![delhi-news-fire-breaks-out-in-a-godown-in-mundka-area-21-fire-tenders-present](/wp-content/uploads/2019/12/Delhi-mundka-building-fire.webp)
delhi-news-fire-breaks-out-in-a-godown-in-mundka-area-21-fire-tenders-present
नई दिल्ली (समयधारा) : राजधानी दिल्ली में आग का खौफ या यूँ कहे की आग लगने का दौर ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा l
आज फिर दिल्ली के मुंडका इलाके में एक गोदाम में आग लगने की खबर मिली है l
मौके पर दमकल की 21 गाड़ियां मौजूद है और आग बूझाने का काम जारी है l
यह हादसा मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास हुआ है। यहीं यह लकड़ी का कारखाना मौजूद है।
आग प्लाइवुड फैक्ट्री से बढ़कर पास की बल्ब फैक्ट्री तक पहुंच गई है। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी अभी तक नहीं है।
गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में एक बैग बनाने वाली ईमारत में आग लग गयी थी,
जिसमे 43 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी l अब एक और गोदाम में आग लग गयी l
पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है l
पिछले दिनों दिल्ली में कहाँ-कहाँ आग लगी जानियें l
delhi-news-fire-breaks-out-in-a-godown-in-mundka-area-21-fire-tenders-present
दिल्ली में एक बार फिर आग,6 लोगों की मौत 11 लोग घायल, कई लोगों को बचाया गया (6/08/2019)
दिल्ली के जाकिर नगर इलाके में बीती रात,
बहुमंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। फायर टेंडर अधिकारी ने बताया कि ‘इलेक्ट्रिक मीटर’ में शॉर्ट-सर्किट के कारण,
चार मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई, जिसपर सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर काबू पाया गया।
दिल्ली में एक रबर फैक्ट्री में आग लगने से 5 की मौत कई घायल (13/07/2019)
शाहदरा के झिलमिल इंडस्ट्रियल ऐरिया में एक रबर फैक्ट्री में भीषण आग लगी है।
इस हादसे में तीन लोगों के मरने और कई के घायल होने की खबर है।
पुलिस का कहना है कि चार मंजिला इमारत में लीग आग पर पिछले 4 घंटे से काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
26 फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं। कई लोगों के अब भी मौके पर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
दिल्ली में एक बार फिर आग – मौके पर दमकल की 26 गाड़ियाँ मौजूद (14/04/2019)
दिल्ली में आगों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा l
अभी-अभी खबर आई है की दिल्ली के समयपुर बादली में एक रबर फैक्टरी में आग लग गयी l मौके पर दमकल की 26 गाडियां पहुँच चुकी हैl
delhi-news-fire-breaks-out-in-a-godown-in-mundka-area-21-fire-tenders-present
(इनपुट एजेंसी से भी)