breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीतिराज्यों की खबरें
Trending

UP Assembly Elections 2022:यूपी में आज छठे चरण के लिए 57 सीटों पर वोटिंग शुरु,योगी की साख दांव पर

खुद योगी आदित्यनाथ ने भी अपना वोट डाल दिया है।अपनी चिर-परिचित सीट गोरखपुर से यूपी के सीएम योगीआदित्यनाथ चुनाव लड़ रहे है।

UP-Assembly-Elections-2022-voting-for-sixth-phase-today 

लखनऊ:यूपी(Uttar Pradesh)के रण में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi’s reputation at stake)की साख दांव पर है।

यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP-Assembly-Elections-2022)में छठे चरण के लिए 10 जिलों की 57सीटों पर मतदान शुरु हो गया है।खुद योगी आदित्यनाथ ने भी अपना वोट डाल दिया है।

अपनी चिर-परिचित सीट गोरखपुर से यूपी के सीएम योगीआदित्यनाथ चुनाव लड़ रहे है।

UP Assembly election 2022:चौथे चरण में आज लखनऊ सहित 59 सीटों पर वोटिंग शुरु,सुरक्षा बल तैनात

आज छठे चरण में जिन दस जिलों में वोटिंग हो रही(UP-Assembly-Elections-2022-voting-for-sixth-phase-today)है,उनमें उनमें गोरखपुर, अंबेडकरनगर, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, संत कबीर नगर और सिद्धार्थनगर शामिल हैं।

यूपी के छठे चरण में योगी सहित कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है।

इनमें उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी, पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, राज्य के कई मंत्रियों सहित 676 उम्मीदवारों की किस्मत पर आज मुहर लग जाएगी।

 

 

यूपी छठे चरण के मतदान की प्रमुख बातें:UP-Assembly-Elections-2022-voting-Highlights:

गोरखपुर में सीएम योगी अपने बूथ पर 6:58 बजे पहुंचकर सात बजते ही सबसे पहले अपना वोट डाला।

 वर्ष 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के इन 10 जिलों में 56.52 प्रतिशत मतदान हुआ था।

चुनाव के पहले पांच चरणों में 2017 के चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई है।

ऐसे में चुनाव आयोग ने पूरी कोशिश की है कि छठें चरण(UP sixth phase voting)में अधिक से अधिक मतदान हो।

UP assembly elections 2022-अखिलेश यादव को करहल सीट से भाजपा के केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल देंगे चुनौती

 

UP-Assembly-Elections-2022-voting-for-sixth-phase-today 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button