rajnath-singh nitish-kumar sahit-kai-neta corona-ki-chapet-me
नयी दिल्ली (समयधारा) : देश भर में कोरोना का कहर जारी है इस बीच कई राजनेताओं को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है l
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी कोरोना हो गया है l वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी कोरोना हुआ है l
दूसरी तरफ जे पी नद्दा भी कोरोना यानी Covid19 पॉजिटिव पाए गए है l
I have tested positive for Corona today with mild symptoms. I am under home quarantine. I request everyone who have recently come in my contact to isolate themselves and get tested.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 10, 2022
राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी।
रक्षा मंत्री ने कहा कि वह अपने घर पर क्वारंटाइन हैं और उनमें कोरोना के कोई बड़े लक्षण नहीं हैं।
Alert!ओमिक्रोन की आवक के बाद अब आ गया Deltacron,यहां दर्ज हुआ पहला केस
राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं आज हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया। मैं होम क्वारंटाइन में हूं।
rajnath-singh nitish-kumar sahit-kai-neta corona-ki-chapet-me
मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं कि वे खुद को आइसोलेट कर लें और अपना टेस्ट कराएं।’
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कोरोना जाँच में पॉज़िटिव पाये गए हैं। चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है।
— CMO Bihar (@officecmbihar) January 10, 2022
नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं।
डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।
खुद मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी है। वहीं मुख्यमंत्री ने सभी से कोविड से जुड़ी सावधानियां बरतने की अपील की है।
बिहार के मुख्यमंत्री के कार्यालय की तरफ से दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक,
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना से संक्रमित होने के बाद चिकित्सकों की सलाह पर आइसोलेशन में चले गए हैं।
इससे पहले, नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री आवास में भी एक साथ कई लोग संक्रमित पाए गए थे।
rajnath-singh nitish-kumar sahit-kai-neta corona-ki-chapet-me
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए बगल में एक दूसरा आवास तैयार किया जा रहा था।
उत्तर प्रदेश चुनाव-जानियें 7 चरणों की सभी 403 सीटों पर कब-कहाँ होंगे चुनाव
जहां पर उनके रहने की व्यवस्था की जा रही थी, लेकिन उसके ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संक्रमित पाए गए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार को माइल्ड लक्षण हैं।
राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के आलोक में सरकार द्वारा समीक्षा के उपरांत कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं।
माo मुख्यमंत्री ने लोगों से विशेष सावधानी बरतने एवं गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।@NitishKumar @IPRD_Bihar— CMO Bihar (@officecmbihar) January 6, 2022
मालूम हो कि इसके पहले प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी समेत कई मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इस तरह कोरोना ने मंत्रिमंडल के कई सदस्यों को अपनी चपेट में ले लिया है।
5 जनवरी को दोनों उप मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना सभी से साझा की थी।
5 राज्यों में 7 चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक चुनाव, 10 मार्च को मतगणना
वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे और नित्यानंद राय भी कोरोना पॉजिटव पाये गये हैं।