Corona Updates : देश में कोरोना का ग्राफ में एक बार फिर तेजी
महाराष्ट्र - केरल - तमिलनाडु - कर्नाटक - दिल्ली सहित कई राज्यों में हालात ख़राब
Corona updates in hindi
नई दिल्ली (समयधारा) : देश में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर बढ़ता जा रहा है l
महाराष्ट्र-केरल-तमिलनाडु-कर्नाटक-दिल्ली सहित कई राज्यों में हालात ख़राब होते जा रहे है l
आज भी देश भर में 23,285 कोरोना के नए मामले सामने आये हैl
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई सहित महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर तहलका मचाया है l
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में फिर लॉकडाउन की चेतावनी दी है l
अकेले महाराष्ट्र में 14,317 कोरोना के नए मामले सामने आये हैl
CM उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए राज्य के कुछ हिस्सों में कड़ाई से लॉकडाउन (Strict lockdown) लागू किया जाएगा l
लॉकडाउन के उपायों की घोषणा करने से पहले सरकार अधिकारियों के साथ विशेष बैठक करने जा रही है.
”उन्होंने कहा कि सरकार लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने और अनावश्यक रूप से घूमने से बचने का आग्रह कर रही है l
इससे पहले मंत्री नितिन राउत ने नागपुर में कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि के मद्देनजर 15 से 21 मार्च के बीच
”सख्त लॉकडाउन” लागू करने की घोषणा की. वह नागपुर के प्रभारी मंत्री हैं l Corona updates in hindi
पिछले महीने अमरावती में लॉकडाउन लागू किया गया, जबकि अमरावती संभाग के अन्य जिलों में कुछ पाबंदियां लगाई गईं l
इस बीच मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को यहां जे जे अस्पताल में ‘कोवैक्सीन’ की पहली खुराक ली l
यह जानकारी राज्य के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशक डॉ. टीपी लहाने ने दी.उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और सास ने भी कोविड-19 का टीका लगवाया l
मुख्यमंत्री के साथ उनके बेटे एवं राज्य के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे l Corona updates in hindi
भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य :
- महाराष्ट्र – 22,66,374 (14,317) व मौतें – 52,667 (57)
- केरल – 10,85,663 (2,133) व मौतें – 4,345 (13)
- कर्नाटका – 9,57,584 (783) व मौतें – 12,381 (2)
- आंध्रप्रदेश – 8,91,178 (174) व मौतें – 7,179 (02)
- तमिलनाडू – 8,57,602 (685) व मौतें – 12,535 (05)
- दिल्ली – 6,42,439 (128) व मौतें – 10,934 (03)
- उत्तरप्रदेश – 6,04,791 (143) व मौतें – 8,741 (01)
- पश्चिमबंगाल – 5,77,511 (244) व मौतें – 10,286 (03)
- ओडिशा – 3,37,992 (63) व मौतें – 1917 (00)
- राजस्थान – 3,22,281 (203) व मौतें – 2789 (00)