Uttar Pradesh:भाजपा कार्यालयों में तिरंगे पर धंधा,कार्यकर्ता 20 रुपये में बेच रहे तिरंगा
अब विपक्ष द्वारा सवाल उठ रहे है कि पीएम मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान देशभर में तिरंगे के सम्मान की एवज में शुरू किया था या इसे बेचकर पैसा कमाने का कार्यक्रम असल मंशा है?
Uttar-Pradesh-Har-Ghar-Tiranga-Abhiyan-BJP-party-offices-selling-national-flag-at-Rs-20
हापुड़:देश अपना अमृतोत्सव मना रहा है।ऐसे में पीएम मोदी(PM Modi)के हर घर तिरंगा अभियान(Har-Ghar-Tiranga-Abhiyan)को शर्मसार करने की घटना उन्हीं के सत्तारूढ़ राज्य उत्तर प्रदेश(Uttar-Pradesh)से आ रही है,जहां भाजपा कार्यालयों में तिरंगे के नाम पर धंधा जारी है और एक-एक तिरंगा 20 रुपये में बेचा जा रहा(Uttar-Pradesh-Har-Ghar-Tiranga-Abhiyan-BJP-party-offices-selling-national-flag-at-Rs-20)है।
यह घटना न केवल भाजपा(BJP) की मंशा बल्कि तिरंगे के प्रति पवित्र देशभक्ति की भावना को भी शर्मसार करने वाली है,जिसमें एक पार्टी कार्यालय में तिरंगा रुपयों में बेचा जा रहा है।
इस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी में विपक्षी नेता अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने भी भाजपा(BJP) पर निशाना साधा है।
अब विपक्ष द्वारा सवाल उठ रहे है कि पीएम मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान देशभर में तिरंगे के सम्मान की एवज में शुरू किया था या इसे बेचकर पैसा कमाने का कार्यक्रम असल मंशा है?
अब ऐसे में हर घर तिरंगा अभियान विवादों में आ गया है और इसके प्रति भाजपा की निष्ठा पर सवाल उठ रहे है।
स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूरे होने पर देश में 13 से 15 अगस्त के बीच ‘हर घर तिरंगा’ फहराने की योजना का आव्हान केंद्र द्वारा किया गया है।
सरकार का प्रयास है कि 15 अगस्त(15 August) के दिन हर घर तिरंगा फहराया जाए लेकिन सरकार के इस प्रयास पर विवाद भी हो रहा है।
इस क्रम में यूपी में बीजेपी के जिला कार्यालयों में आमजनों को तिरंगा बेचा जा रहा है। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के बीजेपी कार्यालय में भी बीजेपी के अधिकारी और कार्यकर्ता स्टॉल लगाकर 20 रूपये में तिरंगा बेच रहे(Uttar-Pradesh-Har-Ghar-Tiranga-Abhiyan-BJP-party-offices-selling-national-flag-at-Rs-20)हैं।
शर्मनाक!
चित्रकूट भाजपा जिलाध्यक्ष के पैरों में पड़ा राष्ट्रध्वज तिरंगा देखिए
ये है भाजपाइयों द्वारा राष्ट्रध्वज के सम्मान के दावों का सच
कहीं भाजपा नेतागण तिरंगे का रंग बदल रहे ,कहीं उल्टा पकड़े हैं ,कहीं बेच रहे तो कहीं पैरों में रखे हैं
भाजपाईयों की राष्ट्रभावना यही है ? pic.twitter.com/PDdLt8QlY6
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) August 12, 2022
उमेश राणा ने कहा,”हमें बीजेपी के प्रदेश कार्यालय से 1000 झंडे बेचने के लिए भेजे गए हैं। इनमें से हम 850 बेच चुके हैं और 150 झंडे बेचने बाकी(Uttar-Pradesh-Har-Ghar-Tiranga-Abhiyan-BJP-party-offices-selling-national-flag-at-Rs-20)हैं।”
सिर्फ़ हापुड़ ही नहीं, यूपी में कई और ज़िले हैं, जहां बीजेपी के दफ़्तरों पर कार्यकर्ता झंडे बेंच रहे हैं। मेरठ बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय में भी फूलों के साथ झंडा विक्रय केंद्र खोला गया है।
PM Modi आज पहली बार सूर्यास्त के बाद लाल किसे से देंगे भाषण,जानें क्या है वजह
बीजेपी के झंडा विक्रय केंद्रों पर नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर तंज कसा है। यादव ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा के कार्यालय तिरंगो की दुकान बन गये हैं।।भाजपा बताए झंडों पर कितना जीएसटी देना पड़ेगा?
भाजपा के कार्यालय तिरंगो की दुकान बन गये हैं… भाजपा बताए झंडों पर कितना जीएसटी देना पड़ेगा? pic.twitter.com/QeBoRGZTFA
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 11, 2022
यूपी बीजेपी के कार्यालय से बक़ायदा सभी ज़िला कार्यालयों को नोटिस भेजा गया जिसमें साफ़ लिखा है कि सभी बीजेपी के ज़िला कार्यालयों को 1000 झंडे भेजे जा रहे हैं ।
ये झंडे 20 रूपये की दर से बेचे जाएं और झंडे बेंच कर जो पैसे आएं उनका हिसाब भी रखा जाएं।
भाजपाइयों से अनुरोध है ‘तिरंगा यात्रा’ को ‘दंगा यात्रा’ न बनाएं। pic.twitter.com/Ugaz0yxDoS
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 10, 2022
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि देशभर में चल रहीं तिरंगा यात्रा ‘हर घर तिरंगा अभियान’ की शक्ति और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा, ‘‘13 से 15 अगस्त तक भारत के हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा।
समाज के हर वर्ग, हर जाति और वर्ण के लोग स्वत: स्फूर्त एक ही पहचान के साथ आ रहे हैं।
यह भारत के निष्ठावान नागरिक की पहचान है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि इस अभियान में महिलाएं और पुरुष, युवा, बुजुर्ग और अन्य सभी अपनी भूमिकाएं निभा रहे हैं।