दिल्ली में बिल्डिंग ढहने से 2 बच्चों की दर्दनाक मौत
दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में 4 मंजिला इमारत ढहने से दो बच्चों की मौत.
delhi news building collapse at SabziMandi 2 children died
नई दिल्ली (समयधारा) : दिल्ली में एक दर्दनाक हादसा हुआl बिल्डिंग के गिरने से दो बच्चों की दबने से मौत हो गयी l
उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में सोमवार को एक चार मंजिला इमारत के ढहने से दो बच्चों की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि एक 72 वर्षीय बुजुर्ग को मलबे से निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मलबे में तीन-चार और लोगों के फंसे होने की आशंका है।
पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान रामजी दास के तौर पर हुई है और उनके सिर पर चोट आई है।
वहीं सात और 12 साल के दो लड़कों को मलबे में से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। अधिकारी ने बताया कि दोनों बच्चे भाई हैं।
No More NEET exam:बिना नीट मेडिकल कोर्सेज में 12के अंकों पर एडमिशन-तमिलनाडु विधानसभा में बिल पास
delhi news building collapse at SabziMandi 2 children died
मध्य रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त एनएस बुंदेला ने बताया कि दो बच्चों को मलबे से निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि बच्चे अपनी मां के साथ सड़क से जा रहे थे तभी अचानक इमारत ढह गई और दोनों भाई मलबे में दब गए।
बुंदेला के मुताबिक कि इस मामले में एक केस दर्ज किया जाएगा और उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Cricket: विराट कोहली कप्तानी से देंगे इस्तीफा..! रोहित शर्मा होंगे नए कप्तान..!!
हादसा स्थल पर खड़ी एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बचाव अभियान में मदद के लिए मौके पर जमा हुए स्थानीय लोगों को बाद में वहां से हटा दिया गया।
दिल्ली नगर निगम (MCD), राष्ट्रीय आपदा मोचन (NDRF) समेत अन्य टीमें बचाव अभियान के लिए घटना स्थल पर हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य के लिए दमकल की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं हैं।
दिल्ली फायर ब्रिगेड सर्विस के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि इस घटना के बारे में सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर जानकारी मिली थी,
जिसके बाद दमकल के सात गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं।
आम आदमी की बर्बादी की कगार! LPG के बाद CNG और PNG के बढ़े दामों का वार
delhi news building collapse at SabziMandi 2 children died
आम आदमी पार्टी (AAP) के तिमारपुर से विधायक दिलीप पांडे ने ट्विटर पर कहा कि स्थानीय प्रशासन व पार्टी कार्यकर्ता बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना, मल्कागंज में लक्ष्मण प्रसाद जी की 75 साल पुरानी इमारत गिरी।
उन्होंने कहा कि मौके पर दिल्ली सरकार की क्यूटीआर टीम, फायर ब्रिगेड टीम, स्थानीय प्रशासन, हम और AAP कार्यकर्ता, सभी बचाव कार्य में लगे हैं।
दो लोग सुरक्षित निकाले गए। तकरीबन सात-आठ और लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है।
Akshay Kumar बने बॉलिवुड के टॉप खिलाड़ी,Salman Khan को दी यहां मात