![PM Modi stuck on a flyover in Punjab, security lapse ask Home Minister, no attacked, nor security lapse says CM Channi](/wp-content/uploads/2022/01/PM-Modi-stuck-on-a-flyover-in-Punjab-security-lapse-ask-Home-Minister-no-attacked-nor-security-lapse-says-CM-Channi.webp)
PM-Modi-stuck-on-a-flyover-in-Punjab-security-lapse-ask-Home-Minister-no attacked-nor-security-lapse-says-CM-Channi
पंजाब(Punjab)में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi)की फिरोजपुर में रैली होने वाली थी,जिसे अब सुरक्षा कारणों के चलते स्थिगित कर दिया गया है।
पीएम मोदी का काफिला तकरीबन 15-20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर फंसा रहा। सुरक्षा को देखते हुए उनका काफिला वापस भटिंडा एयरपोर्ट लौट आया। यह कहना है भाजपा और गृहमंत्रालय का।
Security breach in PM Narendra Modi's convoy near Punjab's Hussainiwala in Ferozepur district. The PM's convoy was stuck on a flyover for 15-20 minutes. pic.twitter.com/xU8Jx3h26n
— ANI (@ANI) January 5, 2022
PM-Modi-stuck-on-a-flyover-in-Punjab-security-lapse-ask-Home-Minister-no attacked-nor-security-lapse-says-CM-Channi
अब इस मुद्दे पर राजनीति बहुत गर्मा गई है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है। पंजाब में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले है।
पीएम मोदी(PM-Modi)की सुरक्षा में भारी चूक पर गृहमंत्रालय ने पंजाब की कांग्रेस नित चन्नी सरकार से रिपोर्ट तलब की है।
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी(Punjab CM Charanjit Singh Channi)ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके स्पष्ट किया है कि पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है।
प्रधानमंत्री को खतरे की कोई बात नहीं हुई है। अचानक से प्रोग्राम बदलने का कारण ऐसा हुआ।हम पीएम का सम्मान करते है और करते रहेंगे।
पीएम ने स्वंय ही रैली स्थिगित करके वापस लौटने का निर्णय किया। हमें खेद है। हम पीएम का सम्मान करते रहेंगे।
इस मामले पर राजनीति न करें।
I express regret that PM Modi had to return during his visit to Ferozepur district today. We respect our PM: Punjab CM Charanjit Singh Channi on security breach during PM's visit to the state pic.twitter.com/YaQlylGvyw
— ANI (@ANI) January 5, 2022
वहीं बीजेपी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह सहित गृहमंत्रालय ने पंजाब की चन्नी सरकार से पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का हवाला देते हुए विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
PM-Modi-stuck-on-a-flyover-in-Punjab-security-lapse-ask-Home-Minister-no attacked-nor-security-lapse-says-CM-Channi
चन्नी सरकार ने कहा है कि इसप्रकार की राजनीति न करें।वहीं, पंजाब सरकार भी हरकत में आई और फिरोजपुर के एसएसपी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
वहीं कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि पीएम मोदी की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है।असल में रैली रद्द करने का कारण उनकी रैली से नदारद रही पंजाब की जनता और खाली कुर्सियां है।
Golden Temple:अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में कथित तौर पर बेअदबी,युवक की पीटकर हत्या,जांच जारी
जानें क्या है पूरा मामला?
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi)बुधवार को सड़क मार्ग से जाते समय एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट के लिए उस वक्त फंस गए जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को अवरुद्ध कर दिया।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में ”गंभीर चूक” करार दिया है।
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान गंभीर सुरक्षा खामी के बाद उनके काफिले ने लौटने का फैसला किया।
बयान में यह भी कहा गया कि मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इस चूक के लिए जवाबदेही तय करने और कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है।
जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त प्रधानमंत्री भटिंडा से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक की ओर जा रहे थे।
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बनाई अपनी पार्टी-संयुक्त संघर्ष पार्टी
PM-Modi-stuck-on-a-flyover-in-Punjab-security-lapse-ask-Home-Minister-no attacked-nor-security-lapse-says-CM-Channi
प्रधानमंत्री मोदी खुद अपनी सुरक्षा में हुई चूक से चन्नी सरकार को लेकर नाजारगी व्यक्त की।
भटिंडा एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधाकारियों से कहा, ‘अपने सीएम से कहना कि मैं जिंदा भटिंडा एयरपोर्ट लौट पाया।’
वहीं, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध लगने की खबर के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।
कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि चन्नी सरकार राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने में पूरी तरह विफल रही है।
हुसैनीवाला के पास सड़क जाम में उनका काफिला फंस जाने के बाद मोदी बुधवार को चुनावी राज्य में एक रैली को संबोधित किए बिना लौट आए।
पंजाब विधानसभा चुनाव : केजरीवाल देंगे हर महिला को 1000 रुपये, जानियें Terms & Condition
PM-Modi-stuck-on-a-flyover-in-Punjab-security-lapse-ask-Home-Minister-no attacked-nor-security-lapse-says-CM-Channi
पंजाब लोक कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह ने यहां एक रैली को संबोधित करने के बाद मीडिया से कहा, “अगर हमें अपने राज्य को सुरक्षित रखना है और यहां कानून-व्यवस्था बनाए रखना है, तो मुझे लगता है कि राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।”
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी सरकार का पक्ष रखा है और कहा है कि पीएम मोदी के कार्यक्रम के बारे में पहले बताया गया था कि वह हैलीपैड से जाएंगे,लेकिन फिर मौसम का हवाला देकर आखिर समय में कार्यक्रम में यकायक बदलाव करके सड़क के रास्ते जाने का प्लान बताया गया।
हमने प्रोटोकॉल के तहत पीएम को दूसरे रूट का विकल्प दिया था।
जब पीएम का काफिला काफी दूर था,तब ही हमने बता दिया था कि कुछ किसानों(Farmers)ने सड़क के मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है।
PM-Modi-stuck-on-a-flyover-in-Punjab-security-lapse-ask-Home-Minister-no attacked-nor-security-lapse-says-CM-Channi
पीएम को कोई खतरा नहीं हुआ। उन्होंने स्वंय रैली स्थिगित करके वापस लौटने का निर्णय लिया। हम अपने पीएम का सम्मान करते है और करते रहेंगे।
पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई। जहां तक मेरे जाने की बात है तो मेरे साथ जाने वाले कुछ लोगों को कोरोना हो गया था।
I had to receive the PM at Bathinda today but those who had to accompany me tested COVID positive. Hence, I did not go to receive the PM today as I was in close contact with some who tested positive: Punjab CM Charanjit Singh Channi
— ANI (@ANI) January 5, 2022
इसलिए एहतियातन मैंने पीएम के स्वागत और सुरक्षा के लिए अपने वित्तमंत्री की ड्यूटी लगाई थी।
पीएम को वापस लौटना पड़ा इसका खेद है लेकिन हम स्पष्ट कर दें कि पीएम को कोई खतरा नहीं हुआ और हमें पता है कि वह हमारे देश के पीएम है। वह आते तो कुछ देकर ही जाते। बीजेपी इसपर राजनीति न करें।
PM-Modi-stuck-on-a-flyover-in-Punjab-security-lapse-ask-Home-Minister-no attacked-nor-security-lapse-says-CM-Channi
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर गृहमंत्रालय
PM-Modi-stuck-on-a-flyover-in-Punjab-security-lapse-ask-Home-Minister-no attacked-nor-security-lapse-says-CM-Channi
गृह मंत्रालय ने बताया, ‘जब मौसम में सुधार नहीं हुआ, तो यह फैसला लिया गया कि वह सड़क मार्ग से राष्ट्रीय शहीद स्मारक का दौरा करेंगे, जिसमें दो घंटे से अधिक समय लगेगा।
डीजीपी पंजाब पुलिस की ओर से जरूरी सुरक्षा इंतजाम की पुष्टि के बाद सड़क मार्ग से उनका काफिला आगे बढ़ा था।’
स्मारक से लगभग 30 किमी दूर, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो प्रदर्शनकारियों ने सड़क को बंद कर रखा था।
गृह मंत्रालय ने कहा, ‘प्रधानमंत्री 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहे।
यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी।’
साथ ही कहा, ‘प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और यात्रा योजना के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया गया था। प्रक्रिया के अनुसार, उन्हें सुरक्षा के साथ-साथ बाकि सारे भी इंतजाम करने थे।
पंजाब की सियासी चाल- सिद्दू का इस्तीफे का खेल, रावत का बयान-एक समाधान निकलेगा…
PM-Modi-stuck-on-a-flyover-in-Punjab-security-lapse-ask-Home-Minister-no attacked-nor-security-lapse-says-CM-Channi
आकस्मिक योजना के मद्देनजर पंजाब सरकार को सड़क मार्ग से किसी भी आवाजाही को सुरक्षित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा तैनात करना चाहिए था। जो कि नहीं किया गया।’
गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, साथ ही जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई करने को कहा गया है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट कर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा और उन पर फोन कॉल लेने से इनकार करने का आरोप लगाया।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “यह दुखद है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए पीएम का दौरा बाधित हो गया।
लेकिन हम ऐसी घटिया मानसिकता को पंजाब की तरक्की में बाधक नहीं बनने देंगे और पंजाब के विकास के लिए प्रयास जारी रखेंगे।
PM-Modi-stuck-on-a-flyover-in-Punjab-security-lapse-ask-Home-Minister-no attacked-nor-security-lapse-says-CM-Channi
(इनपुट एजेंसी से भी)