Maharashtra Political Crisis: MVA सरकार का जल्द हो सकता है फ्लोर टेस्ट,राज्यपाल ने सरकारी फैसलों पर मांगी फाइलें
वहीं सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही है कि महाराष्ट्र सियासी संकट की पटकथा लिखने वाले महाराष्ट्र भाजपा(BJP) के नेता देवेंद्र फडनवीस(Devendra Fadnavis)आज दिल्ली आ रहे है और इसके साथ ही उद्धव ठाकरे सरकार(Uddhav Thackeray) के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde)भी उनसे मिलने दिल्ली आ सकते है।
Maharashtra-Political-Crisis-MVA-govt-floor-test-may-soon-Governor-ask-govt-orders- files
मुंबई:महाराष्ट्र का राजनीतिक घटनाक्रम(Maharashtra-Political-Crisis)अब और तेजी से आगे बढ़ रहा है।
जहां सोमवार को एकनाथ शिंदे सहित बागी विधायकों को सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court)से अयोग्यता नोटिस पर जवाब देने के लिए 14 दिन का वक्त देकर राहत दे दी गई,
तो वहीं अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि जल्दी ही महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray)नित महाविकास आघाड़ी सरकार का फ्लोर टेस्ट हो सकता(MVA-govt-floor-test-may-soon)है।
फ्लोर टेस्ट के लिए या तो गवर्नर स्वत: संज्ञान ले सकते है या फिर कुछ निर्दलीय विधायकों के कहने पर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव(No Confidence Motion)लाया जा सकता है।
तब महाराष्ट्र के राज्यपाल(Maharashtra Governor)भगत सिंह कोश्यारी(Bhagat Singh Koshyari)सरकार से सदन में फ्लोर टेस्ट मांग सकते है।
हालांकि इसकी कवायद भी कहीं न कहीं शुरू हो गई है।
चूंकि आज,मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र सरकार के आदेशों की फाइलें मांगी(Governor-ask-govt-orders- files-during-22-to-24-June)है।
इसके लिए महाराष्ट्र राजभवन की ओर से मुख्य सचिव को पत्र भी लिख गया है।
राज्यपाल भगतसिंह कोशियरी के मुख्य सचिव संतोष कुमार ने महाराष्ट्र राज्य के मुख्य सचिव मनु कुमार श्रीवास्तव को पत्र लिख कर 22, 23 और 24 जून को पास किए गए GR , Circular की जानकारी मांगी है. इस पत्र के साथ नेता विपक्ष प्रवीण दरेकर की ओर से राज्यपाल को लिखे उस पत्र को भी जोड़ा गया(Maharashtra-Political-Crisis-MVA-govt-floor-test-may-soon-Governor-ask-govt-orders- files)है।
जिसमें प्रवीण दरेकर ने महाराष्ट्र की सरकार द्वारा कुछ विधायकों और मंत्रियों के बगावत के बाद जल्दबाजी में लिए जा रहे फैसलों और जारी किए गए शासन निर्णयों में राज्यपाल के हस्तक्षेप की मांग की थी।
संतोष कुमार ने अपने पत्र में मुख्य सचिव को यह लिखा है कि उन्हें इस तरह के आदेश मिले हैं कि वह पिछले कुछ दिनों में, 22 जून 23 जून और 24 जून को महाराष्ट्र सरकार द्वारा लिए गए फैसलों और जारी किए गए शासनादेशों के संबंध में पूरी जानकारी(Maharashtra-Political-Crisis-MVA-govt-floor-test-may-soon-Governor-ask-govt-orders-files)मांगे।
इसलिए संविधान के अनुच्छेद 167 के प्रावधानों के अंतर्गत यह जानकारी मांगी गई है।
वहीं सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही है कि महाराष्ट्र सियासी संकट की पटकथा लिखने वाले महाराष्ट्र भाजपा(BJP) के नेता देवेंद्र फडनवीस(Devendra Fadnavis)आज दिल्ली आ रहे है और इसके साथ ही उद्धव ठाकरे सरकार(Uddhav Thackeray) के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde)भी उनसे मिलने दिल्ली आ सकते है।
आपको बता दें कि शिवसेना(ShivSena)नेता और उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) सरकार के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde)ने 40 से ज्यादा विधायकों संग मिलकर अलग गुट बना लिया है और सुप्रीम कोर्ट में अर्जी भी दी है कि सरकार अल्पमत में है।
इसलिए डिप्टी स्पीकर कोई फैसला नहीं ले सकते चूंकि उनके खिलाफ भी याचिका दायर की गई है।
इस मुद्दे पर ही सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर,केंद्र सरकार और अन्य लोगों को नोटिस भेजकर जवाब देने को कहा है। अगली सुनवाई महाराष्ट्र में 11 जुलाई को होनी है।
Maharashtra-Political-Crisis-MVA-govt-floor-test-may-soon-Governor-ask-govt-orders- files