
नई दिल्ली:Prashant Kishor injured during roadshow-in ara patna hospital-जन सुराज पार्टी(Jan Suraaj Party) के मुखिया और संस्थापक व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर(Prashant Kishor) को आरा में आज एक रोड शो के दौरान गंभीर चोट आई है और उन्हें पटना स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया(Prashant Kishor injured during roadshow-in ara patna hospital)है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 18 जुलाई शुक्रवार को प्रशांत किशोर ने बिहार (Bihar) के आरा में जनसंपर्क अभियान के तहत एक रोड शो किया,जिसमें लोगों से मिलने-जुलने के दौरान उन्हें धक्कामुक्की लगने से पसलियों में गंभीर चोटें लगी और फिर अचानक तबीयत इतनी बिगड़ी कि उन्हें पटना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर के घायल(Prashant Kishor injured)होने के वीडियोज और फोटोज तेजी से वायरल हो रहे है।
प्रशांत किशोर की पसलियों में गंभीर चोट,आरा रोड शो में हादसा, जानें पूरी घटना
बिहार में जन सुराज यात्रा की अगुवाई कर रहे राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर आरा (जिला भोजपुर) में एक रोड शो के दौरान घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें पसलियों में गंभीर चोट आई है। घटना के तुरंत बाद उन्हें पटना(Patna)के एक बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया(Prashant Kishor injured during roadshow-in ara patna hospital)गया।
कैसे हुआ हादसा?
प्रशांत किशोर भोजपुर जिले के आरा(Ara)शहर में एक जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता से मुलाकात कर रहे थे।
बिहार बदलाव यात्रा के दौरान अचानक उठी सीने में दर्द के कारण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनके स्वास्थ्य सुधार की कामना करते है।#JanSuraaj #JanSuraajParty #PrashantKishor pic.twitter.com/gxpdjS05FQ
— Tarique Anwar Champarni (@Champarni_Tariq) July 18, 2025
रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। इसी बीच धक्का-मुक्की के दौरान प्रशांत किशोर गिर पड़े और उनकी पसलियों पर गहरी चोट लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही वे गिरते दिखे, उनके सुरक्षा कर्मियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें तत्काल संभाला और नजदीकी मेडिकल सेंटर पहुंचाया।
स्वास्थ्य स्थिति और मेडिकल अपडेट
प्राथमिक जांच में डॉक्टरों ने बताया कि पसलियों में गंभीर चोट लगी है, जिसकी बेहतर जांच और इलाज के लिए उन्हें पटना अस्पताल रेफर किया गया(Prashant Kishor injured during roadshow-in ara patna hospital) है।
फिलहाल प्रशांत किशोर की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, लेकिन कुछ और टेस्ट किए जा रहे हैं।
जन सुराज यात्रा के बीच हादसा, PK की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना के बाद PK की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। इतने बड़े रोड शो और जनसमूह को देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा नहीं थी, जिससे यह हादसा हुआ। सोशल मीडिया पर भी लोग प्रशांत किशोर की सुरक्षा में लापरवाही को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
🎙️ टीम जन सुराज का बयान
प्रशांत किशोर की टीम जन सुराज ने बयान जारी करते हुए कहा कि,
PRASHANT KISHOR’s HEALTH UPDATE: डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने प्रशांत किशोर के बारे में जानकारी देते हुए कहा- ‘समर्थकों के अभिवादन के लिए गाड़ी का गेट खोलते समय एक महिला को बचाने के क्रम में प्रशांत जी को चोट आई है। उनकी स्थिति अभी नॉर्मल है। #PrashantKishor #Aara #JanSuraaj #Bihar pic.twitter.com/4b5NNKDImz
— जन सुराज की बात (@jansuraajkibaat) July 18, 2025
“यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। PK साहब अब ठीक हैं और डॉक्टर्स कीनिगरानी में हैं। जन सुराज यात्रा कुछ समय के लिए रोकी गई है। हम सभी समर्थकों से अनुरोध करते हैं कि घबराएं नहीं।”
राजनीतिक असर क्या होगा?
इस हादसे का बिहार की राजनीति पर भी असर पड़ सकता है, क्योंकि प्रशांत किशोर लगातार जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़कर अपनी राजनीतिक जमीन तैयार कर रहे हैं।
उनकी जन सुराज यात्रा को लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा था। चोट लगने के कारण यात्रा में कुछ दिनों का ब्रेक आ सकता है।
प्रशांत किशोर की यह दुर्घटना उनके लिए शारीरिक नुकसान तो है ही, साथ ही यह उनकी बढ़ती राजनीतिक गतिविधियों पर भी एक अस्थायी विराम हो सकती है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और पूरे बिहार की निगाहें अब उनके स्वास्थ्य पर टिकी हैं।
Prashant Kishor injured during roadshow-in ara patna hospital