breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल्स में कांग्रेस की सत्ता वापसी का इशारा

Chhattisgarh Exit-Poll-2023 की माने तो कांग्रेस की सरकार बरकरार रहेगी.

Chhattisgarh Exit-Poll-2023 Live-Updates-In-Hindi ExitPoll-Highlights
Chhattisgarh/Delhi (समयधारा):  30 तारीख को तेलंगाना के चुनाव खत्म होते ही एग्जिट पोल (Exit Poll) आने शुरू हो गए l
राजस्थान एग्जिट पोल , मध्यप्रदेश के एग्जिट पोल के बाद बात करते है छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल (Chhattisgarh Exit-Poll )

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सीटों के हिसाब से तीन रीजन बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा विधानसभा सीटें सेंट्रल रीजन में हैं।

मध्य प्रदेश एग्जिट पोल्स-कमलनाथ को नहीं मिलेगा MP की जनता का साथ

यहां 64 विधानसभा सीटे हैं।  वहीं, दक्षिण रीजन में 12 और उत्तर रीजन में 14 विधानसभा सीटें हैं l 

  • न्यूज 24-टुडे चाणक्य एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में 57 सीटें मिल सकती है। वहीं, बीजेपी को 33 सीटों पर जीत मिल सकती है। बीजेपी को 40 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है। कांग्रेस के खाते में 45 फीसदी वोट शेयर आ सकता है।

Chhattisgarh Exit-Poll-2023 Live-Updates-In-Hindi ExitPoll-Highlights

  • इंडिया टुडे-एक्सिस मॉय इंडिया’ के एग्जिट पोल के अनुसार, छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 42 प्रतिशत मतों के साथ 40 से 50 सीटें मिल सकती हैं तो भाजपा को 41 प्रतिशत वोट के साथ 36 से 46 सीटें हासिल हो सकती हैं।
  • एबीपी-सी वोटर’ के एग्जिट पोल में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 41 से 53 सीटें हासिल हो सकती हैं तो भाजपा को 36 से 48 सीटें मिल सकती हैं।
  • जन की बात’ के एग्जिट पोल में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 42 से 53 सीटें हासिल हो सकती हैं।
वही रमन सिंह ने कहा- बीजेपी की सरकार बनेगी : भाजपा 52-55 सीटों पर भाजपा बढ़त लेकर सरकार बनाएगी. 75 पार वाले 40 तक पहुंच गए हैं, 2-3 सर्वे में उन्हें 40 तक दिखाया जा रहा है लेकिन वे 75 पार कह रहे थे अब 40 पर आकर रुक गए हैं. 3 तारीख को जो नतीजे आएंगे उसमें 40 से भी नीचे जाने वाली है कांग्रेस।

 डेप्युटी सीएम ने कहा- हमारी सरकार बनेगी :  एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा, ‘मध्य प्रदेश में कांग्रेस आएगी। राजस्थान चुनौतीपूर्ण वाला है… गहलोत जी ने कई काम किए हैं, वहां वसुंधरा जी को आगे न करके गहलोत जी ने जो काम किया है यह कांग्रेस को आगे बढ़ाएगा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का एग्जिट पोल

चैनल/एजेंसीकांग्रेसबीजेपीअन्‍य
न्‍यूज18-MATRIZE46413
एबीपी-सी वोटर41-5336-480-4
इंडिया टीवी सीएनएक्स46-5630-4000
न्यूज 24- टुडे चाणक्य57 ± 833 ± 800 ± 3
इंडिया टुडे- माई एक्सिस40-5036-461-5
टाइम्‍स नाउ- ETG48-5632-402-4
रिपब्लिक टीवी- जन की बात42-5334-453

Chhattisgarh Exit-Poll-2023 Live-Updates-In-Hindi ExitPoll-Highlights

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button