breaking_newsअन्य ताजा खबरेंअपराधदेशराजनीतिराज्यों की खबरें
Trending

छत्तीसगढ़ के जशपुर में दुर्गा विसर्जन जुलूस को उड़ाते हुए निकली कार,20जख्मी,4लोगों की मौत,CM ने जताया दुख,आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जशपुर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सड़क दुर्घटना की घटना के दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। बबलू विश्वकर्मा पिता राधेश्याम विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी सिंगरौली और शिशुपाल साहू पिता रामजन्म साहू उम्र 26 वर्ष निवासी बरगवान थाना बरगवां जिला सिंगरौली का रहने वाला है।दोनों ही मध्य प्रदेश के निवासी हैं एवं छत्तीसगढ़ से पास हो रहे थे।

Chhattisgarh’s-Jashpur-speedy-car-crushing-people-during-Durga-Visarjan Procession

रायपुर:विजयदशमी(Vijayadashami) का दिन छत्तीसगढ़ में कई भक्तों की जान को लील गया।

छत्तीसगढ़ के जशपुर में दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान एक तेज रफ्तार कार श्रद्धालुओं को कुचलते हुए तेजी से निकल(Chhattisgarh’s-Jashpur-speedy-car-crushing-people-during-Durga-Visarjan Procession) गई।

इस दुखद दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए है।

सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका(4killed-20injured-all-accuse-arrested) है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Bhupesh Baghel)ने इस घटना पर दुख जताया है और साथ ही दोषी पुलिसवालों के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दे दिए है।

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दुर्घटना छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हुई।

त्योहारों में खूनी खेल की थी योजना,दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाक ट्रेंड 6 आतंकियों को किया गिरफ्तार

एक तेज रफ्तार कार ने दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान भक्तों को कुचल दिया। इस हादसे में चार भक्तजनों की मौत हो गई और बीस अन्य घायल हो गए है।

Chhattisgarh’s-Jashpur-speedy-car-crushing-people-during-Durga-Visarjan Procession

मारे गए भक्तों में एक शख्स की पहचान 21 वर्षीय गौरव अग्रवाल के रूप में हुई है और वह जशपुर के पत्‍थलगांव (Pathalgaon) का निवासी था।

सभी घायलों को पत्‍थलगांव सिविल अस्‍पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

पत्नी की इच्छा के विरुद्ध या जबरन यौन संबंध रेप नहीं:बिलासपुर हाईकोर्ट का फैसला

ब्‍लॉक मेडिकल ऑफिसर जेम्‍स मिंज के हवाले से न्‍यूज एजेंसी ANI ने बताया कि घायलों में से दो को फ्रैक्‍चर के कारण दूसरी अस्‍पताल के लिए रैफर किया गया है।

 कार-मरून कलर की महिंदा जाइलो पर मध्‍य प्रदेश की नंबर प्‍लेट थी और हादसे के बार कार सुकरापारा की ओर भाग निकली थी।

हालांकि गुस्‍साए लोगों ने कार का पीछा किया और इसे आगे एक स्‍थान पर पाया। कार का ड्राइवर की ओर वाला दरवाजा खुला हुआ था और पीछे की windshield और दरवाजों की खिड़कियां टूटी हुई थीं।

Chhattisgarh’s-Jashpur-speedy-car-crushing-people-during-Durga-Visarjan Procession

जानकारी के अनुसार,गाड़ी को सुकरापारा के पास लोगो ने पकड़ा और इसे खोला तो पूरी गाड़ी में गांजा भरा हुआ मिला।

पंजाब की सियासी चाल- सिद्दू का इस्तीफे का खेल, रावत का बयान-एक समाधान निकलेगा…

पुलिस अधीक्षक जशपुर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सड़क दुर्घटना की घटना के दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

बबलू विश्वकर्मा पिता राधेश्याम विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी सिंगरौली और शिशुपाल साहू पिता रामजन्म साहू उम्र 26 वर्ष निवासी बरगवान थाना बरगवां जिला सिंगरौली का रहने वाला है।

दोनों ही मध्य प्रदेश के निवासी हैं एवं छत्तीसगढ़ से पास हो रहे थे।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध विधि अनुसार कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।

Credit Video: Amarujala

 

Chhattisgarh’s-Jashpur-speedy-car-crushing-people-during-Durga-Visarjan Procession

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button