breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिराज्यों की खबरें
Trending

पश्चिम बंगाल चुनाव : ममता बनर्जी घायल, विपक्ष पर हमले का आरोप

TMC की सर्वेसर्वा व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पैर में लगी चोट, हमले का आरोप, कोलकाता लौट रही है दीदी.

West Bengal Election Updates  cm mamata banerjee injured, says was pushed

पश्चिम बंगाल (समयधारा) : : TMC की सर्वेसर्वा व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पैर में लगी चोट,

हमले का आरोप, अब कोलकाता लौट रही है दीदी l ममता बनर्जी ने विपक्ष पर हमले का आरोप लगाया है l 

उन्होंने अपना पैर दिखाते हुए कहा की मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश l 

मेरी सुरक्षा में चूक l मुझ पर हमले की साजिश l चार पांच लोगों ने धक्कामुक्की की l 

इस बीच विपक्षी पार्टी बीजेपी ने कहा की अगर ममता पर हमला हुआ है तो सीबीआई जांच होनी चाहिए l 

उनपर हमला होई नहीं सकता l यह सहानभूति वोट के लिए ममता दीदी कह रही है l

अगर सच में हमला हुआ है तो सीबीआई जांच करा ले दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा l

हमलावर जो भी हो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए l  

West Bengal Election Updates  cm mamata banerjee injured

सूत्रों के अनुसार, ममता के पैर में चोट आई है l ममता बनर्जी का नंदीग्राम में ही रात गुजारने के कार्यक्रम था l 

लेकिन वे अब कोलकाता लौट आई है l

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने इस बार नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है,

यहां उनका मुकाबला अपने पूर्व सहयोगी और मौजूदा चुनाव में बीजेपी प्रत्‍याशी शुभेंदु अधिकारी से है l 

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में इस बार मुख्य मुकाबला सत्ताधारी TMC और BJP के बीच है l

इस चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक ली हैl वह इस राज्य में सत्ता पर काबिज होने का दावा भी कर रही है l

पर  ममता बनर्जी ने भी अपनी जीत का दावा किया है l मुकाबला जोरों पर है l वही अन्य पार्टियों का कोई ख़ास असर नहीं दिख रहा है l

West Bengal Election Updates  cm mamata banerjee injured

फिलहाल चुनाव आयोग ने चुनावी बिगुल बजा दिया है l पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होगा l

पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण में मतदान शुरू होगा जो आठवें चरण यानि 29 अप्रैल को खत्म होगा l  

  1. पहला चरण – 27 मार्च 2021
  2. दूसरा चरण  – 1 अप्रैल 2021
  3. तीसरा चरण में – 6 अप्रैल 2021
  4. चौथा चरण  – 10 अप्रैल 2021
  5. पांचवां चरण  – 17 अप्रैल 2021
  6. छठा चरण  – 22 अप्रैल 2021
  7. सातवा चरण  – 26 अप्रैल 2021
  8. आठवा चरण –  29 अप्रैल 2021
  • मतगणना/नतीजे  2 मई 2021 

चुनाव आयोग ने बताया कि पश्चिम बंगाल में एक लाख से ज्यादा मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगेl 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button