![assam assembly elections 2021 updates in hindi, Assam Assembly Elections : 3 चरणों में होंगे चुनाव, बीजेपी की जीत थी तुक्का या फिर खिलेगा...](/wp-content/uploads/2021/02/assam-assembly-elections-2021-updates-in-hindi_optimized.jpg)
assam assembly elections 2021 updates in hindi, assembly elections 2021 live updates dates announcement in hindi
नई दिल्ली (समयधारा) : चुनाव आयोग ने देश भर में 5 राज्यों में होनेवाले चुनाव की आज तारीख घोषणा कर दी l
सभी राज्यों के चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे l बात करें असम की तो यहां तीन चरणों में होगा मतदान l
- पहला चरण – 27 मार्च
- दूसरा चरण – 1 अप्रैल
- तीसरे चरण – 6 अप्रैल
असम में इस समय भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार है l इस बार भी चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखने को मिल सकती है l
आयोग ने आज शाम 4.30 बजे दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारीखों का ऐलान किया l
असम में चुनाव इस तरह से होंगेl
चुनाव की अधिसूचनाः 2 मार्च
नामांकन की आखिरी तिथिः 9 मार्च
नामांकन पत्रों की जांचः 10 मार्च
नाम वापसी की तिथिः 12 मार्च
मतदान की तिथिः 27 मार्च – 1 अप्रैल – 6 अप्रैल
मतगणना की तिथिः 2 मई को आएंगे नतीजे
assam assembly elections 2021 updates in hindi
असम की 126 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. 5 साल पहले 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जोरदार बहुमत के साथ सरकार बनाई थी l
उसके 86 प्रत्याशी जीते थे. 31 मई को असम की विधानसभा का कार्यकाल खत्म होगा l
जबकि लंबे समय तक असम की सत्ता पर काबिज रहने वाली कांग्रेस महज 26 सीटों पर सिमट गई थी l
इस बार असम की लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन के बीच ही है l
West Bengal Assembly Election : 27 मार्च से 29 अप्रैल तक, 8 चरणों में चुनाव
बात करें पड़ोसी राज्य बंगाल की तो यहाँ 8 चरण में मतदान होना है l
assam assembly elections 2021 updates in hindi
पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण में मतदान शुरू होगा जो आठवें चरण यानि 29 अप्रैल को खत्म होगा l
चुनाव आयोग ने बताया कि पश्चिम बंगाल में एक लाख से ज्यादा मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे l
कोरोना को देखते हुए सभी राज्यों में मतदान केंद्र बढ़ाए गए l इसके अलावा मतदान का समय भी एक घंटा बढ़ाया गया है l