breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

Delhi Baby Care Center में दिल दहला देने वाली आग में 7 नवजात बच्चों की मौत,जानें पूरी खबर

शनिवार देर रात 11.30 बजे पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार स्थित न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में आग लग गईं.

Delhi-Baby-Care-Centre-Hospital-In-VivekVihar-Massive-Fire 7-New-Borns-Death Know-Latest-Updates-In-Hindi

नयी दिल्ली (समयधारा) : दिल्ली में एक बेबी केयर सेंटर में आग लग गई है। इस हादसे में 7 नवजात बच्चों की मौत हो गई है।

जबकि 6 को रेस्क्यू करके दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। इनमें से एक नवजात की हालत नाजुक है। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।

हादसा शनिवार देर रात 11.30 बजे पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार स्थित न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में हुआ।

फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे में 12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया था। जिनमें से 7 ने दम तोड़ दिया। वहीं, 5 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं।

Gujarat गेम जोन दर्दनाक हादसे में मृतकों की संख्या हुई बढ़कर 33, जानें हादसे के बाद अब तक क्या हुआ

Gujarat गेम जोन दर्दनाक हादसे में मृतकों की संख्या हुई बढ़कर 33, जानें हादसे के बाद अब तक क्या हुआ

आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते आग की लपटें बाहर तक निकलने लगी। मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली 9 गाड़ियां पहुंची।

Delhi-Baby-Care-Centre-Hospital-In-VivekVihar-Massive-Fire 7-New-Borns-Death Know-Latest-Updates-In-Hindi

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल पर पहुंचते ही फायर कर्मियों ने सेंटर से बच्चों को सुरक्षित निकालना शुरू किया।

Breaking-दिल्ली ITO पर Income Tax Office में लगी आग

Breaking-दिल्ली ITO पर Income Tax Office में लगी आग

दिल्ली फायर ब्रिगेड के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि रात 11.32 बजे एक कॉल आई, जिसमें आग लगने के बारे में जानकारी दी गई।

फौरन दमकल की 9 गाड़ियां भेजी गईं। यह विवेक विहार में आईआईटी, ब्लॉक बी के पास एक शिशु देखभाल केंद्र में लगी है।

Delhi-Baby-Care-Centre-Hospital-In-VivekVihar-Massive-Fire 7-New-Borns-Death Know-Latest-Updates-In-Hindi

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों बताया कि इमारत से 12 नवजात शिशुओं को बचाया गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

कुछ बच्चों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान 7 बच्चों की मौत हो गई। वहीं 5 बच्चों का इलाज चल रहा है।

Mumbai Billboard Collapse-अब तक 14 लोगों की मौत, 74 घायल

Mumbai Billboard Collapse-अब तक 14 लोगों की मौत, 74 घायल

 

इससे पहले गुजरात के राजकोट के एक शॉपिंग मॉल आग लगने की खबर सामने आई थी।

एक गेमिंग जोन में आग लगने से कम से क 27 लोगों की जान चली गई थी। इसमें करीब 12 बच्चों की मौत हो गई थी।

इस शॉपिंग मॉल के गेमिंग जोन में उस समय आग लग गई, जब मॉल बच्चों से भरा हुआ था।

पुलिस ने इस गेमिंग जोन के मालिक युवराज सिंह सोलंकी और मैनेजर नितिन जैन को गिरफ्तार कर लिया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button