breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेलटेक्नोलॉजीसोशल मीडिया

मोईनअली अगर क्रिकेटर नहीं होतें तो ISIS का हिस्सा होतें, तसलीमा नसरीन के बयान से छिड़ा विवाद

प्रसिद्द लेखिका तसलीमा नसरीन ने इंग्लिश क्रिकेटर मोईन अली जो वर्तमान में CSK की टीम में है पर विवादित ट्वीट किया, जिसे लेकर विवाद उठ गया है.

know everything about  taslima nasreen moeen ali controversy in hindi

नई दिल्ली (समयधारा) :  प्रसिद्द लेखिका तसलीमा नसरीन ने इंग्लैंड के क्रिकेटर मोईनअली (Moeen Ali) जो वर्तमान में CSK की टीम में है पर विवादित ट्वीट किया, जिसे लेकर विवाद उठ गया हैl 

अपने विवादास्पद ट्वीट में तसलीमा ने कहा था कि अगर अली क्रिकेटर नहीं होते तो शायद सीरिया जाकर आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का हिस्सा बन चुके होते।

अब ऐसे ट्वीट से बवाल तो  मचना ही था, सो मचा।

इंग्लैंड टीम में मोईन के साथी खिलाड़ियों से लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने तसलीमा की बात की आलोचना की।

जिस पर एक अन्य ट्वीट कर तसलीमा ने सफाई दी l 

हैटर्स अच्छी तरह जानते हैं कि मेरे मोइन अली का ट्वीट व्यंग्यात्मक था।

लेकिन उन्होंने मुझे अपमानित करने के लिए एक मुद्दा बनाया क्योंकि मैं मुस्लिम समाज को धर्मनिरपेक्ष बनाने की कोशिश करती हूं,

और मैं इस्लामी कट्टरता का विरोध करती हूं। मानव जाति की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक महिला समर्थक वामपंथी इस्लाम विरोधी हैं।

know everything about  taslima nasreen moeen ali controversy in hindi

 

इसके पहले उनके ट्वीट पर कई लोगों ने प्रतिकिया दी l मोईन पर जब यह कॉमेंट किया गया,

know everything about  taslima nasreen moeen ali controversy in hindi

तो सबसे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने तसलीमा को निशाने पर लिया। मोईन इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन खेलने के लिए भारत में हैं।

वह इस बार चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। वहीं आर्चर चोट की वजह से अभी अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ नहीं जुड़ पाए हैं।

वही उनके पिता मुनीर अली ने रोष व्यक्त करते हुए कहा  ‘मैं आहत और स्तब्ध हूं’

सोशल मीडिया पर इसको लेकर तीखी प्रतिकिया आ रही है l कई लोगों ने तसलीमा नसरीन को आड़े हाथों लिया l 

कुछ लोगों के रिएक्शन इस प्रकार है l 

@ तस्लीमनाशनिन
ऐसी बदतर महिलाओं के साथ बदतर शब्द हैं। (. @taslimanasreen Such a worse women with worse words)

मैं # मोइनअली के साथ खड़ा हूं l I stand With #MoeenAli

वह सच्चे किंवदंती है (He is the true legend. )

वह सम्मान और प्यार के भी हकदार हैं (He also deserves Respect & Love)

सभी मुसलमान आतंकवादी नहीं हैं, सभी ईसाई Gems नहीं हैं, सभी मनुष्य अच्छे नहीं हैं।

मोइन अली को मेरा समर्थन

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button