपटने के लिए एक अलग बॉडी भी बनानी (Kangana Ranaut reaction on AI Engineer Atul Subhash Suicide)चाहिए।”

 

 

 

अतुल सुभाष ने क्यों की आत्महत्या?

उत्तर प्रदेश के निवासी अतुल सुभाष ने बेंगलुरु के मराठाहल्ली स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगा ली।

34 साल के अतुल सुभाष बेंगलुरु सिटी में एक प्राइवेट फर्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(Artificial Intelligence)में DGM के पद पर काम कर रहे थे।

सुसाइड से पहले उन्होंने 24 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है। इसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं।

अतुल ने ये भी कहा कि उनकी पत्नी ने सेटलमेंट के लिए 3 करोड़ रुपये की डिमांड की है। जबकि बच्चे की देखभाल और मेनटेनेंस के लिए अलग से रकम मांगी गई थी।

अतुल सुभाष ने अपने लिए न्याय की मांग की है। उन्होंने अपने वीडियो मैसेज में X (पहले ट्विटर) के मालिक एलन मस्क(Elon Mask) और अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) को भी टैग किया है।

 

Delhi triple murder:साउथ दिल्ली में क्राइम चरम पर,नेब सराय में ट्रिपल मर्डर से मची सनसनी,बेटा गिरफ्तार

 

अतुल की पत्नी ने UP में दाखिल किए 9 फर्जी केस

पुलिस के मुताबिक, उनकी पत्नी ने हाल ही में यूपी में उनके खिलाफ घरेलू हिंसा, हत्या की कोशिश, अननैचुरल और सेक्शन 498A के तहत मामले दर्ज कराए थे। इ

सकी वजह से उनका डिप्रेशन लेवल बढ़ गया था। सोमवार सुबह 6 बजे पुलिस को कॉल आई।

बताया गया कि मंजूनाथ लेआउट इलाके में किसी ने सुसाइड कर लिया है। पुलिस बताए गए पते पर पहुंची।

दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। कमरे में अतुल सुभाष पंखे के सहारे फंदे से लटक रहे थे।

कमरे की तलाशी से एक ऑफिस आईकार्ड मिला। ऑफिस से पता करने पर अतुल का पर्मानेंट एड्रेस यूपी में मिला।

पुलिस ने इस पते पर सूचना दी। सूचना मिलने के एक दिन बाद अतुल के भाई विकास बंगलुरु पहुंचे।

 

 

 

 

 

अतुल ने सुसाइड नोट में दर्द किया बयां, रिकॉर्ड किया वीडियो 

पुलिस को अतुल सुभाष के रूम से कई दस्तावेज मिले हैं। उन्होंने फांसी लगाने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था।

गूगल ड्राइब्स(Google Drives)पर सबूत छोड़े थे। पत्नी की फोटो और बाकी डॉक्युमेंट्स भी अपलोड किए थे। अतुल ने फांसी लगाने से पहले अपना सुसाइड नोट ईमेल के जरिए कई दोस्तों और परिवार के लोगों को भेजा।

अतुल ने अपने मैसेज में कहा, “मुझे लगता है कि मेरे लिए मर जाना ही बेहतर होगा, क्योंकि जो पैसे मैं कमा रहा हूं।…

उससे मैं अपने ही दुश्मन को बलवान बना रहा हूं। मेरा कमाया हुआ पैसा मुझे ही बर्बाद करने में लग रहा है।

मेरे ही टैक्स के पैसे से ये अदालत, ये पुलिस और पूरा सिस्टम मुझे और मेरे परिवार और मेरे जैसे और भी लोगों को परेशान करेगा।

मैं ही नहीं रहूंगा तो ने तो पैसा होगा और न ही मेरे मां-बाप और भाई को परेशान करने की कोई वजह होगी।”

 

 

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ9999666555 या help@vandrevalafoundation।com
TISS iCall022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध – सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)

(यदि आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

 

 

 

 

 

 

Kangana Ranaut reaction on AI Engineer Atul Subhash Suicide

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button