breaking_newsअन्य ताजा खबरेंराजनीतिक खबरेंविश्व
Trending

अमेरिका में ओमिक्रोन का आतंक,कैलिफोर्निया में कोविड संक्रमण ने 50 लाख का आंकड़ा किया पार

विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO)ने कोरोना महामारी पर ताजा अपडेट जारी किया है और बताया है कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन बहुत अधिक जोखिम वाला है।

Omicron-cross-5-million-cases-in-US-‘California

नई दिल्ली/कैलिफोर्निया:कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन(Omicron Variant)बहुत संक्रामक है।

बीते हफ्ते ही वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के मामलों में 11फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।यह कहना है डब्ल्यूएचओ(WHO)का।

विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO)ने कोरोना महामारी पर ताजा अपडेट जारी किया है और बताया है कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन बहुत अधिक जोखिम वाला(WHO-calls-Omicron-high-risk)है।

Corona की तीसरी लहर का बच्चों पर नहीं पड़ेगा ज्यादा प्रभाव-WHO-AIIMS सर्वे

यह कई देशों में तेजी से फैल रहा है,वहां भी जहां पहले डेल्टा(Delta Variant)ने कहर बरपाया था। इसी कड़ी में अमेरिका(US)में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है।

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 50 लाख के आंकड़े को पार कर गए(Omicron-cross-5-million-cases-in-US-‘California)हैं, संक्रमण के ज्ञात सर्वाधिक मामलों वाला यह पहला राज्य बन गया है।

सरकारी आंकड़ों में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

कैलिफोर्निया(California)जन स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का पहला मामला 25 जनवरी 2020 को सामने आया था।

इसके ठीक 292 दिन बाद उसी वर्ष 11 नवंबर को संक्रमण के मामले बढ़कर दस लाख हो गए थे। इसके बाद 44 दिन में राज्य में संक्रमण के मामले बीस लाख से अधिक हो गए थे।

राज्य में संक्रमण से 75,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Corona: 6 फीट से भी ज्यादा दूर हवा में फैल सकता कोरोना,US की नई गाइडलाइंस

अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र ने कैलिफोर्निया को देश के अधिकतर स्थानों के साथ वायरस के ”उच्च” प्रसार वाले क्षेत्र की सूची में डाला है।

इस बीच, राज्य में संक्रमितों के अस्पतालों में भर्ती होने के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं।

बीते सात दिनों में अस्पतालों में भर्ती होने के मामले 12 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। इस दौरान 4,401 लोग अस्पाल में भर्ती हुए है।

इन मामलों में अभी यह स्पष्ट नहीं हैं कि इनमें नए स्वरूप ओमिक्रोन के कितने मामले हैं।

Coronavirus: ब्रिटेन में एक हफ्ते के अंदर ही मिला और ‘ज्यादा संक्रामक’ दूसरा नया COVID-19 स्ट्रेन

 

Omicron-cross-5-million-cases-in-US-‘California

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button