madhya-pradesh political-drama digvijaysingh-kamalnath statement
भोपाल : मध्यप्रदेश में इस समय सियासी उठापठक जारी है l
गौरतलब है कि कल रात मानेसर के एक रिसोर्ट में मध्यप्रदेश कांग्रेस के 8 और बसपा के 1 विधायक के रुकने की बात सामने आई थी l
जिससे मध्यप्रदेश की सत्ता बदलने के आसार नजर आ रहे थे l
कर्नाटक की तरह यहाँ भी कांग्रेस व अन्य दलों के विधायक सत्ता परिवर्तन करने की जानकारी मिली थी l
कल रात के होटल नाटक के बाद आज दिनभर आरोप-प्रत्यरोप का दौर जारी है l
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मीडिया के सामने आकर कहा कि किसी तरह का कोई खतरा नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि वे सभी एकजुट हैं। उल्लेखनीय है कि दिग्विजय ने इससे पहले दावा किया था कि
बीजेपी के पास अब सिर्फ 3 कांग्रेस और 1 निर्दलीय विधायक हैं जो जल्द लौट आएंगे।
madhya-pradesh political-drama digvijaysingh-kamalnath statement
उन्होंने कहा था की बीजेपी हमारे विधायकों को 5 करोड़ से 25 करोड़ रुपये का ऑफर दे रही है l
दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी के रामपाल सिंह, नरोत्तम मिश्रा,
अरविंद भदौरिया, संजय पाठक विधायकों को पैसा देने जा रहे थे।
दिग्विजय ने कहा था, ‘अगर वहं छापा पड़ा होता तो वे पकड़े जाते… हमें लगा कि 10 से 11 विधायक वहां होंगे
लेकिन अब सिर्फ 4 विधायक उनके पास हैं वे भी जल्द लौट आएंगे।’
‘जब हमें पता चला तो जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह वहां गए। जिन लोगों से हमसे संपर्क किया है वे वापस आने को तैयार हैं।
हम बिसाहूलाल सिंह और रामबाई के संपर्क में रहे। रामबाई लौट आई हैं जबकि बीजेपी ने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की।’
इस बीच मध्य प्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप के चलते मंगलवार को आधी रात तक उठापटक जारी रही।
इससे पहले सियासी संकट के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को बीजेपी को घेरते हुए कहा,
madhya-pradesh political-drama digvijaysingh-kamalnath statement
‘एमएलए ही मुझसे कह रहे हैं कि हमें इतना पैसा दिया जा रहा है। मैंने विधायकों से कहा है कि फोकट का पैसा मिल रहा है तो ले लेना।’
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों पर कहा था, ‘मैं दिग्विजय सिंह के बयान से पूरी तरह सहमत हूं।
बीजेपी डरी हुई है क्योंकि आने वाले दिनों में उनके 15 साल के शासनकाल में हुए घोटालों का खुलासा होने वाला है।
‘ कमलनाथ ने आगे कहा, ‘विधायक मुझे खुद बता रहे हैं कि उन्हें पैसा देने की बात की जा रही है।’
(इनपुट एजेंसी से भी)
madhya-pradesh political-drama digvijaysingh-kamalnath statement