breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीति
Trending

पात्रा के भगवान जगन्नाथ पर अपात्र ‘बोल’ ‘माफ़ी-उपवास’ के ‘ढोल’ से क्या बात हो जायेगी ‘गोल’..!! जाने पूरा माजरा

भयंकर आत्मघाती भूल...! संबित पात्रा की जुबान फिसली..!! क्या ओडिशा भी मोदी के हाथों से फिसला..!!!

Sambit Patras tongue slipped Lord Jagannath PM Narendra Modi later apologize

ओडिशा/नईं दिल्ली (समयधारा) : चुनाव के दौरान अक्सर नेताओं के बड़े-बड़े बोल सुनने को आ जाते है l 

कुछ नेताओं के बोल उनकी चुनावी नैया को पार लगा देते है तो कुछ की नैया इन शब्दों के कारण डूब जाती है l 

अब कल ही का यह बयान बीजेपी के लिए मुसीबत का तूफ़ान लेकर आने वाला है l बीजेपी के राष्ट्रिय  प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक ऐसा विवादित बयान दे दिया है

जिसके लिए वह खुद को माफ़ नहीं कर पा रहे है इतना ही नहीं अपने इस बयान के कारण उन्होंने खुद प्रायश्चित्त करने की सोची और वह तीन दिन का उपवास कर रहे है l 

प्यार तूने क्या किया.? ‘रील’ में नहीं ‘रियल’ सुपरस्टार ने प्यार में दी जान..!

अब जान लेते है उन्होंने ऐसा क्या कह दिया l उन्होंने कहा की भगवान जगन्नाथ भी मोदी के भक्त है l 

उनका यह बयान आते ही राज्य में सियासी तूफ़ान उमड़ पडा l न सिर्फ राजनीतिक लोगों ने बल्कि धर्म आस्था से जुड़े कई लोगों ने उनके इस बयान पर तीखी प्रतिकिया दी l 

उधर संबित पात्रा की टिप्पणी के बाद नवीन पटनायाक ने पूरे मामले को उड़िया अस्मिता से जोड़ दिया।

राज्य के प्रतिष्ठित देवता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भक्त बताने वाली टिप्पणी के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीजेपी से भगवान जगन्नाथ को राजनीति में न घसीटने की अपील की।

Sambit Patras tongue slipped Lord Jagannath PM Narendra Modi later apologize

पटनायक ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में उड़िया अस्मिता को ठेस पहुंचाने के लिए पात्रा की आलोचना की।

सुविचार-रिश्तों में गलतीयां तब होती है, जब…

उन्होंने कहा कि महाप्रभु श्रीजगन्नाथ ब्रह्मांड के स्वामी हैं। महाप्रभु को दूसरे इंसान का भक्त कहना भगवान का अपमान है…यह पूरी तरह निंदनीय है।

इससे भावनाएं आहत हुई हैं और दुनियाभर में करोड़ों जगन्नाथ भक्तों और उड़िया लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है।

पटनायक ने कहा ऐसा करके आपने उड़िया अस्मिता को गहरी चोट पहुंचाई है और इसे ओडिशा के लोग लंबे समय तक याद रखेंगे। 

पात्रा के बयान के बहाने नवीन पटनायक ने भी बीजेपी पर तीखा हमला बोला। और अब यही बयान बीजेपी के लिए एक नया सरदर्द बनकर उभर गया है l

इस बयान पर संबित पात्रा कितना भी पश्चाताप कर ले पर डैमेज क=तो हो गया है l  अब देखते है ओडिशा में इस बयान का क्या प्रभाव दिखता है l 

Sambit Patras tongue slipped Lord Jagannath PM Narendra Modi later apologize

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button