BREAKING NEWS : महाराष्ट्र की राजनीति में आया भूचाल, गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगायें गंभीर आरोप
परमबीर सिंह ने लगायें गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगायें गंभीर आरोप, CM उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी
former mumbai police commissioner parambir singh accuses maharashtra homeminister of corruption
मुंबई (समयधारा) : एक तरफ महाराष्ट्र कोरोना की दूसरी लहर से परेशान है l
तो दूसरी तरफ महाराष्ट की राजनीति में एक बड़ा भूचाल आ गया है l
परमबीर सिंह ने CM उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिख गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगायें है l
उन्होंने चिट्ठी लिख कर CM से कहा सुनील बजे से मिले थे अनिल देशमुख l बजे को पैसा वसूली की बात कही l
उनके इस आरोप से महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा भूचाल आ गयाl
अनिल देशमुख ने तुरंत इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझ पर जो आरोप लगायें गए है वो सब बेबुनियाद है l उन्होंने एक के बाद एक चार ट्वीट कर अपनी बात रखी l
मुकेश अंबानी बम धमकी की जांच की आंच परमबीर सिंह तक पहुंचने की आशंका को देखते हुए, वो खुद को बचाने के लिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं l
पूर्व मुम्बई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने गृह मंत्री अनिल देशमुख के बयान पर नाराजगी प्रकट करते हुए l
गृह मंत्री पर सचिन वाजे को सीधे बुलाकर बार और होटल मालिकों से हफ्ता वसूलने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है l
परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्ध्व ठाकरे को पत्र लिख कर गृहमंत्री पर उनके काम मे दखल देने और जूनियर अफसरों को सीधे अपने पास बुलाकर आदेश देते थे l
रत्नागिरी जिल्ह्याच्या खेड एमआयडीसीमध्ये एका केमिकल कंपनीत स्फोट होण्याची घटना अत्यंत दुःखदायक आहे. या घटनेत प्राणहानी टाळण्याचे प्रशासनाचे सर्व प्रयत्न सुरू आहेत. यामध्ये दुर्दैवाने मृत पावलेल्या कामगारांना भावपूर्ण श्रद्धांजली! आम्ही त्यांच्या कुटुंबियांच्या दुःखात सहभागी आहोत.
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) March 20, 2021
मुकेश अंबानी प्रकरणी तसेच मनसुख हिरेन हत्याप्रकरणी सचिन वाजे यांचा सहभाग स्पष्ट होत असताना व त्याचे धागेदोरे तत्कालीन पोलिस आयुक्त श्री परमबिर सिंग यांच्यापर्यंत पोहोचणार असल्याची शक्यता तपासातून होत असताना
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) March 20, 2021
former mumbai police commissioner parambir singh accuses maharashtra homeminister of corruption
The former Commissioner of Police, Parambir Singh has made false allegations in order to save himself as the involvement of Sachin Waze in Mukesh Ambani & Mansukh Hiren’s case is becoming clearer from the investigation carried out so far & threads are leading to Mr. Singh as well
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) March 20, 2021
विपक्ष ने परमबीर के आरोपों को हाथोहाथ लेते हुए गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की बात कही l
पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने ट्वीट कर कहा कि यह एक गंभीर आरोप है l गृहमंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए l
Interacting with media on serious allegations against Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh ji. (Deferred Live) https://t.co/uv98bIexF7
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) March 20, 2021