
Delhi-corona-cases-raise-‘Yellow-Alert’-imposes-know-new-restrictions
नई दिल्ली:दिल्ली में बीते 24घंटों में कोरोना के नए मामलों में बहुत तेजी दर्ज की गई(Delhi-corona-cases-raise)है।
मंगलवार को जहां 496 नए कोविड-19 केस(COVID-19) दर्ज किए गए,तो वहीं एक व्यक्ति की संक्रमण के कारण मौत भी हो गई।
नतीजा,अब दिल्ली सरकार को बढ़ते कोरोना केसों के कारण येलो अलर्ट दिल्ली में लागू करना पड़ गया(Delhi-corona-cases-raise-‘Yellow-Alert’-imposes-know-new-restrictions) है।
28 दिसंबर को आएं 496 नए मामले 4 जून के बाद सर्वाधिक है। आपको बता दें कि 4 जून को दिल्ली(Delhi)में कोरोना के 523 मामले सामने आए थे।
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 0.89% रहा जोकि 31 मई के बाद सबसे ज़्यादा है।
इसलिए केजरीवाल सरकार ने कोविड के नए मामलों की बढ़ोतरी को देखते हुए और कोरोना की तीसरी लहर की संभावित दस्तक को मद्देनजर रखते हुए ग्रैप सिस्टम लागू कर दिया है,जिसके तहत अब दिल्लीवालों को कुछ पाबंदियों का सामना करना पड़ेगा।
Delhi बनी गैस चेंबर! इमरजेंसी में एक हफ्ते के लिए बंद किए गए स्कूल-सरकारी ऑफिस
देश और दुनिया में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन(Omicron) भी बेहद तेजी से संक्रामकता को फैला रहा है।
ऐसे में दिल्ली में तीसरी लहर(Third Wave)की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
Delhi:कोरोना के कारण सार्वजनिक जगहों में छठ पूजा पर रोक,जुलूस,मेलों की मनाही
बढ़ते कोविड-19 केसों के कारण दिल्ली में अब येलो अलर्ट(Yellow Alert) लागू हो गया है और इसके साथ ही नई पाबंदियां भी जारी हो गई है। चलिए इनके बारे में विस्तार से बताते है:
Delhi-corona-cases-raise-‘Yellow-Alert’-imposes-know-new-restrictions:
-दिल्ली में धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक समेत शादियों के सार्वजनिक आयोजन पर भी रोक लगा दी गई है।
-शादियां सिर्फ घरों में या कोर्ट में होंगी, जिसमें सीमित संख्या यानि अधिकतम 20 लोग शामिल होंगे। किसी भी तरह की प्रदर्शनी पर रोक रहेगी।
–दिल्ली में किसी भी धार्मिक आयोजन पर रोक रहेगी। मंदिर, मस्जिद समेत अन्य धार्मिक स्थल खुलेंगे जरूर लेकिन उसमें श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
–औद्योगिक और निर्माण क्षेत्र पर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगी है। दोनों जगह पर पहले की तरह काम चलता रहेगा। लेकिन कोविड नियमों का पालन करना होगा।
–नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। यलो अलर्ट में इसका समय एक घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है। यह अब रात 11 बजे की बजाय 10 बजे से ही लग जाएगा, जो कि सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।
Corona in Delhi:80फीसदी दिल्लीवाले हो चुके कोरोना संक्रमित,तभी कम हुए केस
Delhi-corona-cases-raise-‘Yellow-Alert’-imposes-know-new-restrictions
–दिल्ली में खेल परिसर बंद रहेंगे। उनका प्रयोग सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रशिक्षण लेने के लिए प्रवेश मिलेगा। स्विमिंग पूल भी बंद रहेंगे, वहां भी सिर्फ खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए प्रवेश मिलेगा।
–ई-कॉमर्स पर कोई रोक नहीं रहेगी, यानि फूड डिलिवरी से लेकर अन्य सुविधाओं की होम डिलिवरी सर्विस मिलती रहेगी।
–दिल्ली में जिम, योगा शिक्षण संस्थान, स्पा और वेलनेस क्लिनिक बंद रहेंगे। खुले में योग करने की छूट जारी रहेगी।
Delhi-corona-cases-raise-‘Yellow-Alert’-imposes-know-new-restrictions
Delhi:आज से खुल रहे है दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेज,जारी रहेंगे ये कोविड-नियम
जाने ग्रैप क्या है
दिल्ली सरकार(Delhi Govt) ने कोविड की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए बीते अगस्त में ग्रेडेड रिस्पांस अलर्ट सिस्टम (ग्रैप) तैयार किया था। जिसे बीते अगस्त में डीडीएमए ने मंजूरी दी थी।
इसमें संक्रमण दर को आधार बनाकर कुल चार अलर्ट यलो, अंबर, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया जाएगा। पहला अलर्ट यानि यलो अलर्ट संक्रमण दर लगातार दो दिन 0.5 फीसदी रहने पर जारी होना था।
Delhi Corona Updates : दिल्ली में एक हफ्ते फिर बढ़ा लॉकडाउन, फिर Unlock की प्रक्रिया शुरू होगी
जो मंगलवार को दिल्ली सरकार ने जारी कर दिया है। अब अगले अंबर अलर्ट संक्रमण दर लगातार दो दिन 1 फीसदी तक पहुंचने पर जारी होगा।
इसी आखिरी रेड अलर्ट(Red Alert) 5 फीसदी संक्रमण दर पहुंचने पर जारी होगा। वह लगभग लॉकडाउन(Lockdown) जैसी स्थिति होगी।