breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending

BREAKING NEWS : महाराष्ट्र की राजनीति में आया भूचाल, गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगायें गंभीर आरोप

परमबीर सिंह ने लगायें गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगायें गंभीर आरोप, CM उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी

former mumbai police commissioner parambir singh accuses maharashtra homeminister of corruption

मुंबई (समयधारा) : एक तरफ महाराष्ट्र कोरोना की दूसरी लहर से परेशान है l

तो दूसरी तरफ महाराष्ट की राजनीति में एक बड़ा भूचाल आ गया है l

परमबीर सिंह ने CM उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिख गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगायें है l 

उन्होंने चिट्ठी लिख कर CM से कहा सुनील बजे से मिले थे अनिल देशमुख l बजे को पैसा वसूली की बात कही l 

उनके इस आरोप से महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा भूचाल आ गयाl 

अनिल देशमुख ने तुरंत इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझ पर जो आरोप लगायें गए है वो सब बेबुनियाद है l उन्होंने एक के बाद एक चार ट्वीट कर अपनी बात रखी l

मुकेश अंबानी बम धमकी की जांच की आंच परमबीर सिंह तक पहुंचने की आशंका को देखते हुए, वो खुद को बचाने के लिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं l

पूर्व मुम्बई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने गृह मंत्री अनिल देशमुख के बयान पर नाराजगी प्रकट करते हुए l

गृह मंत्री पर सचिन वाजे को सीधे बुलाकर बार और होटल मालिकों से हफ्ता वसूलने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है l

परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्ध्व ठाकरे को पत्र लिख कर गृहमंत्री पर उनके काम मे दखल देने और जूनियर अफसरों को सीधे अपने पास बुलाकर आदेश देते थे l

former mumbai police commissioner parambir singh accuses maharashtra homeminister of corruption

विपक्ष ने परमबीर के आरोपों को हाथोहाथ लेते हुए गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की बात कही l 

पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने ट्वीट कर कहा  कि यह एक गंभीर आरोप है l गृहमंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए l 

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button