अनंतनाग में आतंकवादियों से जारी मुठभेड़ में एक सैनिक लापता, दो से तीन आतंकी के छुपें होने की खबर
करीब 2 दिनों से भी ज्यादा जारी मुठभेड़ में अब तक एक कर्नल, एक मेजर और जम्मू-कश्मीर के डीएसपी शहीद हुए थे, वही एक सैनिक के लापता होने और 2 अन्य सिपाहियों के घायल होने की खबर है l
anantnag-terrorist-attack one-soldier-missing two-injured 2-3 terrorists still hiding
नयी दिल्ली (समयधारा) : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में करीब 2 दिनों से भी ज्यादा जारी मुठभेड़ में अब तक
एक कर्नल, एक मेजर और जम्मू-कश्मीर के डीएसपी शहीद हुए थे, वहीं, सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया थाl
और अब एक सैनिक के लापता होने और 2 अन्य सिपाहियों के घायल होने की खबर है l वहां अभी भी दो से तीन आतंकी छुपे हुए हैंl
मंगलवार देर रात सेना और पुलिस ने आतंकियों की तलाश के लिए ज्वॉइंट सर्च ऑपरेशन चलायाl यह भीषण मुठभेड़ बुधवार तड़के शुरू हुई थीl
ये वही आतंकी हैं जिनके बारे में इंटेलिजेंस इनपुट मिलने पर मंगलवार देर रात को ऑपरेशन लॉन्च किया गया थाl
सर्च के दौरान पता चला था कि आतंकी गांव के ऊपर की ओर घने जंगलों में छुपे हैंl
आतंकियों पर ड्रोन और हैरोन से भी नज़र रखी जा रही है ताकि वे बच न पाएंl
आतंकियों की तलाश में आधुनिक हथियारों और डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा हैl
चिनार कोर के जनरल-ऑफिसर-कमांडिंग (जीओसी), लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और विक्टर फोर्स के जीओसी, मेजर जनरल बलबीर सिंह ऑपरेशन की बारीकी से निगरानी कर रहे हैंl
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगाl इस एंटी टेरर ऑपरेशन को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस को अंजाम दे रहे हैंl
इस ऑपरेशन में आतंकवादियों को काबू करने के लिए नये जनरेशन के हथियार और तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा हैl
40 घंटे से ज्यादा समय से चल रहे इस ऑपरेशन में हमला करने में सक्षम हेरॉन ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा हैl
12-13 सितंबर की रात सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने साझा सर्च ऑपरेशन शुरू कियाl
anantnag-terrorist-attack one-soldier-missing two-injured 2-3 terrorists still hiding
अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग के गरोल गांव इलाके में दो से तीन आतंकवादियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया हैl
सर्च ऑपरेशन के दौरान बलों को पता चला कि आतंकवादी घने वन क्षेत्र में गांव के ऊंचे इलाकों में छिपे हुए थेl
कर्नल मनप्रीत सिंह ने सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व कियाl उनके साथ 19 आरआर की कोकेरनाग कंपनी के कमांडर मेजर आशीष ढोंचक थेl
वे जंगलों और ऊबड़-खाबड़ इलाकों से होते हुए आगे बढ़ेl कल दोपहर के आसपास, छुपे हुए आतंकवादियों ने उनपर भारी गोलीबारी कीl
सर्च ऑपरेशन चलाने वाले दस्ते ने जवाबी कार्रवाई की लेकिन भीषण गोलीबारी में कर्नल सिंह, मेजर ढोंचक और डीएसपी हुमायूं भट को गोली लग गई और बाद में चोटों के कारण उनकी मृत्यु हो गईl
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में शहीदों को श्रद्धांजलि दीl सभी शहीदों के शव विशेष विमान से उनके पैतृक घर पहुंचाए जाएंगेl
anantnag-terrorist-attack one-soldier-missing two-injured 2-3 terrorists still hiding