Trending

Union Budget 2024-25: चुनावी साल में वित्तमंत्री 1 फरवरी पेश करेंगी अंतरिम बजट,ये है पूरा शेड्यूल

महंगाई(Inflation),बढ़े जीएसटी(GST) की मार झेल रही जनता को इस वर्ष अंतरिम बजट(Interim Budget)से खासी रियायतों की उम्मीद है। भारत के बजट(India-budget)का असर केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में रह रहे एनआरआई पर भी पड़ता है।

नई दिल्‍ली:Union-Budget 2024-25-schedule-Date-time-India-budget-चुनावी साल है और इस दौरान आम बजट(Union Budget)से जनता को खासी उम्मीदें रहती है। हमेशा की तरह इस बार भी आम बजट(Budget)चुनाव से पूर्ण पेश किया जाएगा।

महंगाई(Inflation),बढ़े जीएसटी(GST),इनकम टैक्स (Income Tax),लोन दरें की मार झेल रही जनता को इस वर्ष अंतरिम बजट(Interim Budget)से खासी रियायतों की उम्मीद है।

भारत के बजट(India-budget)का असर केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में रह रहे एनआरआई पर भी पड़ता है।

इस साल छोटे उद्दोगों से लेकर बड़े उद्दोगों,मध्यवर्ग,कारोबारी,स्टार्टअप्स,छात्र,महिलाएं,हेल्थ सहित सभी सेक्टर्स को बजट(Budget)से खास उम्मीदें है।

अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल जनता के मन में है कि इस साल का आम बजट कब पेश(India-budget-kab-ayega)होगा।

तो आपको बता दें कि इस वर्ष का अंतरिम बजट 1 फरवरी 2024(Union-Budget 2024)को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण(Nirmala Sitharaman)द्वारा पेश किया जाएगा।

इस बजट में जनता को मनलुभावन वादे और रियायतें मोदी सरकार द्वारा दी जा सकती है।चूंकि भारत का यह बजट लोकसभा चुनाव 2024(LokSabha Elections 2024) से महज कुछ ही महीने पहले पेश किया जा रहा है।

ऐसे में कह सकते है कि यह मोदी सरकार का आखिरी बजट है। 

Live Budget-गंगा किनारे को लेकर निर्मला सीतारामण के पिटारे से और क्या-क्या निकला जाने सभी कुछ

आम बजट या केंद्रीय बजट कितने बजे और कब पेश किया जाएगा,बजट भाषण कहां से आप लाइव देख-सुन सकते है। इसका भी पूरा शेड्यूल सामने आ गया(Union-Budget 2024-25-schedule-Date-time-India-budget) है।

आप भी वक्त रहते जान लें इस वर्ष अंतरिम बजट 2024-25 के पिटारे में वित्तमंत्री ने आपकी जरुरुतों का ख्याल रखा है या नहीं।

 

चलिए बताते है केंद्रीय बजट 2024-25 का पूरा शेड्यूल:Union-Budget 2024-25-schedule-Date-time-India-budget

 

आम बजट बजट 2024-25 कब पेश होगा?
वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी। इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में यह पूर्ण बजट नहीं होगा।

यह टेम्‍परेरी फाइनेंशियल प्‍लान या ‘वोट ऑन अकाउंट’ होगा। हर साल 1 फरवरी के दिन बजट(Budget 2024 on 1st Feb)पेश होता है। इस बार भी यही दिन बजट के लिए निर्धारित है।

 

 

अंतरिम बजट कितने बजे से शुरू होगा?
बजट पेश करने का समय आमतौर पर सुबह 11 बजे होता है। अंतरिम बजट भी इसी समय पेश(Union-Budget 2024-25-schedule-Date-time-India-budget)होगा। लोकसभा में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे पेश करेंगी।

इस बार का बजट खास है। कारण है कि यह लोकसभा चुनावों से ठीक पहले पेश किया जाएगा। ऐसे में सभी की नजरें इस पर टिकी होंगी। जनता उम्‍मीद करेगी कि सीतारमण रियायतों का पिटारा खोलकर उन्‍हें राहत देंगी।

 

 

केंद्रीय बजट को आप कहां देख पाएंगे?
केंद्रीय बजट को आप लाइव देख पाएंगे। इसे नीचे दिए गए चैनलों और सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा।

– दूरदर्शन
– संसद टीवी
– वित्त मंत्रालय के यूट्यूब चैनल
– विभिन्न न्‍यूज चैनल
Union-Budget 2024-25-schedule-Date-time-India-budget
(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button