राघव चड्ढा संग 24 सितंबर को परिणीति चोपड़ा लेंगी फेरे,वायरल हुआ शादी का कार्ड और डिटेल्स
जी हां, राघव चड्ढ़ा और परिणीति चोपड़ा डेस्टिनेशन वेंडिग(Raghav-Chadha-and-Parineeti-Chopra-wedding)करने जा रहे है और दोनों झीलों के खूबसूरत शहर उदयपुर में 24 सितंबर को होटल ताज लेक पैलेस से लेकर होटल लीला पैलेस में अपनी शादी की रस्में पूरी करके परिणय सूत्र में बंध जाएंगे।

Raghav-Chadha-and-Parineeti-Chopras-wedding-on-24-Sep-marriage-invite-viral
B टाउन और राजनीतिक गलियारों में इन दिनों सबसे ज्यादा जिस शादी की चर्चा है वो है- आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) नेता राघव चड्ढ़ा और बॉलिवुड(Bollywood)फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा।
कुछ समय पहले ही दोनों की सगाई(Raghav Chadha-Parineeti Chopra Engagement) हुई और अब जल्द ही इसी महीने राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंधने जा रहे(Raghav Chadha and Parineeti Chopra’s wedding)है।
दोनों की शादी का निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है,जिससे पता चल रहा है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी इसी महीने 24 सितंबर, रविवार को उदयपुर में होने जा रही(Raghav-Chadha-and-Parineeti-Chopras-wedding-on-24-Sep-marriage-invite-viral)है।
View this post on Instagram
जी हां, राघव चड्ढ़ा(Raghav Chadha)और परिणीति चोपड़ा डेस्टिनेशन वेंडिग(Raghav-Chadha-and-Parineeti-Chopra-wedding)करने जा रहे है और दोनों झीलों के खूबसूरत शहर उदयपुर में 24 सितंबर को होटल ताज लेक पैलेस से लेकर होटल लीला पैलेस में अपनी शादी की रस्में पूरी करके परिणय सूत्र में बंध जाएंगे।
राघव और परिणीति की शादी का जो कार्ड वायरल हुआ है,उसके मुताबिक दोनों की शादी की 24 सितंबर(Raghav-Chadha-and-Parineeti-Chopras-wedding-on-24-Sep-marriage-invite-viral)है।
24 सितंबर को राघव की सेहराबंदी दोपहर 1 बजे होटल ताज लेक पैलेस, उदयपुर में होगी। बारात दोपहर 2 बजे शुरू होगी।
शादी की थीम ”दिव्य वादे: एक मोती जैसी सफेद भारतीय शादी…” है।
शादी का समारोह लीला पैलेस(Leela Palace)में दोपहर 3:30 बजे जयमाला के साथ शुरू होगा और शाम चार बजे फेरे लिए जाएंगे। इसके बाद शाम 6:30 बजे विदाई के साथ शादी पूरी हो जाएंगी।
View this post on Instagram
फिर इसके बाद ,करीबी दोस्तों और परिवार के लिए लीला पैलेस के प्रांगण में इस शादी का एक रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा,जिसकी थीम है ‘ए नाइट ऑफ अमोरे'(Raghav-Chadha-and-Parineeti-Chopras-wedding-on-24-Sep-marriage-invite-viral)।
इस महत्वपूर्ण दिन से एक दिन पूर्व, 23 सितंबर को मेहमानों का लीला पैलेस में ‘ट्रेन्स ऑफ लव’ थीम लंच के साथ स्वागत किया जाएगा और इसी दिन 90 के दशक की थीम पर पार्टी आयोजित की जाएंगी।
View this post on Instagram
दोनों की शादी से जुड़ी जो डिटेल्स सामने आ रही(Raghav-Chadha-and-Parineeti-Chopras-wedding-on-24-Sep-marriage-invite-viral-details-here)है उनसे पता चलता है कि राघव चड़ढ़ा अपनी दुल्हनियां परिणीति चोपड़ा को लेने किसी कार,घोड़े या हाथी पर नहीं जाएंगे बल्कि वह वर्ल्ड फेमस होटल लेक पैलेस से होटल लीला पैलेस तक पीछोला झील में नाव में अपनी परि की बारात लेकर जाएंगे।
राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा जल्द करेंगे शादी..! इस दोस्त ने खोला राज..!
इस मामले में यह शादी बहुत ही खास होने वाली है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राघव चड़्ढ़ा अपनी बारात जिस नाव में लेकर जाएंगे वह रॉयल गणगौर नाव होगी जोकि अपने रॉयल या शाही स्टाइल के लिए जानी जाती(Raghav-Chadha-and-Parineeti-Chopras-wedding-on-24-Sep-marriage-invite-viral)है।
View this post on Instagram
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढ़ा दोनों पंजाबी रीति-रिवाज से शादी करेंगे। होटल लीला पैलेस की साज-सजावट के लिए दिल्ली और कोलकाता से खास तरीके के फूलों को मंगवाया गया है।
राघव चड़ढ़ा और परिणीति चोपड़ा की शादी के लिए सफेद कलर के फूलों का इस्तेमाल होगा और होटल की डेकोरेशन पर्ल व्हाइट थीम पर की जाएंगी।
इस विवाह में राजनीति और बॉलीवुड के कई दिग्गज शिरकत करेंगे।
इस कार्यक्रम में परिणीति की एक्ट्रेस बहन प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra)और उनके पति निक जोनास(Nick Jonas)सहित कई फिल्मी हस्तियों व दिल्ली और अन्य राज्यों के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की इसी साल 13 मई को सगाई हुई थी। अपनी शादी के बाद, वे 30 सितंबर को दूसरा रिसेप्शन भी आयोजित करेंगे।
आशीष विद्दार्थी ने 60 की उम्र में रुपाली बरुआ संग की दूसरी शादी,जानें कौन है वो?
Raghav-Chadha-and-Parineeti-Chopras-wedding-on-24-Sep-marriage-invite-viral