![Breaking Fire in Income Tax Office on Delhi ITO](/wp-content/uploads/2024/05/Breaking-Fire-in-Income-Tax-Office-on-Delhi-ITO.webp)
Breaking Fire in Income Tax Office on Delhi ITO
नयी दिल्ली (समयधारा) : दिल्ली में इनकम टैक्स ऑफिस में आग लगी आग l
मौके पर दमकल की 21 गाड़ियां मौजूद हैl फिलहाल किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है l दमकल कर्मी बचाव में लगे हुए है l
#WATCH | Fire breaks out at CR building located at ITO in Delhi; 21 fire engines present at the spot pic.twitter.com/SDc3EqJnb0
— ANI (@ANI) May 14, 2024
दिल्ली में आयकर कार्यालय में 14 मई को आग लग गई, जिससे अलार्म बज गया और फायर ब्रिगेड टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं।
जैसे ही आग की लपटें भड़कीं, आग से निपटने के लिए 21 फायर बिग्रेड गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया।
इसके अलावा दक्षिणी दिल्ली के शाहपुर जाट इलाके में मंगलवार को एक आवासीय इमारत में आग लग गई।
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली में दो गैस सिलेंडरों में विस्फोट के बाद आग लग गई और किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें सुबह 5.16 बजे शाहपुर जाट इलाके में एक रेजिडेंशियल इमारत में आग लगने की जानकारी मिली।
DFS के एक अधिकारी ने कहा,
कॉल के बाद आग बुझाने के लिए तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।\” उन्होंने बताया कि दो गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई।
इससे पहले रविवार को उत्तरी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके के पास किनारी बाजार में एक दुकान में आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
दिल्ली फायर सेवा के अधिकारियों ने कहा, “हमें दोपहर 1.08 बजे आग लगने की जानकारी मिली। चार दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया।
हमने आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है।\” उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
(इनपुट एजेंसी से भी)