Delhi Rain ने तोड़ा 18 साल का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
शनिवार की बारिश के बाद दिल्ली में पिछले 18 साल की सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है.
delhi rain highest rainfall in 18 years imd issues orange alert
नई दिल्ली (समयधारा) Delhi Rain Updates : राजधानी दिल्ली में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल हो गया l
दिल्ली में शनिवार सुबह भारी बारिश हुई। जिससे कई जगह जल जमाव हो गया l
इससे पहले भी दिल्ली में इसी महीने 1 सितम्बर को भारी बारिश हुई थी l तब 19 साल का रिकॉर्ड टूटा था l
मौसम विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने बताया कि लगातार बारिश से दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के करीब आ गया है।
दिल्ली में तापमान का अनुमान लगाने का ऑफिशियल मार्कर सफरदगंज है।
शनिवार सुबह सफदरगंज में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री नीचे यानी 24 डिग्री सेल्सियस रहा।
सुबह 8.20 बजे यहां ह्यूमडिटी 100% रिकॉर्ड किया गया था।
शनिवार की बारिश के बाद दिल्ली में पिछले 18 साल की सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।
इससे पहले 2003 में दिल्ली में रिकॉर्ड 115cm बारिश रिकॉर्ड की गई थी। इस साल दिल्ली की बारिश पहले ही यह आंकड़ा पार कर चुकी है।
दिल्ली : भारी बारिश से जनजीवन बेहाल, 19 साल का रिकॉर्ड टूटा
IMD ने शनिवार को दिल्ली NCR के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और सामान्य से भारी बारिश का अनुमान जताया है।
रविवार के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। येलो अलर्ट के मायने हैं कि दिल्ली NCR में हल्की बारिश होगी।
delhi rain highest rainfall in 18 years imd issues orange alert
साथ ही इसका मतलब है कि हालात पर नजर बनाकर रखी गई है।
देशभर में बारिश का कहर : राजधानी दिल्ली से लेकर मायानगरी मुंबई तक पानी-पानी
देशभर में बारिश का कहर : राजधानी दिल्ली से लेकर मायानगरी मुंबई तक पानी-पानी
ग्रीन अलर्ट का मतलब है कि कोई एक्शन लेने की जररूत नहीं है। जबकि ऑरेंज अलर्ट तैयार रहने और रेड अलर्ट एक्शन लेने के लिए होता है।
दिल्ली NCR के कई इलाकों में शनिवार को भारी बारिश और 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया गया है।
यह पदक नहीं वो सपने है-जो प्रेरित करते है-सपने देखने और उन्हें सच करने के लिए