breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीति
Trending

उद्धव ठाकरे का हनुमान चालीसा और हिंदुत्व पर चैलेंज-क्या हिंदुत्व कोई धोती है?दादागीरी करोगे तो…

आपको बता दें कि इन दिनों महाराष्ट्र की राजनीति में लाउडस्पीकर(Loudspeaker Row)और हनुमान चालीसा पर जमकर सियासत हो रही है।

Maharashtra-CM-Uddhav-Thackeray-challenge-on-Hanuman-chalisa-Hindutva-don’t-do-dadagiri

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(Uddhav-Thackeray)ने आखिरकार हनुमान चालीसा(Hanuman Chalisa Loudspeaker Row) और हिंदुत्व(Hindutva)विवाद पर भाजपा (BJP)को ललकार दे दी है।

उद्धव ठाकरे ने भाजपा और निर्दलीय सांसद नवनीत राणा व उनके पति रवि राणा पर पलटवार करते हुए कहा है कि हिंदुत्व धोती है क्या?

हमारा हिंदुत्व भगवान हनुमान के गदा की तरह ‘गदाधारी’ है। हनुमान चालीसा(Hanuman chalisa)पढ़नी है तो घर पर आएं।

इसका एक तरीका होता है,लेकिन अगर तुम दादागीरी करोगे तो हमें पता है कि कैसे इससे निपटना(Maharashtra-CM-Uddhav-Thackeray-challenge-on-Hanuman-chalisa-Hindutva-don’t-do-dadagiri) है।

शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे ने ये हमें हिन्दुत्व के जरिये सिखाया है।”

Breaking:केंद्रीय मंत्री नारायण राणे गिरफ्तार,’उद्धव ठाकरे को थप्पड़’…टिप्पणी की थी

आपको बता दें कि इन दिनों महाराष्ट्र की राजनीति में लाउडस्पीकर(Loudspeaker Row)और हनुमान चालीसा पर जमकर सियासत हो रही है।

विपक्षी दल भाजपा लगातार शिवसेना प्रमुख और सीएम उद्धव ठाकरे के हिंदुत्व पर सवाल उठा रहे है और आरोप लगा रहे है कि उन्होंने हिंदुत्व की अनदेखी की है।

इस दौरान सोमवार को उद्धव ठाकरे ने भी जमकर लताड़ लगाई और कहा कि हनुमान चालीसा पढ़नी है तो घर में स्वागत है लेकिन दादागिरी की तो हमें भी बाला साहेब ने सिखाया है कि दादागिरी कैसे तोड़नी(Maharashtra-CM-Uddhav-Thackeray-challenge-on-Hanuman-chalisa-Hindutva-don’t-do-dadagiri)है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(Maharashtra-CM-Uddhav-Thackeray)ने कहा कि हम पर आरोप लग रहे हौं कि हमने हिंदुत्व की अनदेखी की है।

हिंदुत्व धोती है क्या? हमारा हिंदुत्व भगवान हनुमान के गदा की तरह ‘गदाधारी’ है।

यदि आप हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते हैं, तो कॉल करें और घर आएं। लेकिन अगर आप ‘दादागिरी’ का सहारा लेते हैं तो हम जानते हैं कि इसे कैसे तोड़ना है।

उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई में हो रहे विकास के कामों को देखकर लोगों के पेट में एसिडिटी हो गई है। वे केवल लाउडस्पीकर पर बोलना चाहते हैं। मुझे उनकी बिल्कुल भी परवाह नहीं है।

महाराष्ट्र में सबकुछ ठीक नहीं, अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, ठाकरे का तीखा हमला

उद्धव ठाकरे ने यह सब तब कहा है जब हाल ही में महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर विवाद हुआ है। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने शुक्रवार को उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का एलान किया था।

हालांकि राणा दंपति के इस एलान के बाद सुबह से ही उनके घर के बाहर शिवसैनिक भारी संख्या में जुट गए थे।

लेकिन हनुमान चालीसा पढ़ने का एलान करने के बाद सांसद नवनीत राणा को जेल भेज दिया गया और राजद्रोह का केस दर्ज किया गया।

मामले में राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जेल में नवनीत राणा से बदसलूकी की जा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे सरकार बेहद असहिष्णु है और उन्हें बताना चाहिए कि किस आधार पर नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा पर देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है।

फडणवीस ने कहा कि हनुमान चालीसा पढ़ने के एलान पर आखिर कैसे किसी पर देशद्रोह का केस लगाया जा सकता है।

 

 

 

 

Maharashtra-CM-Uddhav-Thackeray-challenge-on-Hanuman-chalisa-Hindutva-don’t-do-dadagiri

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button