
Parliament-Security-Breach-latest-update-Home-Ministry-Orders-Probe-वर्ष 2001 में संसद में हुए आतंकी हमले(Parliament terror attack)की 22वीं बरसी पर बुधवार 13 दिसंबर को नई संसद में भी सुरक्षा में भारी चूक(Parliament-Security-Breach)का मामला सामने आया।
जिसकी जांच के आदेश गृहमंत्रालय(Parliament-Security-Breach-latest-update-Home-Ministry-Orders-Probe)ने दे दिए है।
बुधवार 13 दिसंबर को दो अज्ञात शख्स दर्शक दीर्घा यानि विजिटर गैलरी से लोकसभा की कार्रवाई के वक्त सदन में कूद गए।
तब 1 बजे का समय था और लोकसभा(LokSabha)की जीरो आवर चल रहा था।
हालांकि सांसदों ने इन युवकों को पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया,लेकिन इस हमले से नई संसद(New Parliament)की भी सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गए है
और अब ससंद में सुरक्षा चूक की जांच के लिए गृह मंत्रालय ने एक उच्चस्तरीय कमेटी के गठन का आदेश दे दिया(Parliament-Security-Breach-latest-update-Home-Ministry-Orders-Probe)है,
MHA orders probe into Parliament security breach
Read @ANI Story | https://t.co/C8vOi7WL6b#MHA #Parliament #SecurityBreach pic.twitter.com/7fs9SYwThC
— ANI Digital (@ani_digital) December 13, 2023
जिसका नेतृत्व सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल सिंह करेंगे और संसद सुरक्षा में हुई इतनी भारी चूक के कारणों की विस्तृत जांच रिपोर्ट गृहमंत्रालय को सौंपेंगे।
#WATCH | CRPF DG Anish Dayal Singh arrives in Parliament, following security breach incident pic.twitter.com/vpzgdlcd2s
— ANI (@ANI) December 13, 2023
आपको बता दें कि 13 दिसंबर को संसद सुरक्षा में भारी सेंधमारी हुई,जिसके चलते सभी सांसद सकते में आ गए और लोकसभा सचिवालय ने मामले की जांच के लिए गृह मंत्रालय को लिखा,जिस पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने संसद की सुरक्षा में चूक की जांच के आदेश दे दिए है।
इसके साथ ही संसद के अंदर और बाहर दो अलग-अलग हमले करने वाले 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया(Parliament-Security-Breach-latest-update-Home-Ministry-Orders-Probe-Six- Accused-arrested)है।
इन दिनों संसद में शीतकालीन सत्र(Winter Session)चल रहा है और बुधवार 13 दिसंबर को संसद में 2001 में हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी थी।
लेकिन इसी दिन फिर से संसद की सुरक्षा में उस वक्त भारी चूक हुई जब लोकसभा में शून्यकाल चल रहा था।
इस दौरान दो शख्स विजिटर गैलरी से सदन में कूद गए और इन युवकों ने अपने जूतों में कलर स्मोक कैन छिपाया हुआ था। जिसका स्प्रे दोनों ने सदन में किया और देखते ही देखते पूरा सदन पीले रंग के धुएं से भर गया।
सभी सांसद दहशत में आ गए। लेकिन घबराएं सांसदों ने फिर भी इन युवकों को पकड़ लिया और सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया।
The footage from Loksabha 🔥
Congress MPs & Hanuman Beniwal are slapping the attackers in the Parliament.
This is slap on media and BJP IT Cell who work to prove Congress as villain. Meanwhile, BJP MP Pratap Simha gave them passes. #ParliamentAttackpic.twitter.com/CKAeZnEcvU
— Amock (@Politics_2022_) December 13, 2023
संसद(Parliament) टीवी के दृश्यों में नीली जैकेट पहने एक व्यक्ति को सदन में बेंचों पर कूदते हुए देखा जा सकता है। अध्यक्ष रहे राजेंद्र अग्रवाल ने तुरंत सत्र स्थगित कर दिया।
गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ प्रमुख के नेतृत्व में उल्लंघन की उच्च स्तरीय जांच का आदेश(Parliament-Security-Breach-latest-update-Home-Ministry-Orders-Probe)दिया।
जांच में दिल्ली पुलिस की आतंकवाद रोधी इकाई और स्पेशल सेल भी शामिल होगी।
#WATCH | FSL team arrives in Parliament to collect evidence samples to probe security breach incident pic.twitter.com/prEWcv61tf
— ANI (@ANI) December 13, 2023
बीते दिन संसद के बाहर भी प्रदर्शन और हमले की कोशिश की गई,जिसमें एक महिला और एक पुरुष को भी गिरफ्तार किया गया। यह लोग सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी…सरीखे नारे लगा रहे थे।
Security breach kalesh at Delhi Parliament
pic.twitter.com/W3H7uZVpoJ— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 13, 2023
फिर दोपहर एक बजे दो अन्य युवकों ने दर्शक दीर्घा से कूदकर सदन की कार्रवाही को खंडित किया और पीले रंग का धुंआ छोड़ा।
जिसे सासंदो ने पकड़कर सुरक्षा टीम के सुपुर्द कर दिया और अभी तक इस मामले में छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
(Parliament-Security-Breach-latest-update-Home-Ministry-Orders-Probe)
Urgent and concerning reports of a security breach inside Lok Sabha as individuals jumped from the gallery and threw gas-emitting objects. As India marks the anniversary of the 2001 Parliament Attack, this incident is deeply unsettling. Authorities must provide immediate and… pic.twitter.com/7txCHnFWYe
— THE SQUADRON (@THE_SQUADR0N) December 13, 2023
संसद की सुरक्षा में सेंधमारी करने वाले अभियुक्तों के विषय में अभी तक की जानकारी:
-संसद के बाहर से गिरफ्तार किए गए दो प्रदर्शनकारियों में हरियाणा के हिसार से नीलम (42) और लातूर, महाराष्ट्र से अमोल शिंदे (25) शामिल हैं।
-नीलम ने मीडिया को बताया कि ‘वे किसी भी संगठन से जुड़े नहीं हैं और सरकार नागरिकों के खिलाफ अत्याचार कर रही है इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया।’
-सदन के अंदर घुसपैठ करने वालों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी के रूप में की गई है।
तीन अन्य आरोपियों की पहचान ललित झा, विक्की शर्मा और उनकी पत्नी के रूप में की गई है – ये सभी गुरुग्राम के निवासी हैं।
-रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सभी आरोपी अपने जूतों में धुएं का डिब्बा लेकर आए थे।
-यह उल्लंघन 2001 के संसद हमले की बरसी पर हुआ।
#Delhi: There was a major security breach during Zero Hour in Parliament at 1.02 pm after two men, both carrying smoke canisters emitting an as yet unidentified yellow smoke, jumped from the visitors’ gallery and ran into the #LokSabha chamber.
