मुंबई के बाद दिल्ली में भी कोरोना हुआ बेकाबू, 24 घंटे में आये 5506 नए मामलें
दिल्ली कोरोना : राजधानी में भी COVID19 की दूसरी रफ़्तार में जोरदार उछाल,
delhi me corona bekabu 24 ghante me 5506 naye case
नई दिल्ली (समयधारा) : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है l
पिछले 24 घंटे में कोरोना ने फिरे जोर पकड़ा और नए केस हुए 5,500 के पार l वही 20 लोगों की मौत भी COVID19 से हुई है l
अगर बात करें नए मरीजों की तो 24 नवंबर के बाद से यह पहला दिन है जब कोरोना के नए केस 5500 से अधिक आये हो l
24 नवंबर को 1 दिन में 6224 नए मामले रिपोर्ट हुए थे l
आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना अभी भी बेकाबू, 789 के करीब बिल्डिंग सील
पिछले 5 दिनों में दिल्ली के कोरोना आंकड़े इस प्रकार है l
- 8 अप्रैल 2021 – 5506
- 7 अप्रैल 2021 – 5100
- 6 अप्रैल 2021 – 3548
- 5 अप्रैल 2021 – 4033
- 4 अप्रैल 2021 – 3567
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नए मामलों के साथही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,90,568 हो गए हैं l
delhi me corona bekabu 24 ghante me 5506 naye case
बेकाबू कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 1,15,000 से ज्यादा नए केस
वहीं, दिल्ली में कोविड-19 से 20 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 11,133 पर पहुंच गई।
राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के पांच हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।
मोईनअली अगर क्रिकेटर नहीं होतें तो ISIS का हिस्सा होतें, तसलीमा नसरीन के बयान से छिड़ा विवाद
मंगलवार को 5,100 मामले सामने आए थे। बुलेटिन के अनुसार संक्रमण की दर बुधवार को बढ़कर 6.1 प्रतिशत हो गई।
दिल्ली में अब तक 6.59 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 19,455 मरीजों का इलाज चल रहा है।
delhi me corona bekabu 24 ghante me 5506 naye case
Delhi Metro : तो आप नहीं कर सकेंगे यात्रा, जानियें कोरोना में मेट्रो के नए नियम
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 24 घंटे में दिल्ली में कुल 90,202 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 52,477 RT-PCR और 37,724 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए।
दिल्ली में अब तक कुल 15,165,413 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 7,98,179 टेस्ट किए गए हैं।
कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि AAP सरकार महामारी की स्थिति को लेकर सतर्क है और स्थिति नजर रख रही है।
कोरोना कहर : दिल्ली में भी 30 अप्रैल तक नाईट कर्फ्यू , जानियें हर डिटेल्स
उन्होंने कहा कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है।
इससे पहले,
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने आतंक मचा रखा है l
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई हो या फिर राजधानी दिल्ली l कोरोना का कहर जारी है l
कोरोना की दूसरी लहर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 1 लाख पार गए मामलें
दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए 5400 केस दर्ज किये गए l वही दिल्ली मेट्रो को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गयी है l
delhi me corona bekabu 24 ghante me 5506 naye case
अगर आप रात 10 बजे के बाद दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में यात्रा करते हैं, तो यह नहीं गाइडलाइन आपके लिए बेहद जरुरी है l
दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों द्वारा कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण राष्ट्रीय राजधानी में लगाए गए,
नाइट कर्फ्यू (Night Curfew in Delhi) के दौरान यात्रियों की एंट्री को लेकर एक नया आदेश जारी किया गया है।
फिल्म अभिनेता गोविंदा, अक्षय कुमार हुए कोरोना संक्रमित,सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा-जल्द आऊंगा
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी DMRC ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली में मंगलवार रात से लागू हो रहे,
नाइट कर्फ्यू को देखते हुए मेट्रो में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक सिर्फ उन लोगों को एंट्री दी जाएगी,
जो सरकारी आदेश के मुताबिक आवश्यक सेवाओं की कैटगरी में आते हैं।
(सचिन तेंदुलकर हुए कोरोनावायरस से संक्रमित,अस्पताल में है भर्ती)
delhi me corona bekabu 24 ghante me 5506 naye case
DMRC के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ( Anuj Dayal) के अनुसार, दिल्ली में आज रात से लागू हो रहे नाइट कर्फ्यू को देखते हुए
दिल्ली मेट्रो मे रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक केवल उन यात्रियों को इजाजत दी जाएगी ,
जो सरकारी आदेश के मुताबिक आवश्यक सेवाओं की कैटगरी में आते हैं।
delhi me corona bekabu 24 ghante me 5506 naye case
उन्होंने कहा कि उन्हें DMRC या CISF के कर्मियों की तरफ से वैध पहचान पत्र के वैरिफिकेशन के बाद ही एंट्री की इजाजत दी जाएगी।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के नए मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है।
राजधानी में मंगलवार रात से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा। कर्फ्यू 30 अप्रैल तक हर दिन रात 10 से 5 बजे के बीच रहेगा।
1 अप्रैल से कोरोना वैक्सीन के साथ-साथ आम आदमी को लगेगा मोदी झटका/करंट..!
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि AAP सरकार राजधानी में की महामारी की स्थिति को लेकर सतर्क है,
delhi me corona bekabu 24 ghante me 5506 naye case
और इस पर कड़ी निगरानी रख रही है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में अब तक 12 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना वायरस वैक्सीन की कुल 8.40 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। आज रात 8 बजे तक 5,62,807 डोज दी गई है।