
domestic-flights-maharashtra-government-says-flight-operations-not-resume-from-25th-may
नई दिल्ली : भारत में 25 मई से घरेलू उड़ानों(domestic flights) को शुरू करने की घोषणा तो कर दी है l पर इसमें भी पेच फंसा है l
महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई और पुणे को रेड जॉन का हवाला देकर अभी तक इसकी अनुमति नहीं दी है l
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 31 मई तक लॉकडाउन लागू है। लिहाजा अभी तक सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में बदलाव नहीं किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य सरकार ने कहा है कि सूबे में सोमवार से फ्लाइट शुरू करने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
अभी तक लॉकडाउन पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि,
सरकार ने अपने मन से डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू करने का निर्णय लिया है। इसमें राज्य सरकारों से कोई सलाह नहीं ली गई है।
domestic-flights-maharashtra-government-says-flight-operations-not-resume-from-25th-may
यह भी कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र ने शनिवार को केंद्र सरकार को इसके पीछे मुंबई और पुणे जैसे शहरों के रेड जोन में होने की वजह बताई।
राज्य सरकार ने कहा कि दोनों ही अहम शहर रेड जोन में हैं और इसलिए इन शहरों में ट्रैफिक और लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी है।
ऐसे में अभी विमान सेवा शुरू नहीं की जा सकती है।
इसके उलट, इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि केंद्रीय विमानन मंत्रालय (Union Ministry of Civil Aviation) ने कहा कि
अन्य सभी राज्यों की तरह महाराष्ट्र भी फ्लाइट्स शुरू करने की अनुमति से सहमत है।
इन खबरों से मुंबई-दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के बीच भ्रम की स्थित है।
EaseMyTrip.com के मुताबिक, मुंबई-दिल्ली रूट सबसे अधिक डिमांड में पांचवे नंबर में है।
हाल ही में विमानन मंत्रालय ने 25 डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू करने का ऐलान किया है।
हवाई यात्रा शुरू करने के लिए उन्होंने कुछ नियम भी जारी किए गए हैं। जिनका पालन करना जरूरी है।
केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, असम की सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने फैसला लिया है कि सभी यात्रियों को क्वारंटीन में रहना होगा।
domestic-flights-maharashtra-government-says-flight-operations-not-resume-from-25th-may