COVID19: दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज से लौटे 10 लोगों की कोरोना से मौत, मौलाना के खिलाफ FIR के आदेश
हैदराबाद: COVID19: 10 corona positive people died who returned Nizamuddin Markaz in Delhi- दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) का कोहराम सोमवार को उस वक्त ज्यादा मच गया जब पता चला कि निजामुद्दीन (Nizamuddin) में तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के धार्मिक कार्यक्रम मरकज (Markaz) में भाग लेने गए 10 लोगों की कोरोनावायरस से संक्रमण के चलते मौत हो गई।
कोरोना से मरने वाले ज्यादातर लोग तेलंगाना से है। इस कार्यक्रम में शिरकत करने तकरीबन 2000 लोग आएं थे। इनमें से 500 के करीब विदेशी लोग थे, जिनमें से तकरीबन 300 वापस जा चुके थे और 200 के करीब निजामुद्दीन के मरकज में ही थे।
Delhi: People continue to board buses in the Nizammudin area, to be taken to different hospitals for a checkup. A religious gathering was held in Markaz, that violated lockdown conditions and several #COVID19 positive cases have been found among those who attended the gathering. pic.twitter.com/qQAw8LD7eF
— ANI (@ANI) March 31, 2020
तबलीगी जमात के कार्यक्रम से भाग लेकर जो लोग अपने-अपने घर लौटे, उनमें सबसे पहले तेलंगाना (Telangana) के 6 लोगों की कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मौत हो गई थी।
COVID19: 10 corona positive people died who returned Nizamuddin Markaz in Delhi
इस खबर के बाद दिल्ली में कोरोना का कहर और बरपने का अंदेशा हो गया है। निजामुद्दीन के मरकज में भाग लेकर वापस लौटे लोग अंडमान, कश्मीर, यूपी और तेलंगाना भी गए थे। इनमें से तेलंगाना में सबसे पहले मरकज से लौटे 6 लोगों की मौत हो गई है।
इसके अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक और जम्मू कश्मीर से भी एक-एक मरकज में शामिल व्यक्ति की मौत की खबर है।
इसके अतिरिक्त अंडमान में भी कोरोनावायरस के 10 पॉजिटिव केस सामने आने से भी हड़कंप मचा हुआ है। इन सभी ने दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात के सेंटर (मरकज) कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।
The designated laboratory for #COVID19 in Andaman & Nicobar,RMRC-ICMR,Dollygunj has tested 33 suspected cases on March 29, out of which only 1 was found positive. The total number of cases found positive is 10 out of 99 samples tested till date: Andaman & Nicobar administration pic.twitter.com/ttmcV82D3q
— ANI (@ANI) March 31, 2020
अंडमान के 9 संक्रमित इन्हीं में से है और 10 वीं संक्रमित महिला है जोकि इन्हीं लोगों में से ही एक कोरोना मरीज की पत्नी है।
पूछताछ करने पर सभी कोरोना पॉजिटिव ने इस बात को पुलिस को बताया कि वे निजामुद्दीन स्थित मरकज में भाग लेने गए थे।
COVID19: 10 corona positive people died who returned Nizamuddin Markaz in Delhi
खबर है कि तेलंगाना सरकार ने तबलीगी जमात से लौटे 194 लोगों की पहचान कर ली है। जमात में भाग लेकर लौटे बाकी लोगों की पहचान करने के आदेश यूपी,अंडमान,कश्मीर,दिल्ली,तेलंगाना आदि में दे दिए गए है।
दिल्ली (Delhi) की केजरीवाल सरकार ने जमात के एक मौलाना के खिलाफ लॉकडाउन में इतनी बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर लापरवाही बरतने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है।
सूत्रों से पता चला है कि तबलीगी जमात के इस धार्मिक कार्यक्रम में तकरीबन 1900 से 2000 लोगों ने भाग लिया था, जिनमें देश के अलग-अलग हिस्सों के अतिरिक्त कई विदेशी नागरिक भी सम्मिलित थे।
इस कार्यक्रम में शामिल एक विदेशी नागरिक की मौत हो गई है और अन्य 19 विदेशी नागरिकों में भी कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है।
देश की राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन (Nizamuddin) इलाके में मरकज (Markaz )तबलीगी जमात मुख्यालय में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
COVID19: 10 corona positive people died who returned Nizamuddin Markaz in Delhi
क्या है तबलीगी जमात? what is Tablighi Jamaat?
