शुरु हुआ Cyclone Amphan का लैंड फॉल, बंगाल में भारतीय तट से टकराया,4 मरे
21 सालों के बाद कोई सुपर साइक्लोन भारत के तटीय इलाके से टकराने की स्थिति में पहुंचा है...
नई दिल्ली: Cyclone Amphan landfall starts in Bengal- बंगाल की खाड़ी के सबसे भयंकर तूफानों में से एक चक्रवाती तूफान अम्फ़न ने भूस्खलन (Land fall) करना शुरू कर दिया है। बुधवार को चक्रवती तूफान अम्फ़न (Cyclone Amphan) बंगाल में भारतीय तट से टकरा गया (Cyclone Amphan landfall starts in Bengal) है।
21 सालों के बाद कोई सुपर साइक्लोन भारत के तटीय इलाके से टकराने की स्थिति में पहुंचा है। अब यहां पर भारी बारिश हो रही है।
Super Cyclone #Amphan is crossing West Bengal Coast between Digha&Hatiya close to Sunderban. The forward sector of wall clouds has entered into the land. Landfall process will continue and take 2-3 hours to complete: IMD in a bulletin issued at 4:30 pm; Visuals from Digha pic.twitter.com/DfSq4kVC17
— ANI (@ANI) May 20, 2020
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 3.5 लाख लोग निकाले गए है। चक्रवाती तूफान के अम्फ़न से 4 लोगो की मौत हो गई।
चक्रवाती तूफान अम्फ़न (Cyclone Amphan) ने पश्चिम बंगाल में दोपहर 2:30 बजे दस्तक दी और अब यह प्रक्रिया अगले 4 घंटे तक जारी रहेगी। इसकी जानकारी मौसम विभाग ने (Cyclone Amphan landfall starts in Bengal) दी।
#WATCH LIVE: NDRF, IMD and Health Ministry brief media on #COVID19 and #CycloneAmphan (May 20). https://t.co/j91MUxfyL4
— ANI (@ANI) May 20, 2020
गौरतलब है कि चक्रवाती तूफान अम्फ़न (Cyclone Amphan latest update) के पाश में आने के कारण बंगाल और ओडिशा में तकरीबन 4.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।
Super Cyclone #Amphan is crossing West Bengal Coast between Digha&Hatiya close to Sunderban. The forward sector of wall clouds has entered into the land. Landfall process will continue and take 2-3 hours to complete: India Meteorological Department in a bulletin issued at 4:30 pm
— ANI (@ANI) May 20, 2020
NDRF की टीम ने जानमाल की हानि/नुकसान को रोकने के लक्ष्य से फोर्स की 53 टीमें तैनात कर दी है। मौसम विभाग ने बताया है कि कोलकाता में 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार (120 Kmph winds expect in Kolkata)से तेज हवाएं चल सकती है।
गौरतलब है कि चक्रवाती तूफान अम्फ़न (Cyclone Amphan) के कारण बुधवार की सुबह पश्चिम बंगाल के दीघा में तेज और भारी बारिश व तेज हवाओं का तूफान दिखा।
एनडीआरएफ ने इस बाबत जो प्रेस कॉफ्रेंस की उसकी जानकारी के अनुसार, अम्फ़न तूफान ओडिशा के पारादीप को लांघ चुका है और अब बंगाल के दीघा की तरफ बढ़ चला है और अब कुछ ही घंटों में दस्तक देने वाला है।
44 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पारादीप में तूफान गुजरा किंतु दीघा और बंगाल की तरफ जाते हुए इसकी स्पीड 200 तक हो सकती है।
मौसम विभाग के महानिदेशक एम मोहपात्रा ने कहा है कि अम्फ़न ओडिशा के पारादीप से 110 किलोमीटर पूर्व की दिशा में केंद्रीत है।
यह उत्तर पूर्व दिशा में गति कर रहा है। यह दोपहर से शाम के बीच लैंड फॉल (भूस्खलन) करेगा. यह काफी तबाही मचाने वाला हो सकता है।
#SuperCycloneAmphan #Amphan Never thought I’d ever get to see a cyclone LIVE in front of me. 😢 Really forces me to check my privilege. 🙈 pic.twitter.com/amSMgLtk9B
— Vedant (@ivedant) May 20, 2020
मोहपात्रा ने बताया कि, “चक्रवाती तूफान अम्फ़न से पश्चिम बंगाल के 24 परगना और ईस्ट मिदनापुर में काफी असर होगा।
कल सुबह यह बांग्लादेश पहुंचेगा। तब तक इसका हवाई प्रभाव खत्म हो जाएगा पर तेज बारिश गिरने का प्रभाव रहेगा।
Live forecast of super cyclone
Hiland Park, Kolkata, West Bengal @ABPNews @KolkataPolice #Amphan pic.twitter.com/nYnpgFBv4Y— Rishika Mitra (@mitra_rishika) May 20, 2020
इसके कारण से पश्चिम बंगाल और असम में कल भारी बारिश होगी। आज पश्चिम बंगाल में सबसे ज़्यादा बारिश होगी।
इस तूफान में हवा की गति फोनी तूफान की रफ्तार के आसपास है। समुद्र के अंदर 1999 के बाद सुपर साइक्लोन यही है. 4-5 मीटर ऊंची लहरें देखने को मिल सकती है।”
Cyclone Amphan landfall starts in Bengal
(इनपुट एजेंसी से)