Trending

Navaratri Maha Navami-इस शुभ मुहूर्त में करें महानवमी की पूजा

नवमी कब है और कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और विधि क्या है.

Shardiya-Navratri-2023-Navami-Kanya-Pujan-Shubh-muhurat-vidhi

नयी दिल्ली (समयधारा) :  शारदीय नवरात्रि 2023 (Shardiya Navratri 2023) में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा-अराधना विधिवत की जाती है।

यूं तो दुर्गा माता (Durga Mata) के नौ रूपों का नवरात्रि (Navratri) में महत्व है, 

लेकिन सर्वाधिक महत्व नवमी(Navmi 2023) और महानवमी(Navami-2023) नवरात्रि का होता है।

जहां अष्टमी जिसे दुर्गा अष्टमी (Durga Ashtami) भी कहते है,में दुर्गा माता के महागौरी रूप की पूजा की जाती है,

तो वहीं नवमी यानि महानवमी (Maha Navami) पर मां सिद्धिदात्री की पूजा विधिवत की जाती है।

भक्तजन नवरात्रि में व्रत-पूजा करके माता के नौं रूपों की कृपा प्राप्त करते है और कष्टमुक्त होते है।

हिंदू पुराणों के मुताबिक, नवरात्रि में नवमी और नवमी पर कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है।

कन्या पूजन(Kanya Pujan) से मातारानी आपके जीवन पर कृपा बरसाती है। सुख-समृद्धि और शांति प्रदान करती है।

हमने आपको बताया है कि इस वर्ष शारदीय नवरात्रि (Navratri 2023) नवमी का विशेष महत्व व पूजा और अब हम आपको बताएँगे नवमी कब है और कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और विधि क्या(Shardiy-Navami-2023-kab-hai-kanya-puja-time-vidhi) है।

नवमी 2023 कब है-कन्या पूजन का क्या है समय ?-Navami-2023-kab-hai-kanya-puja-time

इस बार नवमी तिथि 23 अक्टूबर, सोमवार के दिन पड़ रहा है, इसे महानवमी के नाम से भी जाना जाता है l

इस बार नवमी तिथि 22 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 23 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 44 मिनट पर होगा l

23 अक्टूबर को कन्या पूजन मुहूर्त सुबह 6 बजकर 27 मिनट से लेकर सुबह 7 बजकर 51 मिनट तक रहेगा l

इसके बाद सुबह 9 बजकर 16 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 41 मिनट तक रहेगा l

इस दिन अन्य पूजन मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजकर 55 मिनट तक और उसके बाद दोपहर 2 बजकर 55 मिनट से लेकर दोपहर 4 बजकर 19 मिनट तक l

Gupt Navratri 2022:शुरु हो गई है गुप्त नवरात्रि,कर्ज मुक्ति और धन-दौलत पाने के लिए करें ये उपाय

नवरात्रि 2023 व्रत पारण का समय

हिंदू पंचांग के अनुसार, नवरात्रि व्रत पारण का समय इस बार 22 अक्टूबर को दोपहर 02 बजकर 20 मिनट के बाद होगा।

Dussehra 2021:आज इस शुभ मुहूर्त में करें दशहरा की पूजा,जानें रावण दहन का समय

कन्या पूजन की विधि-Kanya-puja-vidhi

 

-कन्या भोजन से पहले कन्याओं को आमंत्रित कर उनका स्वागत करें,

-उनके पैर धोएं, उनका श्रृंगार करें और उसके बाद उन्हें भोजन करवाएं।

-भोजन में मिष्ठान और फल शामिल करना न भूलें।

-इसके बाद उन्हें यथायोग्य उपहार देकर उनके घर तक पहुंचाएं।

किसी भी वर्ण, जाति और धर्म की कन्या को आप कन्या पूजन के लिए आमंत्रित कर सकती हैं।

Navratri 2020: जानें कब है दुर्गा अष्टमी,नवमीं और दशमी की पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त?

कन्या पूजन के लिए कितनी कंचकाओं को आमंत्रित करें

-अगर आप सामर्थ्यवान हैं, तो नौ से ज्यादा या नौ के गुणात्मक क्रम में भी जैसे 18, 27 या 36 कन्याओं को भी आमंत्रित कर सकती हैं।

यदि कन्या के भाई की उम्र 10 साल से कम है तो उसे भी आप कन्या के साथ आमंत्रित कर सकती हैं।

Shardiya-Navratri-2023-Navami-Kanya-Pujan-Shubh-muhurat-vidhi

यदि गरीब परिवार की कन्याओं को आमंत्रित कर उनका सम्मान करेंगे, तो इस शक्ति पूजा का महत्व और भी बढ़ जाएगा।

यदि सामर्थ्यवान हैं, तो किसी भी निर्धन कन्या की शिक्षा और स्वास्थ्य की यथायोग्य जिम्मेदारी वहन करने का संकल्प लें।

जानिये नवरात्रि के 9 रंग(Color) और उनके महत्व के बारें में

Shardiya-Navratri-2023-Navami-Kanya-Pujan-Shubh-muhurat-vidhi

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button