
Rahul Gandhi drives tractor to Parliament protests government black farm laws
नई दिल्ली (समयधारा) : कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की संसद तो चल ही रही है l
पर आज एक और नया मोड़ आया l कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने आज सबको चौका दिया l
कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को ट्रैक्टर से संसद भवन (Parliament) पहुंचे।
Breaking News : आखिरकार कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने इस्तीफा दिया
Breaking News : आखिरकार कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने इस्तीफा दिया
राहुल गांधी अपने आवास से कांग्रेस नेताओं के साथ खुद ट्रैक्टर चलाकर संसद के लिए निकले।
उन्होंने कहा, “मैं किसानों के संदेश को पार्लियामेंट तक लेकर आया हूं।”
इस दौरान राहुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं संसद में किसानों का संदेश लाया हूं।
वे (सरकार) किसानों की आवाज दबा रहे हैं और संसद में चर्चा नहीं होने दे रहे हैं।
उन्हें इन काले कानूनों को निरस्त करना होगा। पूरा देश जानता है कि ये कानून 2-3 बड़े कारोबारियों के पक्ष में हैं।”
Rahul Gandhi drives tractor to Parliament protests government black farm laws
राहुल ने कहा कि सरकार के अनुसार, किसान बहुत खुश हैं और जो (विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान) बाहर बैठे हैं,
वे आतंकवादी हैं, लेकिन हकीकत में किसानों का हक छीना जा रहा है।
बता दें कि हजारों किसान नवंबर से दिल्ली की तीन सीमाओं पर कृषि कानूनों को रद्द करने और फसलों के लिए
न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के लिए एक नए कानून की मांग कर रहे हैं।
Friendship-Dosti पर सोशल मीडिया में वायरल बेहतरीन 45 शायरियां
वहीं पिछले हफ्ते मानसून सत्र की शुरुआत के बाद से, संसद में कृषि कानूनों और पेगासास कथित जासूसी केस,
जैसे काई मामलों के लेकर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे की भेंट रही है और सदन को स्थगित भी करना पड़ा है।
कांग्रेस के कुछ सांसदों ने कहा कि जब तक मामला सुलझ नहीं जाता, तब तक वे सदन को चलने नहीं देंगे।
उन्होंने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। शिरोमणि अकाली दल ने भी इस पर बहस की मांग की।
उधर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि कानून फायदेमंद हैं, अगर किसान मुद्दों को व्यक्त करते हैं तो
उन पर “बिंदु-वार” चर्चा की जा सकती है। किसानों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता विवादास्पद कानूनों पर गतिरोध को तोड़ने में विफल रही है।