breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीति

सांस लेने में तकलीफ के चलते गृहमंत्री अमित शाह फिर से AIIMS में भर्ती

शनिवार देर रात करीब 11 बजे अमित शाह को एम्स में भर्ती कराया गया, वह एम्स के कार्डियो न्यूरो (Cardio Neuro) टावर में भर्ती हैं।

union-home-minister amit-shah again-admitted-to-aiims having-trouble-breathing

नई दिल्ली (समयधारा) : इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है l

उल्लेखनीय है कि भारत भी कोरोना से अछूता नहीं रहा है l वह कोरोना के मामलें में विश्व में दूसरें नंबर पर है l  

भारत के कई सेलेब्रिटी कोरोना की चपेट में आ चुकी है l 

कोरोना संक्रमण से उबरने के बावजूद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Admitted in AIIMS) को हेल्थ से जुड़ी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

वह एक बार फिर से दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (All India Institute of Medical Sciences -AIIMS) में भर्ती हुए हैं।

शनिवार देर रात करीब 11 बजे उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। वह एम्स के कार्डियो न्यूरो (Cardio Neuro) टावर में भर्ती हैं।
 
बताया जा रहा है कि कोरोना से ठीक होने के बाद से ही उन्हें सांस से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इससे पहले भी वह कोरोना से उबरने के बाद की देखभाल (post-Covid treatment) के लिए एम्स में 18 अगस्त को भर्ती हुए थे और 31 अगस्त को उन्हें छुट्टी मिली थी।

union-home-minister amit-shah again-admitted-to-aiims having-trouble-breathing

इसके पहले अमित शाह पिछले 2 अगस्त को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए थे।

इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 14 अगस्त को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद होम आइसोलेशन में थे।  

इसके बाद थकान और शरीर में दर्द की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती किए गए थे।

उनका इलाज एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई वाली टीम की देखरेख में चला था।

12 दिन बाद उन्हें AIIMS से छुट्टी मिल गई थी। उस समय AIIMS ने बयान जारी कर कहा था कि वह पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं।

लेकिन उन्हें एक बार फिर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

union-home-minister amit-shah again-admitted-to-aiims having-trouble-breathing

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button