The men are identified as… pic.twitter.com/2CliVCwF3Y
— Saba Khan (@ItsKhan_Saba) December 13, 2023
गृह मंत्रालय ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश
गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ प्रमुख के नेतृत्व में उल्लंघन की उच्च स्तरीय जांच का आदेश(Parliament-Security-Breach-latest-update-Home-Ministry-Orders-Probe)दिया।
जांच में दिल्ली पुलिस की आतंकवाद रोधी इकाई और स्पेशल सेल भी शामिल होगी।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गृह मंत्रालय को लिखी थी चिट्ठी
संसद में हुई सुरक्षा चूक को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बुधवार शाम 4 बजे सर्वदलीय बैठक की थी। स्पीकर ने मीटिंग में बताया कि इस मामले की जांच को लेकर वे गृह मंत्रालय को लेटर लिखेंगे।
इसके कुछ घंटे बाद ही गृह मंत्रालय ने मामले की जांच के आदेश दे(Parliament-Security-Breach-latest-update-Home-Ministry-Orders-Probe)दिए।
महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा में पास, राज्यसभा में आज चर्चा, बिल के पक्ष में 454 विपक्ष में 2 वोट
बीजेपी सांसद का गेस्ट बनकर सदन में घुसा था युवक
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान जो दो लोग विजिटर्स गैलरी से नीचे कूदे थे। उनमें एक युवक बीजेपी सांसद का गेस्ट बनकर आया था।
(BJP)उसके पास से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के साइन वाला विजिटर पास भी मिला है। प्रताप सिम्हा कर्नाटक के मैसुरु से सांसद हैं। सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी सांसद सिम्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
कांग्रेस ने केंद्र से मांगा जवाब
#WATCH | On security breach in Parliament, Congress MP Shashi Tharoor says, “The fact that these people were apparently sponsored by a sitting MP of the ruling party…These people smuggled in smoke pistols which show there is a serious security lapse. Not only they fired the… pic.twitter.com/ifzZzWaV4d
— ANI (@ANI) December 13, 2023
संसद में सुरक्षा चूक को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- “गृह मंत्री अमित शाह को दोनों सदनों में आकर इस घटना पर बयान देना चाहिए। हमें उम्मीद है कि सरकार इसे बहुत गंभीरता से लेगी।”
#WATCH | Lok Sabha security breach | Leader of Congress in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury says “Today itself, we paid floral tribute to our brave hearts who sacrificed their lives during the Parliament attack and today itself there was an attack here inside the House. Does it… pic.twitter.com/maO9tGOZ0l
— ANI (@ANI) December 13, 2023
संसद के अंदर विजिटर्स की एंट्री बंद की गई
संसद में हुए हमले की 22वीं बरसी पर ही सुरक्षा चूक की घटना के बाद विजिटर्स की एंट्री रोक दी गई है। विजिटर्स गैलरी अगले आदेश तक बंद रहेगी। आमतौर पर विजिटर पास दो घंटे के लिए जारी किए जाते हैं। फिलहाल अगले आदेश तक किसी को भी विजिटर पास नहीं जारी किए जाएंगे।
संसद में सिक्योरिटी को किया जाएगा अपग्रेड
संसद की सुरक्षा में चूक के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल को नया रूप दिया जाएगा। इसके तहत अब सांसदों, स्टाफ सदस्यों और प्रेस के लिए अलग-अलग एंट्री गेट होगा। विजिटर्स को चौथे गेट से एंट्री की परमिशन होगी। विजिटर्स गैलरी से कोई सदन में न कूद जाए, इसके लिए वहां अब ग्लास लगाया जाएगा। इसके साथ ही एयरपोर्ट की तर्ज पर संसद में भी बॉडी स्कैनर मशीनें लगाई जाएंगी।