सर्जिकल स्ट्राइक पर एक बार फिर सरकार का रुख बदला कहा विदेश सचिव का बयान अधिकारिक बयान
surgical strike-foreign secretary statement-official statement sitharaman
चेन्नई, 5 मार्च :सर्जिकल स्ट्राइक पर एक बार फीर सरकार का रुख बदला कहा विदेश सचिव का बयान अधिकारिक l
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि बालाकोट में भारतीय वायुसेना के हमले में मारे गए
आतंकवादियों की संख्या पर केंद्र सरकार का पक्ष वही है, जो विदेश सचिव ने इससे पहले अपने बयान में कहा था।
उन्होंने कहा, “हताहतों की संख्या पर भारत सरकार का पक्ष वही है, जो विदेश सचिव ने अपने बयान में कहा था।”
सीतारमण ने पाकिस्तानी आतंकी शिविरों पर हमले और आगामी लोकसभा चुनाव के बीच संबंध होने से इनकार कर दिया।
सीतारमण ने कहा कि भारत के विदेश सचिव ने आतंकी शिविरों पर वायुसेना के हमले के बाद
अपने बयान में हताहतों की संख्या नहीं बताई थी।
रक्षामंत्री ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान सरकार को वहां आतंकी शिविर होने के सबूत दिए थे, लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की।
मंत्री ने कहा, “पुलवामा हमले के बाद, यह सूचना थी की आतंकवादी दूसरे हमले की योजना बना रहे हैं।
इसलिए वायुसेना ने बालाकोट में आतंकी शिविर तबाह किए।”
रक्षामंत्री ने स्पष्ट किया कि आतंकी शिविरों पर वायुसेना का हमला सैन्य कार्रवाई नहीं था
और वायुसेना ने केवल आतंकी शिविर तबाह किए।
surgical strike-foreign secretary statement-official statement sitharaman
–आईएएनएस