इस्लाम के प्रचार और प्रसार के लिए तबलीगी जमात का सेंटर दिल्ली के निजामुद्दीन में है। यहां इस्लाम (Islam) के प्रचार व प्रसार के लिए देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से लोग आते है।
इस धार्मिक कार्यक्रम को मरकज कहा जाता है। कार्यक्रम पूरा होने के बाद यह सभी लोग विभिन्न समूहों में देश के अलग-अलग शहरों,कस्बों और इलाकों में इस्लाम के प्रचार-प्रसार के लिए जाते है।
इन लोगों को इलाकों की चिट दी जाती है, इसमें मस्जिद का ब्यौरा लिखा होता है। जमात के कार्यक्रम में शामिल लोग इन्हीं मस्जिदों में ठहरते है।
कैसे हुआ निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कोरोना केसों का खुलासा?
रविवार को तबलीगी जमात के सेंटर से दिल्ली के LNJP अस्पताल में 34 लोगों को जांच के लिए लाया गया था और ये सभी कोरोना संक्रमण के संदिग्ध बताए जा रहे हैं।
इसमें एक 64 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है जोकि तमिलनाडु का रहने वाला था।जमात के कार्यक्रम में शामिल 200 से ज्यादा लोगों में कोरोना के संक्रमण की आशंका से हड़कंप मचा हुआ है।
सोमवार को तेलंगाना के सीएम ने भी सरकार को सूचित किया कि तबलीगी जमात से लौटे 6 लोग कोरोना पॉजिटिव थे और उनकी मौत हो गई है। बाकी लोगों की तलाश की जा रही है।
मरकज में शामिल 200 के करीब लोगों को कोरोना संदिग्ध बताया जा रहा है, कोरोना संक्रमण की संभावना के बाद यहां मौजूद 163 लोगों को दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
COVID19: 10 corona positive people died who returned Nizamuddin Markaz in Delhi
जमात के सेंटर को सैनेटाइज करने के आदेश दे दिए गए है और सेंटर को खाली करवा लिया गया है।
सरकार ने इस इलाके में रहने वाले लोगों को भी दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में जांच के लिए भर्ती कराया है।
दिल्ली में सोमवार को सबसे ज्यादा करोना पॉजिटिवों (Corona) केस 25 सामने आए, जिनमें से 19 का संबंध इसी कार्यक्रम से था।
COVID19: 10 corona positive people died who returned Nizamuddin Markaz in Delhi
केजरीवाल ने दिया मौलाना के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश
दिल्ली के लोकनायक अस्पताल की ओर से कहा गया है कि उनके यहां कोरोना संक्रमित 174 मरीज भर्ती हैं, जिसमें से 163 निजामुद्दीन इलाके से ही आए हैं।
रविवार को 85 मरीज आए जबकि 34 को सोमवार को भर्ती कराया गया। दिल्ली में इतनी बढ़ी संख्या में पहली बार कोरोना पॉजिटिव लोगों का पता चला है।
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मरकज के एक मौलाना के खिलाफ केज दर्ज करने का आदेश दिया है। लॉकडाउन (Lockdown) के समय लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में इतना बड़ा धार्मिक आयोजन करने के लिए इन लोगों ने कोई अनुमति भी नहीं ली थी, जबकि तबलीगी जमात के प्रमुख का कहना है कि हमने सरकार के आदेश जो जहां है, वहीं रहें का पालन किया है।
तेलंगाना सहित दिल्ली सरकार ने भी उन सभी लोगों की पहचान करने को कहा है कि जो इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे,
उन सभी से अपनी जांच अस्पताल में करवाने की अपील की है और लोगों को सावधान रहने को कहा है जो इनके संपर्क में आएं थे।
सरकार ने कहा है कि मरकज में शामिल सभी लोग तुरंत इसकी जानकारी अधिकारियों को दें।
COVID19: 10 corona positive people died who returned Nizamuddin Markaz in Delhi
राज्य सरकार इन सभी लोगों का टेस्ट और इलाज फ्री में कराएगी। साथ ही अगर किसी को भी इनकी जानकारी है तो उसे सरकार और अधिकारियों को फौरन इसकी सूचना देनी चाहिए।
गौरतलब है कि दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित हुए धार्मिक कार्यक्रम मरकज के सभी लोगों को कोरोना संदिग्ध होने के कारण दिल्ली पुलिस डीटीसी बसों में बरकर COVID-19 के चेकअप के लिए एलएनजेपी सहित विभिन्न अस्पतालों में लेकर गई है।
इस धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों में से कई कोविड- 19 पॉजिटिव निकल रहे हैं।
COVID19: 10 corona positive people died who returned Nizamuddin Markaz in Delhi
(इनपुट एजेंसी से भी)