Trending

मौसम विभाग की भविष्यवाणी हुई फेल..? पर क्या आने वाले दो दिनों का IMD का यह अलर्ट दिल्ली के लिए खडा न कर दे संकट

भारतीय मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए फिर से मुसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है और इस बार कही यह दिल्ली के लिए संकट न पैदा कर दे l 

IMD-Forecast-Delhi-Weather-Alert-Heavy-Rain-Is-Expected-for-the-next-48-Hours 

नयी दिल्ली (समयधारा) : दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत तो मिल गयी l पर मानसून की पहली बारिश ने दिल्ली के हालात ख़राब कर दिए l 

मौसम विभाग ने दिल्ली में शनिवार और रविवार को मानसून का येलो अलर्ट जारी किया था l यानी भारी बारिश पर इन दो दिनों में इतनी बारिश नहीं हुई l 

पर भारतीय मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए फिर से मुसलाधार  बारिश का अलर्ट जारी किया है और इस बार कही यह दिल्ली के लिए संकट न पैदा कर दे l 

दिल्ली-जल का नहीं निकला कोई हल, पल-पल बदलती तस्वीरें, जानें दिल्लीवासियों का डर

दिल्ली-जल का नहीं निकला कोई हल, पल-पल बदलती तस्वीरें, जानें दिल्लीवासियों का डर

रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कुछ दिन पहले दिल्ली में 228.1 मिमी बारिश हुई थी, जिससे शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था

और कई लोगों की जान भी चली गई थी। इस बीच नगर निगम ने भी जलभराव से निपटने की तैयारियों में जुट गया है।

IMD-Forecast-Delhi-Weather-Alert-Heavy-Rain-Is-Expected-for-the-next-48-Hours 

वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली में ‘ओरेंज अलर्ट’ जारी करते हुए दो जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में रविवार को नौ मिमी बारिश हुई, जबकि शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता का स्तर 60 प्रतिशत दर्ज किया गया।

Team India पर BCCI ने की 12500000000 (125 करोड़) पैसों की बारिश… ICC से मिले 20.40 करोड़…

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राजधानी में सोमवार और मंगलवार को बादल छाए रहने और भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

साथ ही विभाग ने यह भी कहा कि दिल्ली और इससे सटे राज्यों के कुछ स्थानों पर भी भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में रविवार रात तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे भी पड़ सकती है।

IMD-Forecast-Delhi-Weather-Alert-Heavy-Rain-Is-Expected-for-the-next-48-Hours 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि दिल्ली में रविवार शाम छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 118 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।

30 जून से 6 जुलाई साप्ताहिक राशिफल – जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह 

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’,

201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

दिल्ली में मंगलवार तक भारी बारिश के पूर्वानुमान के बीच नगर निकायों ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं,

जिसके तहत कर्मचारियों और उपकरणों की तैनाती बढ़ाने समेत क्षेत्रीय इकाइयों को सतर्क रखने के कदम उठाए गए हैं।

IMD-Forecast-Delhi-Weather-Alert-Heavy-Rain-Is-Expected-for-the-next-48-Hours 

राष्ट्रीय राजधानी में मॉनसून आगमन के पहले दिन शुक्रवार की सुबह 228.1 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 1936 के बाद जून माह में अब तक की सर्वाधिक वर्षा है।

बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया और कई लोगों की जान चली गई।

बड़ी खबर – कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी T20 इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में ‘ओरेंज अलर्ट’ जारी करते हुए दो जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button