Trending

Delhi में 24 मई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन फिर बढ़ा

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोरोना के केस न बढ़े इसलिए लॉकडाउन 24 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया

DELHI corona updates lockdown extended till 24th may

नई दिल्ली (समयधारा) : अपनी पिक के बाद एक बार फिर कोरोना का ग्राफ नीचे आ रहा है l 

इस बीच दिल्ली वासियों को एक बार फिर घर में रहना होगा l 

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोरोना के केस न बढ़े इसलिए लॉकडाउन 24 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला लिया है l

देश की राजधानी Delhi में 24 अप्रैल सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन फिर बढ़ा दिया गया है l 

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक सीएम केजरीवाल ने कहा, “लॉकडाउन कल सुबह 5 बजे तक के लिए था. दिल्ली में काफी अच्छी रिकवरी हो रही है l 

DELHI corona updates lockdown extended till 24th may

कोरोना काफी तेजी के साथ कम हो रहा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में हमने कोरोना पर जो बढ़त बनाई है,

हम नहीं चाहते हैं कि वे खत्म हो, इसलिए हम लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ाने जा रहे हैं l 

अगले सोमवार तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है.” उन्होंने आगे कहा 

पिछले 24 घण्टे में साढ़े 6 हजार कोरोना केस आये हैं. संक्रमण दर भी कल से 1% घटकर 10% तक आ गयी है l

उम्मीद करता हूं कि अगले एक हफ्ते में ज्यादा रिकवरी होगी l  धीरे धीरे दिल्ली ट्रैक पर आ रही है l  पाबंदियां पहले जैसी ही रहेंगी l 

DELHI corona updates lockdown extended till 24th may

वैक्सीन पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा वैक्सीन के लिए केंद्र सरकार को लिखा हुआ है l 

दोनों कंपनियों को भी वैक्सीन देने के लिए लिखा है, लेकिन वैक्सीन के आने का कोई इंडिकेशन नहीं है l 

अरविंद केजरीवाल ने ब्लैक फंगस पर कहा  ब्लैक फंगस पर जो भी एहतियात बरतने की ज़रूरत है,

दिल्ली सरकार बरतेगी, जो भी कदम उठाने की ज़रूरत है वो कदम उठाए जाएंगे l 

एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने आप कार्यकर्ता से लोगों की मदद करने की अपील की l 

उन्होंने कहा, “कोरोना ने कहर ढाया हुआ है. लोग बहुत दुःखी हैं. ये वक्त एक दूसरे पर उंगली उठाने का नहीं, बल्कि एक दूसरे को सहारा देने का है l 

मेरी “आप” के हर कार्यकर्ता से अपील है की वे जहां भी हैं, अपने आसपास के लोगों की तन, मन, धन से भरपूर मदद करें. इस वक्त यही सच्ची देशभक्ति है, यही धर्म है l ” 

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button