लेखक सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में चाकू से हमला,अस्पताल पहुंचाए गए
75 वर्षीय लेखक सलमान रुश्दी को अपने लेखन के कारण अतीत में कई धमकियां मिलती रही है।

Author-Salman-Rushdie-attacked-with-knife-in-New-York
न्यूयॉर्क:लोकप्रिय लेखक सलमान रुश्दी(Salman Rushdie)पर शुक्रवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क(New-York)शहर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गर्दन पर चाकू मारकर हमला कर दिया गया है।
सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला एक मंच पर उस समय किया गया,जब वह लेक्चर देने वाले थे।सलमान रुश्दी को अस्पताल पहुंचाया गया(Author-Salman-Rushdie-attacked-with-knife-in-New-York-taken-to-hospital)है।
इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई के माध्यम से आ रही है।
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को रुश्दी जब लेक्चर देने वाले थे, तब उन पर हमला किया गया।
आपको बता दें कि भारतीय मूल के अंग्रेजी लेखक रुश्दी 1980 के दशक में अपनी पुस्तक Satanic Verses को लेकर विवादों में आ गए थे।
इस पुस्तक को लेकर मुस्लिम समाज में काफी आक्रोश था, इस पुस्तक पर ईरान सहित कई देशों में प्रतिबंध लगा दिया गया था।
ईरान के एक धार्मिक नेता ने तो उनकी मौत पर फतवा भी जारी कर दिया था। इसके बाद से रुश्दी लगातार मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे हैं।
75 वर्षीय लेखक सलमान रुश्दी को अपने लेखन के कारण अतीत में कई धमकियां मिलती रही है।
दिल्ली स्थित ब्रिटिश लेखक विलियम डेलरिंपल ने रुश्दी पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए उम्मीद जताई कि उन्हें चोट नहीं आई होगी।
न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की ओर से कहा गया है कि उसके रिपोर्टर ने चौटाक्वा इंस्टीट्यूशन (Chautauqua Institution) में एक शख्स को तेजी से मंच पर आते हुए देखा।
जब परिचय दिया जा रहा था तो इस शख्स ने रुश्दी को घूंसा या चाकू मार(Author-Salman-Rushdie-attacked-with-knife-in-New-York)दिया।
इसके कारण मशहूर लेखक फर्श पर गिर गए, बाद में इस शख्स को नियंत्रण में कर लिया गया।
गौरतलब है कि भारतीय मूल क ब्रिटिश नागरिक, 75 वर्श के रुश्दी पिछले 20 सालेां से अमेरिका में रह रहे हैं।
सलमान रुश्दी का पहला उपन्यास 1975 में आया था लेकिन आधुनिक भारत के बारे में उनकी मौलिक रचना मिडनाइट्स चिल्ड्रन (1981)है।
अपनी चौथी पुस्तक The Satanic Verses (1988) के विवाद के बाद वे लंबे समय तक लोगों की नजरों से दूर रहे।
Author-Salman-Rushdie-attacked-with-knife-in-New-York
(इनपुट एजेंसी से भी)