breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिराज्यों की खबरें
Trending

Live-दिल्ली में मतदान जारी, AAP-BJP-CONGRESS कौन करेगा MCD की सवारी, अब तक 9 फीसदी वोटिंग 10.30

कूड़े का पहाड़ बनाम यमुना का पानी, मतदान के बाद किस पार्टी को पड़ेगी मुहं की खानी, जानें मतदान की सभी सटीक ख़बरें

delhi-mcd-election-live-updates-in-hindi 250-wards-1349-candidates-voting bjp-congress aap-arvind-kejriwal 

नयी दिल्ली (समयधारा) : दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election Live) में मतदान जोरो-शोरो से जारी है l

खबर लिखे जाने तक 9 फीसदी वोटिंग मतदान हुआ (10.30am)

देश की राजधानी में VIP वोटरों की भरमार हैl बड़े-बड़े नेता सहित देश की जानीमानी हस्तियाँ दिल्ली में ही विराजती है,आज वे अपने मताधिकार का उपयोग करेंगेl

Highlights FIFA WC 2022-मेसी का फिर चला जादू , अर्जेंटीना-नीदरलैंड क्वार्टरफाइनल में

Highlights FIFA WC 2022-मेसी का फिर चला जादू , अर्जेंटीना-नीदरलैंड क्वार्टरफाइनल में

अरविंद केजरीवाल ने अपना वोट डाला और फिर कहा

  • आप कट्टर ईमानदार पार्टी को वोट दे l
  • लफंगों को वोट मत दे l गुंडागर्दी करने वालों को वोट मत दे l
  • दिल्ली की सफाई करनी है, दिल्ली को चमकाना है l
  • दिल्ली में हर तरफ कूड़ा ही कूड़ा l
  • ज्यादा से ज्यादा लोग वोट दे l  
  • काम करने वालों को वोट दें,काम रोकने वालों को वोट न दें l

हर्षदीप पूरी, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित मनोज तिवारी, हर्षवर्धन गोयल, गोपाल राय,

अलका लांबा, परवेश वर्मा, मीनाक्षी लेखी, अजय माकन, अनिल चौधरी, सहित कई बड़ी हस्तियों ने वोट डाले l   

Sunday thoughts – छोटी-छोटी खुशियाँ ही तो जीने का_ सहारा बनती हैं,

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि नगर निगम चुनाव में डेढ़ करोड़ लोग वोट डालने जा रहे हैं।

मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे इस बात को ध्यान में रखें कि शहर को साफ रखना MCD की प्राथमिकता है।

BJP ने 15 साल से दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया। वह लोगों के लिए काम करने में बुरी तरह विफल रही है।

delhi-mcd-election-live-updates-in-hindi 250-wards-1349-candidates-voting bjp-congress aap-arvind-kejriwal

इससे पहले, 

दिल्ली नगर निगम (MCD) के 250 वार्डों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है।

इसमें 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में ताल ठोंक रहे हैं।

वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है जो कि शाम 5:30 बजे तक चलेगी। वोटों की गिनती 7 दिसंबर को की जाएगी।

Saturday thought – देना हे, तो “रूह” दीजिऐ “तोहफे” मे,

आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,358 है। जिसमें 78,93,418 पुरुष, 66,10,879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

परिसीमन के बाद इस साल की शुरुआत में उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों को एक करके दिल्ली नगर निगम का बनाया गया। इसके बाद यह पहला चुनाव है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्लीवासियों से नगर निगम में ईमानदार और काम करने वाली सरकार बनाने के लिए वोट करने की अपील की है।

delhi-mcd-election-live-updates-in-hindi 250-wards-1349-candidates-voting bjp-congress aap-arvind-kejriwal

उन्होंने कहा है कि साफ-स्वच्छ और सुंदर दिल्ली बनाने के लिए आज मतदान है। नगर निगम में एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने के लिए मतदान जरूर करें।

कांग्रेस नेता अजय माकन ने निगम चुनाव में अपना वोट डाला। कांग्रेस नेता माकन ने कहा कि ये चुनाव गलियों, कूड़े, नालियों और साफ-सफाई का चुनाव है।

मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सबसे बेहतरीन हैं। पिछली बार हमे 24% वोट मिले थे और हमने 31 सीटें जीती थी। 2019 में भी हमें 22-23 % वोट मिले थे।

बता दें कि एमसीडी चुनाव के लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

40,000 पुलिसकर्मी, 20,000 होमगार्ड और अर्द्धसैनिक और राज्य सशस्त्र पुलिस बलों की 108 कंपनियां तैनात की गई हैं।

वहीं 68 मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है, जबकि 68 को ‘पिंक’ मतदान केंद्र बनाया गया है।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि नगर निगम चुनाव में डेढ़ करोड़ लोग वोट डालने जा रहे हैं।

मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे इस बात को ध्यान में रखें कि शहर को साफ रखना MCD की प्राथमिकता है।

BJP ने 15 साल से दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया। वह लोगों के लिए काम करने में बुरी तरह विफल रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button