breaking-news-income-tax-raids-on-sp-leaders akhilesh-yadav-reaction
उत्तर प्रदेश (समयधारा) : उत्तर प्रदेश में चुनाव के ठीक पहले अखिलेश यादव के करीबियों पर आयकर विभाग के छापे जारी है l
समाजावादी पार्टी के कई खास नेताओं के ठिकानों पर शनिवार तड़के आयकर विभाग ने छापे मारे हैं।
यह कार्रवाई चल रही है।जिन जगहों पर छापे मारे गए हैं, जहां पर भारी पुलिसफोर्स तैनात है।
आयकर विभाग ने शनिवार तड़के लखनऊ, मैनपुरी, आगरा में सपा के ‘फाइनेंसरों’ के आवासों पर छापामारी की है।
जिसमें मैनपुरी के मनोज यादव लखनऊ में जैनेंद्र यादव सहित लगभग एक दर्जन से ज्यादा नेता शामिल हैं।
अखिलेश यादव के करीबीयों में से एक मनोज यादव पर आईटी की छापेमारी जारी है l वह RCL ग्रुप के मालिक है l
देश में अब लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 करने का प्रस्ताव,कैबिनेट ने दी हर झंडी:सूत्र
देश में अब लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 करने का प्रस्ताव,कैबिनेट ने दी हर झंडी:सूत्र
इस पर अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा :
- चुनाव आते-आते CBI भी आएगी और ED भो आएगी l
- उन्होंने कहा की चुनाव के पहले ही छापेमारी क्यों..?
- जानकारी थी तो पहले छापेमारी क्यों नहीं की..?
- षड्यंत्र के खिलाफ साइकिल की रफ़्तार कम नहीं होगी l
- उन्होंने आगे कहा की किसान आंदोलन को कुचलने की कोशिश हुई l
- किसानों का लगातार अपमान हुआ है l
- बीजेपी सरकार भेदभाव के साथ काम करती है l
- यूपी की जनता बदलाव को तैयार l
- कांग्रेस की राह पर चल रही है बीजेपी l
- BJP ने जनता को केवल परेशानी दी है l
- बीजेपी चुनाव आते ही धर्म का चश्मा लगा देती है l
हर हर महादेव’ के उद्घोष के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने किया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन
‘हर हर महादेव’ के उद्घोष के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने किया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन
उल्लेखनीय है कि लखनऊ में आयकर का छापा आंबेडकर पार्क के पास स्थित जैनेंद्र यादव के आवास पर पड़ा है।
breaking-news-income-tax-raids-on-sp-leaders akhilesh-yadav-reaction
वहीं मऊ में सपा नेता राजीव राय के घर छापेमारी की गई। छापेमारी की सूचना पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया।
मनोज यादव के घर के बाहर तड़के 12 गाड़ियों के काफिले के साथ आयकर विभाग की टीम पहुंची।
घर को चारों तरफ से घेर लिया गया। 2 घंटे से लगातार अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
#Hacked हुआ पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट,बिटकॉइन पर हुए ट्वीट,बाद में किया गया सिक्योर
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगमीयां काफी बढ़ गयी है l जिसके चलते राजनीतिक माहौल काफी गरम है l
ऐसे में यह आयकर विभाग की छापेमारी चुनाव को जोड़ कर देखी जा रही है ऐसा आरोप समाजवादी पार्टी लगा रही है l