गुजरात के इन शहरों में कोरोना कहर,आज से 10अप्रैल तक स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेज बंद
गुजरात सरकार ने गुरुवार को एलान किया कि राज्य के आठ बड़े शहरों में स्कूल 19 मार्च से अपने परिसरों में अध्ययन बंद कर दें...
Gujarat-8cities-school-offline-classes-suspended-from-today-to-April-10
नई दिल्ली: कोरोना महामारी की देश में दूसरी लहर चरम पर है। कई राज्य और शहर में मामले तेजी से बढ़ रहे है।
इन्हींं में से एक गुजरात भी है,जहां कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुजरात सरकार ने गुरुवार को एलान किया कि राज्य के आठ बड़े शहरों में स्कूल 19 मार्च से अपने परिसरों में अध्ययन बंद कर दें।
इन शहरों के स्कूलों में आज से लेकर 10 अप्रैल तक ऑफलाइन क्लासेज नहीं लगेंगी।
चलिए अब बताते है कि गुजरात के किन शहरों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।
यह शहर है-अहमदाबाद, राजकोट, वड़ोदरा, सूरत, भावननगर, गांधीनगर, जामनगर और जूनागढ़।
राज्य सरकार की एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा और मुख्य सचिव अनिल मुकिम के साथ हाई लेवल बैठक में यह निर्णय लियाहै।
बकौल चूड़ास्मा गुजरात(Gujarat) के इन शहरों के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में विद्यालय उन विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं जारी रखेंगे, जिन्होंने इस विकल्प को चुना है।
उन्होंने कहा कि कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में 19 मार्च से 10 अप्रैल तक ऑफलाइन परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया है।
Gujarat-8cities-school-offline-classes-suspended-from-today-to-April-10
(इनपुट एजेंसी से भी)